बस-कार से जा रहे महाकुंभ, घर बैठें एडवांस बुक करें पार्किंग, नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. हालांकि, साधु-संतों के अलावा बड़ी संख्‍या में कल्‍पवासी और श्रद्धालु भी संगमनगरी पहुंचने लगे हैं. अगर आपभी महाकुंभ में जाना चाह रहे हैं तो फ्री में प्री पार्किंग बुकिंग कर सकते हैं.

अमितेश पांडेय Jan 10, 2025, 17:05 PM IST
1/11

कितने श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस दौरान महाकुंभ में करीब 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है. इसी हिसाब से सारी व्‍यवस्‍थाएं भी की जा रही हैं. 

2/11

कितनी गाड़‍ियां पहुंचेंगी महाकुंभ

40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं में माना जा रहा है कि 25 लाख गाड़‍ियों प्रयागराज संगम नगरी पहुंचेंगी. वहीं, प्रयागराज में प्रशासन की ओर से 5 लाख वाहनों की पार्किंग की व्‍यवस्‍था की गई है. 

3/11

पार्किंग की चिंता नहीं

ऐसे में अगर आपभी आ रहे हैं और आपको वाहन की पार्किंग की चिंता सता रही है तो घबराइये मत इस बार महाकुंभ में फास्‍टैग तकनीक की मदद से गाड़‍ियों की एंट्री और एग्जिट प्रक्रिया अपनाई जाएगी. 

4/11

प्री बुकिंग पार्किंग की सुविधा

नई व्‍यवस्‍था के तहत श्रद्धालुओं को बिना किसी लंबी लाइन के पार्किंग में प्रवेश मिल जाएगा. साथ ही वापससी में एग्जिट भी आसानी से मिल सकेगी. 

5/11

भटकना नहीं पड़ेगा

साथ ही आप अपनी पार्किंग की प्री बुकिंग भी कर सकते हैं. पार्क प्‍लस ऐप (Park Plus App) से प्री बुकिंग कर सकते हैं. इसके बाद आपको महाकुंभ में पहुंचने के बाद भटकना नहीं पड़ेगा. निर्धारित स्‍थान आपकी गाड़ी के लिए मिल जाएगा. 

6/11

कहां बनाए गए पार्किंग स्‍थल

प्रयागराज महाकुंभ में प्रमुख पार्किंग स्‍थल इस तरह है. नवप्रयागम (पूर्व और पश्चिम), कृषि संस्‍थान, टेंट सिटी और सरस्‍वती हाईटेक सिटी ईस्‍ट 1 शामिल हैं. खास बात यह है कि इन पार्किंग स्‍थलों को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बनाया गया है. 

7/11

डिजिटल भुगतान की व्‍यवस्‍था

इन पार्किंग स्‍थलों पर डिजिटल भुगतान की भी व्‍यवस्‍था होगी. ऐसे में अगर कैश नहीं होगा तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

8/11

कड़ी निगरानी की जाएगी

जिला प्रशासन की ओर से सभी जगहों पर पार्किंग स्‍थलों की व्‍यवस्‍था होगा. निगरानी के लिए टीम की भी तैनाती रहेगी. साफ-सफाई की भी व्‍यवस्‍था की गई है. 

9/11

इलेक्ट्रिक चार्जिंग की भी व्‍यवस्‍था

इसके अलावा अगर कोई इलेक्ट्रिक वाहन से प्रयागराज महाकुंभ आता है तो चार्जिंग की भी व्‍यवस्‍था होगी. साथ ही इंडियन आयल पेट्रोल पंपों से साझेदारी की गई है. 

10/11

सस्‍ता पेट्रोल मिलेगा

ताकि महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को सस्‍ता पेट्रोल भी मिल सकेगा. साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. खाने-पीने की भी व्‍यवस्‍था रहेगी. 

11/11

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link