प्रयागराज: महाकुंभ मेला भले ही 2025 के जनवरी में शुरू होने वाला है लेकिन तीर्थयात्रियों ने अपने और अपने परिवार वालों के लिए ठहरने की व्यवस्था करनी शुरू भी कर दी है. शहर के होटलों की ऑनलाइन बुकिंग पिछले कई महीनों से जारी है. जनवरी से 15 मार्च तक होटल रूम की कीमतें कई गुणा बढ़ी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जो कमरे 24 घंटे के लिए सात-आठ हजार रुपयो में उपलब्ध थे अब वही कीमतें 45 हजार रुपये के करीब जा पहुंची हैं. हालांकि, यह कीमत मौनी मकर संक्रांति, अमावस्या, वसंत पंचमी जैसे विशेष स्नान पर्व वाले दिनों के लिए है. होटलों, धर्मशालाओं के साथ ही गेस्ट हाउस की सबसे अधिक कीमत सबसे बड़े स्नान पर्व यानी मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को है, वहीं अन्य दिनों में कीमतों में कमी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होटलों और धर्मशालाओं की संख्या
दूसरी तरफ पर्यटन विभाग ने होटलों को बुकिंग रेट को लेकर कड़ी हिदायत दी हैं, विभाग ने ज्यादा कीमत नहीं वसूलने के लिए पहले ही कह दिया है. जानकारी दे दें कि शहर में 218 होटल हैं, इनमें 133 होटल का पंजीकृत हो चुका है. लगभग 4000 से अधिक कमरे हैं. 204 गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं में 114 गेस्ट हाउस और धर्मशाला ही पंजीकृत हैं. वहीं करीब 42 होटल लग्जरी हैं. 


अधिकांश विदेशी मेहमानों के कमरे बुक
विदेशी पर्यटकों की बात करें तो महाकुंभ मेला में वो भी बढ़चढ़कर आ रहे हैं. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण बात ये है कि वे यहां कहां ठहरेंगे. ऐसे में अधिकांश लोगों ने कई माह पहले ही अपनी होटलों के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग करवानी शुरू कर दी थी. अधिकांश कमरे विदेशी मेहमानों ने ही बुक करवाई है.


महाकुंभ के लिए कीमत 30 से 45 हजार रुपये
लग्जरी होटलों में मौजूदा समय में कमरे प्रतिदिन के हिसाब से छह हजार रुपये से 13 हजार रुपये तक में आसानी से मिल जाते हैं. इनकी संख्या 300 के करीब तो है लेकिन महाकुंभ के लिए 30 से 45 हजार रुपये तक कीमत चली जाती है. अपेक्षाकृत कुछ सस्ते होटल, जिनका प्रति रूम किराया तीन से चार हजार रुपये है वह 15 से 25 हजार रुपये की कीमत पर बुक किए जा रहे हैं. मुख्य स्नान पर्वों पर 75 प्रतिशत होटलों में कमरों की बुकिंग हो चुकी होती है. वहीं, गेस्ट हाउस में दो से तीन हजार से बढ़कर आठ-दस हजार रुपये तक एक कमरे का किराया होने की मीडिया रिपोर्ट है. 


50 पेइंग गेस्ट का पंजीकरण, मिलेंगी सभी सुविधाएं 
पेइंग गेस्ट के रूप में 50 मकानों का अब तक रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है, 200 का लक्ष्य है. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह के मुताबिक जिन मकानों को लाइसेंस जारी किया जाएगा, मेला प्रशासन की वेबसाइट और एप पर भी उनकी सूची होगी. पर्यटक और श्रद्धालु पेइंग गेस्ट सुविधा के लिए वहां से भी संपर्क कर सकेंगे. 
टेंट कालोनी तीन जगह बनेगी और 300 शिविर बनेंगे. सुविधाओं से युक्त तीन टेंट कॉलोनी महाकुंभ मेले में बसाई जाएगी. तीन हजार शिविर बनेंगे. शिविर में दो लोगों के रहने के लिए कोजी बेडरूम होगा और वेटिंग हाल, मॉडर्न टायलेट, संगमरमर की फर्श भी होगी. वुडन फर्नीचर, ड्राइंग रूम की सुविधा भी होगी.


प्रयागराज के कुछ होटल के नाम 
होटल कान्हा श्याम HOTEL KANHA SHYAM (Allahabad)

यह होटल इलाहाबाद के सबसे मशहूर होटल्स में से एक है। रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी केवल 1 किमी के आसपास है। इस होटेल से आप शहर के किसी भी कोने में किसी भी समय आसानी से जा सकते हैं। यहां से कुंभ स्थल की भी दूरी ज्यादा नहीं है। इस होटेल में वाई-फाई के साथ-साथ वर्क डेस्क, सीटिंग एरिया, आरामदायक बेडिंग के साथ-साथ चाय-कॉफी और स्वादिष्ट साफ खाने की भी सुविधा मिलेगी। यह होटल हर तरह की सुविधाओं से भरपूर है। इस होटल में रेस्तरां, बार, स्विमिंग पूल और जिम की भी सुविधा है। यहां एक रात ठहरने का खर्च 6-7 हजार रुपये तक है।


होटल हर्ष आनंद Hotel Harsh Ananda - Prayagraj(Allahabad)
होटल हर्ष आनंद प्रयागराज रेलवे स्टेशन से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर है. इस होटल से त्रिवेणी संगम केवल 9 किमी की दूरी पर है. यहां के कमरों में बेड, अटैच बाथरूम, सीटिंग एरिया व वाई-फाई की भी सुविधा है. 


होटल मिलान पैलेस HOTEL MILAN PALACE (Allahabad)
होटल मिलान पैलेस इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन से केवल 2 किमी के दूरी पर स्थित है. मशहूर तीर्थ स्थल और कुंभ स्थल त्रिवेणी संगम से इस होटल की दूरी केवल 9 किमी है. यहा से आप बड़ी ही आसानी से सवारी वाहन लेकर शहर के किसी भी जगह पर पहुंच सकते हैं. होटल में आपको हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी. 


होटल मंदिरम Hotel Mandiram Hotel Prayagraj(Allahabad)
होटल मंदिरम कम कीमत में हर तरह की सुविधाएं देने के लिए जाना जाता है. इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर यह होटेल स्थित है जो 16 वीं सदी में बनाए गए मशहूर इलाहाबाद किले से केवल 4 किमी की दूरी पर है और त्रिवेणी संगम से केवल 6 किमी की दूरी पर स्थित है. मॉर्डन फसीलिटी से लैस में लॉन्ज और बार की भी सुविधा है. 


होटल क्राउन प्लाजा Hotel Crown Plaza, Allahabad
होटल क्राउन प्लाजा प्रयागराज का एक किफायती होटल है जो इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन से केवल 5 मिनट की दूरी पर स्थित है. जहां से शहर के सारे टूरिस्ट प्लेस घूमने के लिए आसानी से पहुंच सकते हैं. फ्री पार्किंग की भी यहां आपको सुविधा मिल जाएगी.


और पढ़ें- पूर्ण, अर्ध और महाकुंभ में क्या होता है अंतर, जानें यहां


और पढ़ें- Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में होंगी ट्रेन जैसी तेज रफ्तार नावें, पलक झपकते ही पहुंचेगी मदद