कुमार विश्वास के बाद मनोज मुंतशिर, महाकुंभ को लेकर मुसलमानों से पूछे पांच सवाल, बोले-थूकने के वीडियो...
Manoj Muntashir on Muslims: कुमार विश्वास के बाद राष्ट्रवादी गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर अपने बयान से नई बहस छेड़ दी है. मनोज मुंतशिर ने मुस्लिमों से पांच सवाल पूछते हुए कहा है कि अगर मुस्लिमों के पास उनके इन सवालों का जवाब है तो वो खुद महाकुंभ में मुसलमानों की सम्मान सहित एंट्री की वकालत सरकार से करेंगे.
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर राष्ट्रवादी गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो जारी कर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "हम एक सेकुलर डेमोक्रेटिक देश में रहते हैं. हमारा संविधान हर धर्म, मत और मजहब को बराबर मानता है ऐसे में मुसलमानों को कुंभ में आने से रोकना गलत है. लोकतंत्र के खिलाफ है संविधान के खिलाफ है...राइट विंग की दादागिरी है."
मनोज मुंतशिर ने अपनी बात में आगे जोड़ते हुए कहा कि वो भी इस बात से सहमत हो जाएंगे, लेकिन इससे पहले उनके पांच सवालों का जवाब मिल जाए. अगर मुस्लिमों के पास उनके पांच सवालों के जवाब हैं तो वो खुद सरकार को चिट्ठी लिखंगे और अपील करेंगे कि सभी मुसलमानों को कुंभ में आदर-सम्मान के साथ आने दिया जाए.
मनोज मुंतशिर के ये पांच सवाल इस प्रकार हैं.
1. क्या इस्लाम मूर्ति पूजा में विश्वास करता है ?
2. समुद्र मंथन में निकला अमृत प्रयागराज में छलक गया था, क्या मुसलमान इस थ्योरी को मानते हैं?
3. क्या गंगा, यमुना सरस्वती के त्रिवेणी संगम का इस्लामिक लिटरेचर में कोई महत्व है?
4. क्या मसुलमान मानते हैं कि क्या नागा साधुओं के दर्शन से जन्मों के पाप कट जाते हैं.
5. मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या का क्या कोई जिक्र इस्लाम में है?
मनोज मुंतशिर ने कहा कि इन पांचों सवालों का जवाब मुस्लिमों के पास नहीं है तो फिर उनके लिए कुंभ एक पिकनिक स्पॉट से ज्यादा कुछ नहीं है. वो भले ही इसे पिकनिक मान रहे हों लेकिन हमारे लिए तो यह 12 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा है. बड़े बूढ़े अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में इस महाकुंभ में आने का इंतजार कर रहे हैं.
मनोज मुंतशिर ने कहा कि मुसलमानों के कुंभ में प्रवेश से सनातनी पवित्रता दूषित हो जाएगी. मनोज मुंतशिर ने हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने देखा है कि खाने की चीजों में क्या-क्या गंदगी मिलाई जा रही है, और कौन मिला रहा है.
मनोज मुंतशिर ने वीडियो में ये बयान जारी कर एक तरफ जहां मुस्लिम समाज की तरफ से कुंभ में एंट्री को लेकर करारा जवाब दिया है तो वहीं ये भी साफ कर दिया है कि महाकुंभ सनातनियों के लिए कितना बड़ा धार्मिक और बहुप्रतिक्षित आयोजन है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : Manoj Muntashir: अमेठी में जन्मे और इलाहाबाद से पढ़े मनोज मुंतशिर, कभी 500 रुपये सैलरी आज करोड़ों की कमाई
ये भी पढ़ें : हाथों में त्रिशूल-भाले, शरीर पर भस्म लपेटे... महाकुंभ में निकला नागा साधुओं और महामंडलेश्वरों का काफिला