महाकुंभ ही नहीं, परिवार संग घूमें राम मंदिर और काशी विश्वनाथ, प्रयागराज-वाराणसी-अयोध्या का ये शानदार टूर पैकेज लाया रेलवे

संगमनगरी प्रयागराज में होने वाले ऐहितासिक महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी 2025 से हो रहा है. महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालु-धार्मिक पर्यटकों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आवागमन के लिए ट्रेन से लेकर बसों तक खास इंतजाम किए गए हैं.

1/9

महाकुंभ 2025 टूर पैकेज

महाकुंभ 2025 में शामिल होने जा रहे लोगों के लिए आईआरसीसीटी का खास टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको केवल प्रयागराज महाकुंभ में घूमने का मौका ही नहीं मिलेगा बल्कि अयोध्या काशी जैसी अन्य धार्मिक स्थलों की सैर कर पाएंगे.

2/9

मिलेगी सारी डिटेल

अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह टूर पैकेज आपके काम आ सकता है. IRCTC की ओर से आए इस पैकेज में यात्रा से जुड़ी सारी डिटेल दी गई है. चलिए आइए जानते हैं इस टूर पैकेज में क्या-क्या स्पेशल होने वाला है.

3/9

कहां-कहां घूम पाएंगे

टूर में कितने दिन की यात्रा होगी, कहां-कहां ठहरना होगा. यात्रा के दौरान आप कहां-कहां घूमने जाएंगे. किस होटल में ठहरेंगे. यह सब कुछ इस टूर पैकेज में बताया गया है. आइए जानते हैं.

4/9

महाकुंभ टूर पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी के इस महाकुंभ टूर पैकेज का नाम MANDAPAM-AYODHYA-PRAYAGRAJ-KASI-GAYA-BODH GAYA-MANDAPAM (KUMBH MELA SPL) है.

5/9

महाकुंभ टूर पैकेज कितने दिन का

IRCTC का यह टूर पैकेज 9 दिन और 8 रातों का है. जिसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से मंडपम से होगी. अगर आप इस टूर पैकेज को बुक करने का सोच रहे हैं तो हर सोमवार को इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं.

 

6/9

कहां-कहां घूम पाएंगे

संगमनगरी प्रयागराज में आपको महाकुंभ घूमने का मौका तो मिलेगा ही मिलेगा. इसके साथ-साथ अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ वाराणसी और बोधगया घूमने का भी मौका मिलेगा.

7/9

कैसे करें बुकिंग

अगर आप महाकुंभ मेला टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो इसकी प्रोसेस बेहद आसान है. भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी आसानी से टिकट बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को भी पढ़ सकते हैं.

 

8/9

कितना किराया?

अगर आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज की फीस 43850 रुपये है. दो लोगों के साथ यात्रा करने में 37500, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 36100 रुपये है. बच्चों के लिए पैकेज फीस 33850 रुपये है.

 

9/9

पैकेज में क्या सुविधाएं

कंफर्ट पैकेज बुक करने पर थर्ड एसी ट्रेन कोच में यात्रा और स्टैंडर्ड पैकेज बुकिंग के लिए SL में वापसी के समय यात्रा का ऑप्शन मिलेगा.  एक रात अयोध्या, 1 रात प्रयागराज, 1 गया, 1 रात वाराणसी में रुकना. घूमने के लिए वाहन और दर्शनीय स्थल पर घूमने का मौका.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link