Prayagraj News: कुछ दिनों पहले सीएम योगी पीएम मोदी को कुंभ मेले का न्योता देने दिल्ली पहुंचे थे. अब इसका जवाब आ गया है. दरअसल पीएम मोदी अगले महीने प्रयागराज आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार पीएमओ ने इस पर सहमति दे दी है. इस बारे में योगी सरकार को प्रधामंत्री कार्यालय द्वारा सूचित किया गया है. राज्य सरकार के सभी महकमों को सूचना पहुंच चुकी है कि कुंभ के मौके पर पीएम राज्य में रहेंगे.


पीएम मोदी के कार्यक्रम की बात की जाए तो वे 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से फिर वह हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचेंगे. गंगा पूजन के बाद , अक्षयवट, समुद्र कूप कॉरिडोर और बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर जाएंगे. इस दौरे में वे 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.


इसमें पुल, हाईवे, रेलवे सब है. इसमें रेलवे स्टेशनों का फिर से विकास, प्रयागराज से वाराणसी से दोहरीकरण, गंगा पर रेल ब्रिज और तीन कॉरिडोर भी शामिल हैं. पीएम सड़क, आरओबी-फ्लाईओवर का भी उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट का जो विस्तार होना है. उसका भी शुभांरभ होगा.


खास बात ये कि पीएम मोदी इस दौरे में जनता को भी संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ें-
Kumbh Mela 2025: दुनिया को महाकुंभ 2025 से पहले दिखा एक और महाकुंभ, यमुना नदी पर दिखा अद्भुत नजारा
Prayagraj News: प्रयागराज में आसमान छू रहे होटलों के दाम, मुंबई के ताज होटल से महंगा कुंभ मेला में होटलों के कमरों का किराया