Mahakumbh 2025: सात मजबूत चक्रों में होगी महाकुंभ की सुरक्षा, UP DGP ने बताया कैसे 45 करोड़ श्रद्धालुओं को संभालेगी पुलिस
Prayagraj Mahakumbh News: उत्तर प्रदेश डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर कई बड़ी जानकारियां दी हैं. कहा कि महाकुंभ 2025 का आयोजन यूपी पुलिस के लिए बड़ा अवसर है.
प्रयागराज: यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर कई बड़ी जानकारियां साझा की. उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 का आयोजन यूपी पुलिस के लिए बहुत बड़ा अवसर है. उन्होंने कहा कि इसके लिए यूपी पुलिस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात कम कर रही है. इस वर्ष अनुमान है कि 45 दिनों की मेला अवधि में 40 से 50 करोड़ लोग कुंभ समेत अन्य धार्मिक स्थल पर भ्रमण करेंगे.
नए उपकरण खरीदे गए हैं
सुरक्षा को लेकर भी प्रशांत कुमार ने कई जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कुंभ में सुरक्षा के लिए पावर के साथ CCTV, ड्रोन, ईथर ड्रोन, एंटी ड्रोन भी लगाया गया है.
मानव या प्राकृतिक डिजास्टर से बचने के लिए काफी संख्या में नए उपकरण खरीदे गए हैं. 200 करोड़ का उपकरण डिजास्टर के लिए खरीद लिया गया है.
सीमा सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने क्या कहा?
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कुंभ के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं और अंतराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाएगी. SSB के साथ भी मीटिंग हो चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था 7 स्तरीय रहेगी. कुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है और सोशल मीडिया पर भी हमारी कड़ीं नजर है.
यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: 30 साल का संकल्प,सिर पर सात फीट लंबी जटा, क्यों महाकुंभ में चर्चा में आवाहन अखाड़े के महंत मंगलानंद सरस्वती?
यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: आवाहन अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश, स्थापित हुई महानिर्वाणी अखाड़े की धर्म ध्वजा
महाकुंभ की ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh News! महाकुंभ की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं महाकुंभ की नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!