महाकुंभ में सस्ती टेंट बुकिंग कैसे होगी, एक टेंट में अधिकतम कितने लोग, शिविर में क्या लाने की छूट-क्या नहीं

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में ठहरने का सबसे आसान तरीका क्या है? क्या आपने टेंट सिटी में रूम बुक किया है? अगर नहीं, तो देर न करें. यह टेंट सिटी न केवल आरामदायक है, बल्कि आपको यहां आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी.

प्रीति चौहान Jan 09, 2025, 15:53 PM IST
1/13

महाकुंभ 2025

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से लगने वाले कुंभ मेले में जाने की तैयारी आप भी कर रहे होंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है. अलग-अलग अखाड़ों से जुड़े संत भी शाही स्नान या राजसी स्नान या प्रमुख स्नान के अवसर पर डुबकी लगाने संगम पर आएंगे. 

2/13

महाकुंभ 2025

क्या आप जानते हैं कि अगर आप होटल में नहीं ठहर सकते तो कहां पर अपने लिए रहने की व्यवस्था कर सकते हैं. अगर आपको ये नहीं पता है तो हम आपको बताएंगे उस जगह के बारे में जहां पर आप ठहर सकते हैं. आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि कुंभ में क्या आपको ले जाना है और क्या नहीं. ये भी जानेंगे की कुंभ के टेंट में कितने लोग ठहर सकते हैं.

3/13

ग्रुप बनाकर भी कर सकते हैं महाकुंभ स्नान

आप भी महाकुंभ जाकर पुण्य कमाने का विचार कर रहे हैं, तो आपको इस मेले में शामिल होना चाहिए. आप इसके लिए अपने पड़ोसी, रिश्तेदार के  साथ मिलकर 20 लोगों का ग्रुप बना सकते हैं. 20 हजार वाला  टेंट सिटी बुक कराएं और 2 हजार रुपये में आराम से कुंभ में रहें. IRCTC ने एक शानदार टेंट सिटी बनाई है. इसकी बुकिंग कैसे करेंगे ये भी आपको बताएंगे.

4/13

कहां टेंट सिटी

IRCTC ने महाकुंभ ग्राम के नाम से संगम नगरी प्रयागराज में एक टेंट सिटी बसाई है.  यह टेंट सिटी सेक्टर 25, अरैल रोड, नैनी, प्रयागराज में स्थित है.  यहां आपको आरामदायक और सुविधाजनक रूम मिलेंगे.

5/13

क्या है टेंट सिटी में रूम की कीमत

टेंट सिटी में दो तरह के रूम उपलब्ध हैं. पहला है सुपर डिलक्स और दूसरा है विला.  सुपर डिलक्स रूम का किराया 2 लोगों के लिए ₹16,200 + 18% GST है, जिसमें नाश्ता, लंच और डिनर शामिल है. अगर आप विला बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए ₹18,000 + 18% GST चुकाने होंगे, जिसमें भी नाश्ता, लंच और डिनर शामिल है.

6/13

अतिरिक्त शुल्क

अगर आपको अलग  बेड की आवश्यकता होती है, तो सुपर डिलक्स में ₹5,000 और विला में ₹7,000 का शुल्क लगेगा.  प्रमुख स्नान के दिन बुकिंग कम से कम 3 दिन के लिए करनी होती है, ताकि आपको पूरी सुविधा मिले. इस दौरान, रूम में दो बड़े और 6 साल से कम उम्र के बच्चे रह सकते हैं, या 11 साल से कम उम्र के दो बच्चे भी रह सकते हैं.

7/13

टेंट सिटी में मिलने वाली सुविधाएं और शर्तें

टेंट सिटी में आप 6 साल तक के बच्चे को मुफ्त में अपने रूम में रख सकते हैं.  अगर आपको अतिरिक्त बेड की जरूरत हो, तो उसके लिए आपको अलग से पेमेंट करना होगा. इसकी बुकिंग भी तीन दिन की होनी चाहिए. अगर आप एक ग्रुप के साथ महाकुंभ में जा रहे हैं, तो आपको ग्रुप बुकिंग पर डिस्काउंट भी मिल सकता है.

8/13

बुकिंग कैसे करें?

टेंट सिटी में रूम बुक करने के लिए, आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या Customer Support Number 1800110139 पर कॉल कर सकते हैं. अगर आप ग्रुप बुकिंग करना चाहते हैं, तो आप mahakumbh@irctc.com पर मेल भी कर सकते हैं.

9/13

महाकुंभ में क्या न करें?

स्नान के समय साबुन, डिटर्जेंट जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें. कपड़े न धोएं. इसके अलावा पूजा सामग्री को नदी में नहीं डालें. कहीं पर भी प्लास्टिक की थैलियों का यूज नहीं करें.खुले में शौच या पेशाब न करें. कोई संक्रामक रोग है तो आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाएं.

10/13

क्या लेकर जा सकते हैं

महाकुंभ में पानी की बोतल, भोजन,पूजा सामग्री, फोटोग्राफी उपकरण,चिकित्सा उपकरण (अगर कोई विशेष चिकित्सा उपकरण की आवश्यकता है, तो उसे ले जा सकते हैं).अगर कुंभ मेले में जा रहे हैं तो अपने साथ जरूरी सामान ही साथ ले जाएं. पानी की बोतल, हल्का खाना और जरूरी कागजात सबसे जरूरी चीजें हैं. मेले में कोई कीमती सामान, जरुरत से ज्यादा खाना और ज्यादा कपड़े न लेकर जाएं.

11/13

इन चीजों को नहीं ले जा पाएंगे

आप महाकुंभ में  हथियार, नशीले पदार्थ,ज्वलनशील पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ,प्लास्टिक की थैलियां ले जाना मना है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कुंभ मेले में सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है, और अनुमति नहीं वाली वस्तुओं को ले जाने पर आपको रोका जा सकता है.

12/13

कब से शुरू होगा प्रमुख स्नान

महाकुंभ के दौरान प्रमुख स्नान 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होंगे.  इन प्रमुख स्नान के दिन कई लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए आएंगे.  इन दिनों संगम पर विशेष रौनक देखने को मिलेगी.

13/13

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link