Prayagraj News: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य सरकार का खास फोकस हाईवे से लेकर शहर की सड़कों को बेहतर और आकर्षक बनाने पर है, ताकि देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को कुंभ का अनुभव सुखद और स्मरणीय हो. इसी दिशा में एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी प्रयागराज की प्रमुख सड़कों का सौंदर्यीकरण करने में लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को सड़कें सिर्फ चौड़ी और सुविधाजनक ही न मिलें, बल्कि हर पहलू से आकर्षक भी दिखें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रियों के लिए सड़कों पर खास इंतजाम
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की सड़कों पर नए मल्टीलिंग्वल साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि अलग-अलग भाषाओं के लोग आसानी से रास्ता समझ सकें. इसके अलावा, सड़कों के किनारे हरियाली और आकर्षक पेंटिंग्स भी होंगी. साथ ही, टोल प्लाजा के पास तमाम आधुनिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. 


एनएचएआई चेयरमैन ने की समीक्षा बैठक
एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान के साथ समीक्षा बैठक में इन योजनाओं की रूपरेखा पर चर्चा की. बैठक में उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सड़कों को न सिर्फ मजबूत और चौड़ा बनाना है बल्कि उन्हें खूबसूरत भी बनाना है. इस दौरान प्रयागराज की सड़कों पर सेफ्टी ऑडिट और साइनेज लगाने पर भी जोर दिया गया, ताकि कुंभ के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहे. साथ ही सड़कों पर ऐसी पेंटिंग्स और लाइट्स लगाई जाएंगी, जो रात में मार्गदर्शन कर सकें और श्रद्धालुओं को एक नया अनुभव प्रदान करें.


सड़कों पर रहेंगी ये सुविधायें
चेयरमैन ने अधिकारियों से सड़कों पर कैट्स आई लगाने, डिवाइडर पर पेंटिंग और एंट्री गेट पर फूलों से सजावट करने का निर्देश दिया. इसके अलावा, फॉग के समय सुरक्षा के मद्देनज़र सड़क किनारे लाइटिंग की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए. एनएचएआई की टीम को अपने कंट्रोल रूम का नंबर हाईलाइट करने और एनएचएआई के राजमार्ग यात्रा ऐप के बारे में जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि लोग ऐप के माध्यम से अपनी यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बना सकें.


टोल प्लाजा पर खास तैयारियां 
टोल प्लाजा पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. टोल प्लाजा को कुंभ के दौरान सुंदर और व्यवस्थित दिखाने के प्रयास किए जा रहे हैं. चेयरमैन ने टोल प्लाजा के स्टाफ के लिए बिहेवियरल ट्रेनिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि वे श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार कर सकें. इसके अलावा, टोल प्लाजा पर तीन शिफ्ट में कर्मचारी तैनात होंगे और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और इंसिडेंट व्हीकल की पर्याप्त व्यवस्था रखने का भी आदेश दिया गया है.


इस समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, एडीजी भानु भाष्कर, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, डीएम रविंद्र कुमार मांदड़, एसएसपी कुंभ राजेश कुमार द्विवेदी समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे, जो महाकुंभ 2025 को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!