मनोज मुंतशिर का जन्म 27 फरवरी 1976 को यूपी के अमेठी गौरीगंज में एक किसान परिवार में हुआ है. मनोज मुंतशिर का असली नाम मनोज शुक्ला है. एचएएल स्कूल कोरवा में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद मनोज प्रयागराज (इलाहाबाद) चले गए.
यहां मनोज मुंतशिर ने 1999 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद काम की तलाश में वह मुंबई चले गए. शुरुआत में मनोज ने कौन बनेगा करोड़पति के लिए एपिसोड लिखे.
मुंबई जाने से पहले मनोज प्रयागराज में ऑल इंडिया रेडियो में काम कर चुके थे. तब उन्हें शुरुआत में 500 रुपये मिलते थे. इसके बाद वह मुंबई चले गए.
मनोज मुंतशिर मुंबई पहुंचने पर सबसे पहले अनूप जलोटा से मुलाकात की. उन्होंने अनूप जलोटा को एक गजल सुनाई. इससे खुश होकर अनूप जलोटा ने उन्हें तीन हजार रुपये भी दिए.
मनोज मुंतशिर ने अब तक तेरी गलियां, तेरे संग यारा, कौन मुझे, दिल मेरी ना सुने, फिर भी तुमको चाहूंगा, तेरी मिट्टी जैसे कई सुपरहित गानें लिखे.
मनोज मुंतशिर ने फिल्म 'बाहुबली' के हिंदी में डायलॉग लिखे. इस फिल्म के डायलॉग की वजह से ही मनोज काफी फेमस हो गए. इसके बाद तेरी मिट्टी गाना से खूब प्रसिद्धी मिली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज मुंतशिर की संपत्ति 62 मिलियन डॉलर है. मनोज के पास 160 करोड़ रुपये संपत्ति के मालिक हैं. मनोज मुंतशिर लग्जरी और महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं.
मनोज मुंतशिर के पास 88 लाख रुपये की ऑडी क्यू 7 है, जो 6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.
मनोज एक साक्षात्कार में बता चुके हैं कि रेडियो में काम करने के दौरान उन्हें 500 रुपये मिलते थे. वह घर से 700 रुपये लेकर मुंबई गए थे. आज करोड़ों के मालिक हैं.
बता दें कि अब प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो जारी कर बड़ा बयान दिया है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें.