प्रयागराज महाकुंभ: 150 रुपये में मिलेगा 5 स्टार होटल का मजा, फुल एसी में आराम की नींद सोएंगे श्रद्धालु

Sleeping Pod: प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 की साइड यानी कि सिविल लाइन की ओर उत्तर भारत का पहला स्लीपिंग पॉड की सेवा शुरू हो गई है. महज 150 रुपये में आप एसी के मजे और बहुत सी सुविधाओं के साथ आराम कर सकते हैं.

प्रीति चौहान Dec 23, 2024, 16:05 PM IST
1/12

महाकुंभ 2025

अगर आप महाकुंभ 2025 में प्रयागराज जाने वाले हैं और स्टेशन पहुंचकर आपको भीड़ भाड़ में थकान महसूस हो तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप स्टेशन पर ही ठहर कर एक प्यारी नींद ले सकते हैं.  वो भी एकदम  कम पैसे में. जी हां, भीड़ भाड़ वाली जगह पर सुकून की नींद. आपके लिए ये व्यवस्था रेलवे ने की है, क्या है इसके लिए पढ़िए पूरी खबर..

 

2/12

रेलवे स्टेशनों का कायाकाल्प

दरअसल, अमृत भारत योजना के तहत यूपी के 75 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. वहां होटल-रेस्टोरेंट, जिम-मनोरंजन केंद्र भी बनाए जा रहे हैं. साथ ही ट्रेनों का इंतजार कर रहे रेलयात्रियों के लिए भी आराम की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. बता दें कि प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोजाना 200 से ज्यादा यात्री रेलगाड़ियों का आवागमन होता रहता है.

3/12

रेलवे स्टेशनों पर फरमाइए आराम

प्रयागराज मंडल के बड़े रेलवे स्टेशनों पर रेस्टोरेंट, वेटिंग हॉल, स्मार्ट पार्किंग प्लेस तो है ही, इसके अलावा डारमेट्री, शानदार लाउंज और स्लीपिंग पॉड भी तैयार किए जा रहे हैं. यहां रेलयात्री अपना सामान रखने के साथ घंटों आराम भी फरमा सकते हैं. 

4/12

रेलवे स्टेशन पर आराम

स्लीपिंग पॉड से आप रेलवे स्टेशन पर आराम कर सकते हैं. क्या होती है स्लीपिंग पॉड सुविधा, इसके बारे में आम लोगों को थोड़ा सा कम ही पता है. आइए जानते हैं इसके बारे में..

5/12

सब कुछ आरामदायक

स्लीपिंग पॉड सोने की ऐसी ही एक सुविधा है, जिसमें गोल या चौकोर आकार के पॉड यानी बॉक्स होंगे. आरामदायक बेड, एयर कंडीशनर के साथ चार्जिंग जैसी सामान्य सुविधाएं इस स्लीपिंग पॉड में होती है. इसमें आपको बाहर का कोई शोर भी नहीं सुनाई देगा.

6/12

स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू

प्रयागराज जंक्शन पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू हो गई.  यह उत्तर भारत में शुरू हुई पहली स्लीपिंग पॉड की सुविधा है.  इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग की जा सकेगी.  कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालु भी इसका लाभ ले सकेंगे. 

7/12

70 स्लीपिंग पॉड

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर इसी तरह 70 स्लीपिंग पॉड बनाने की तैयारी है.  इसमें से 48 सिंगल बेड वाले स्लीपिंग पॉड, 10 पिंक स्लीपिंग पॉड (लड़कियों के लिए), 10 डबल स्लीपिंग पॉड और दो फैमिली पॉड बनाने की तैयारी हैं. महाकुंभ मेला शुरू होने तक ये बन जाएंगे.

8/12

कितना होगा किराया

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर किराये की दर पर रेलयात्रियों को इन स्लीपिंग पॉड में सोने का मौका मिलेगा. इसके लिए किराये की दरों को भी निर्धारित कर दिया गया है. देश में स्लीपिंग पॉड की हाईटेक सुविधा वाला प्रयागराज पहला रेलवे स्टेशन है.

9/12

क्या होना चाहिए

स्लीपिंग पॉड में बुकिंग करने के लिए आप के पास यात्रा का टिकट होना चाहिए. टिकट का पीएनआर नंबर एवं आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बुकिंग के दौरान लगता है.

10/12

स्लीपिंग पॉड में यात्रियों को मुफ्त में वाई-फाई

स्लीपिंग पॉड में यात्रियों को मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा एवं आधुनिक शौचालय की सुविधा मिल रही है. रात्रि चाहे तो अपने ट्रेन के इंतजार में यहां रुक कर अपने आप को रिफ्रेश कर सकते हैं. नहाने के लिए बेहतरीन बाथरूम भी बनाया गया है. 

11/12

सिंगल स्लीपिंग पॉड की फीस

1 घंटे के लिए 150 रुपये,3 घंटे के लिए 350 रुपये,  6 घंटे के लिए 500 रुपये,9 घंटे के लिए 700 रुपये,12 घंटे के लिए 1050 रुपये ,24 घंटे के लिए 1450 रुपये 

12/12

डबल स्लीपिंग पॉड फीस

1 घंटे के लिए 200 रुपये,3 घंटे के लिए 700 रुपये,6 घंटे के लिए 900 रुपये,12 घंटे के लिए 1800 रुपये,24 घंटे के लिए 2400 रुपये है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link