मनाली-मसूरी का अहसास.. आसमान से महाकुंभ की डोम सिटी का भव्य नजारा, सस्ते में कहां कैसे करें बुकिंग
Mahakumbh 2025: 12 वर्ष में लगने वाला महाकुंभ इस वर्ष प्रयागराज में लग रहा है,जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. स्नान से लेकर लोगों के आने जाने और रुकने की खास व्यवस्था की जा रही है. राज्य के पर्यटन विभाग के साथ मिलकर निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस प्रयागराज में डोम सिटी तैयार कर रही है. अरैल के सेक्टर 24 में बनाया जा रहा डोम सिटी श्रद्धालुओं को हिल स्टेशन सा अनुभव देगा.
Mahakumbh Dome City
महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने और विदेशों से लोग आ रहे हैं. ऐसे में सरकार द्वारा कुंभ क्षेत्र में रुकने के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्था की जा रही है. इसमें नॉर्मल टेंट से लेकर डोम सिटी शामिल है. आइए जानते हैं डोम सिटी का किराया और मिलने वाली खास सुविधाओं के बारे में.
डोम सिटी मेला क्षेत्र का बड़ा आकर्षण
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए बन रही डोम सिटी मेला क्षेत्र का बड़ा आकर्षण है. इसे अरैल के सेक्टर 24 में पर्यटन विभाग के सहयोग से निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस तैयार कर रही है. यहां रुकने वाले पर्यटकों या श्रद्धालुओं को ये डोम सिटी महाकुंभ में हिल स्टेशन जैसा एहसास नजारा मिलेगा.
प्रयागराज महाकुंभ
अगर आप भी प्रयागराज महाकुंभ जाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. आप डोम सिटी में कॉटेज या डोम बुक कराना चाहते ये जानकारी आपके काम आएगी.
बुकिंग को लेकर कई तरह की शर्तें
बुकिंग को लेकर कई तरह की शर्तें हैं. अगर आप इस सिटी को बनाने वाली कंपनी की साइट से डोम या कॉटेज बुक कराएंगे तो आपको ज्यादा पैसे देने होंगे. वहीं, जिन ट्रेवल साइट्स से कंपनी ने करार किया है अगर वहां पर जाकर डोम या कॉटेज बुक करेंगे तो आपको कम कीमत चुकानी पड़ेगी.
कब कर सकते हैं एक दिन की बुकिंग
बता दें कि स्नान तिथियों पर आपको तीन रात के लिए बुकिंग करानी होगी. जबकि किसी आम दिन में आपके एक रात के लिए भी इन कॉटेज या डोम में रुक सकते हैं.
स्नान के दिनों में तीन रात की बुकिंग अनिवार्य
स्नान की तारीखों के लिए श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से तीन रातों की बुकिंग करानी होगी. 13 और 14 के स्नान के लिए ये बुंकिंग चार रात की होगी. 12 की रात से 14 की रात तक की होगी. इसी तरह 29 जनवरी के स्नान के लिए 28 से 30 जनवरी की जरूर बुकिंग है.
तीन रात की बुकिंग
ऐसे ही 3, 12 और 26 फरवरी के स्नान पर भी तीन रात की बुकिंग ही हो सकती है. ईवोलाइफ ने मेक माई ट्रिप जैसी ट्रैवल वेबसाइट्स से भी टाइअप किया है. मेक माइ ट्रिप की साइट पर भी स्नान के दिनों की तीन रात से कम की बुकिंग नहीं हो रही है.
बुकिंग के रेट में भी बड़ा अंतर
ईवोलाइफ की साइट पर 3 रात के लिए दो लोगों के लिए एक डोम बुक करने पर आपको जीएसटी समेत कुल 3,57,540 रुपये देने होंगे.
सुइट कॉटेज भी है ऑप्शन
अगर आप डोम की जगह इसी तरह के तीन रात के लिए एक कॉटेज बुक करते हैं तो आपको 1,20,714 रुपये चुकाने होंगे. सुइट कॉटेज बुक करने पर यह रकम 1,98,594 हो जाएगी.
इस साइट पर सबसे कम किराया
आप मेक माई ट्रिप की साइट पर भी आप तीन रात की बुकिंग करा सकते हैं. यहां पर आपको इन सभी का किराया ईवोलाइफ के मुकाबले काफी कम मिलेगा. ईवोलाइफ पर जो डोम तीनरात के लिए 3,57,540 रुपये में बुक हो रहा है वही डोम मेक माई ट्रिप 2,60,884 रुपये में मिल रहा है.
डोम सिटी की सुविधाएं
महाकुंभ पर्व पर ठहरने के लिए तैयार किए गए डोम सिटी में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी जाएगी. डोम सिटी कॉटेज में आधुनिकता, भव्यता और अध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा. आप कॉटेज के अंदर खड़े होकर पूरे संगम क्षेत्र का आनंद उठा सकते हैं. आपको प्रयागराज में रहकर हिल स्टेशन में होने का अहसास होगा.