Mahakumbh 2025: पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की धर्मध्वजा स्थापित, हर-हर महादेव के लगे जयकारे
Panchayat Niranjani Akhara: पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की धर्मध्वजा अखाड़े की स्थापित की गई. अखाड़े में महाकुंभ का आगाज किया गया. बैंड बाजे के साथ साधु-संतों ने अखाड़े की 52 फिट ऊंची धर्मध्वजा की पूजा अर्चना की.
Maha Kumbh Mela 2025, प्रयागराज: महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन रह गए हैं, इससे पहले पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी अखाड़े की की धर्मध्वजा को विधि-विधान से स्थापित कर दिया गया. इसी के साथ अखाड़े में महाकुंभ का आगाज हो गया. बैंड बाजे के साथ साधु-संतों ने अखाड़े की आन-बान-शान 52 फिट ऊंची धर्मध्वजा की पूजा अर्चना की. इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे लगाए गए और धर्मध्वजा फहराई गई. संतों द्वारा धर्मध्वजा का विधि पूर्वक मोरपंख, रुद्राक्ष की माला, तिलक, चंदन के साथ ही रोली आदि से पूजन किया गया. इसके बाद संतों ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ ही बैंडबाजों की धुन पर धर्म ध्वजा को स्थापित किया गया है.
श्री पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी अखाडे़ के बारे में
श्री पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के बारे में कुछ और खास बातेंः
726 ईस्वी (विक्रम संवत् 960) में इस अखाड़े की स्थापना गुजरात के मांडवी में हुई थी.
श्री पंचायती तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा इस अखाड़े का पूरा नाम है.
हरिद्वार के मायापुर में इस अखाड़े का प्रमुख आश्रम है.
उज्जैन, हरिद्वार, त्रयंबकेश्वर और उदयपुर में भी इस अखाड़े के आश्रम हैं.
निरंजनी अखाड़े का धर्मध्वज गेरुआ रंग का है.
जूना अखाड़े के बाद सबसे शक्तिशाली अखाड़ा इसी निरंजनी अखाड़े को माना जाता है.
यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार अंडर वाटर ड्रोन का इस्तेमाल, पानी के अंदर भी होगी तगड़ी सुरक्षा
यह भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड में तीन बार गंगा स्नान, अग्निपरीक्षा से गुजरते हैं संत, 110 साल पुराने पंचायती नया उदासीन अखाड़े का इतिहास
महाकुंभ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh News! महाकुंभ की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं महाकुंभ के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!