PM Modi in Prayagraj: प्रयागराज को पिटारे से क्या-क्या देंगे पीएम मोदी, भारद्वाज आश्रम-श्रृंगवेरपुर धाम से लेकर अक्षयवट- हनुमान मंदिर कॉरिडोर तक 7 हजार करोड़ का तोहफा

PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे. इस दौरान वह महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और करीब 7000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे.

राहुल मिश्रा Dec 12, 2024, 21:38 PM IST
1/11

प्रयागराज को पिटारे से क्या-क्या देंगे पीएम मोदी, भारद्वाज आश्रम-श्रृंगवेरपुर धाम से लेकर अक्षयवट- हनुमान मंदिर कॉरिडोर तक 7 हजार करोड़ का तोहफा

2/11

पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे. इस दौरान वह महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और करीब 7000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे. 

3/11

अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर

इसके साथ ही पीएम कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे. इन परियोजनाओं से न केवल महाकुम्भ 2025 का आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में मदद मिलेगी. बल्कि प्रयागराज को भी एक नई पहचान मिलेगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री संगम नोज पर पूजा अर्चना भी करेंगे. जबकि अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन भी करेंगे. 

4/11

संगम पर करेंगे पूजा

पीएम मोदी प्रयागराज दौरे पर दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे. प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे. 

5/11

विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन

इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 1:30 बजे वे महाकुम्भ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे. इसके बाद पीएम दोपहर करीब 2 बजे महाकुम्भ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी.

6/11

पेयजल और बिजली से संबंधित परियोजनाएं

स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

7/11

निर्मल और स्वच्छ जल

इससे नदी में बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा. वे पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

8/11

प्रमुख कॉरिडोर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख कॉरिडोर का भी उद्घाटन करेंगे. इनमें भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर आदि शामिल हैं. 

9/11

श्रद्धालुओं की पहुंच होगी आसान

इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे. यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा.

10/11

विकास की नई गाथा

प्रधानमंत्री मोदी का प्रयागराज दौरा विकास की एक नई गाथा लिखेगा. महाकुम्भ 2025 के लिए प्रस्तावित परियोजनाएं प्रयागराज की सांस्कृतिक पहचान को विश्व स्तर पर सुदृढ़ करेंगी और शहर को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगी. 

11/11

पर्यटन को बढ़ावा

PM Modi in Prayagraj: इन सात हजार करोड़ की परियोजनाओं से न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी. अयोध्या, काशी, मथुरा जैसा प्रयागराज बड़े धार्मिक केंद्र के तौर पर उभरेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link