Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, कुछ शहरों में पारा माइनस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए कोल्ड वेब अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
मौसम विभाग ने 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जिसमें हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, नागौर के लिए येलो अलर्ट, वहीं सीकर के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट. 18 और 19 दिसंबर के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. करौली में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक आज से न्यूनतम ताप में हल्की से गिरावट देखने को मिल सकती है. जबकि शीतलहर का दौर जारी रहने वाला है. धीरे-धीरे राजस्थान के जिले कोहरे की चादर में चिपटे दिखेंगे. आने वाले दिनों में घने कोहरे की संभावना जताई है.