प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें फुल, वंदे भारत जैसी बड़ी ट्रेनों में रिजर्वेशन का टोटा, शाही स्नान की डेट पर बुकिंग खत्म
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी से हो रहा है. इस बार महाकुंभ में करीब 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु ट्रेन से महाकुंभ पहुंचेंगे. ऐसे में ट्रेनों की स्थिति जान लेना जरूरी है.
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. 45 दिनों तक चलने वाला महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त होगा. इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इनमें से सबसे ज्यादा करीब 10 करोड़ लोगों के ट्रेन से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने का अनुमान है. महाकुंभ के लिए करीब 13 हजार ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की गई है. इनमें 10 हजार से अधिक नियमित ट्रेनें हैं. तीन हजार से अधिक विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी. 12 जनवरी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में टिकट मिल रहा है. वहीं, नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों में 12 जनवरी तक मारामारी है. अधिकांश ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है.
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेंशन की स्थिति
15003 चौरीचारा एक्सप्रेस, प्रयागराज होते हुए कानपुर अनवरगंज और गोरखपुर जंक्शन के बीच चलती है. वहीं, 03309 धनबाद जम्मू तवी गरीब रथ स्पेशल प्रयागराज होते हुए धनबाद जंक्शन से जम्मू तवी तक चलती है. 12427 नई दिल्ली सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज होते हुए रीवा से आनंद विहार टर्मिनल तक चलती है. 05219 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, प्रयागराज होते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल तक चलती है. 22416 वंदे भारत एक्सप्रेस, प्रयागराज होते हुए नई दिल्ली से वाराणसी जंक्शन तक चलती है.
वहीं, 11108 बुंदेलखंड एक्स्प्रेस, प्रयागराज होते हुए बनारस से ग्वालियर जंक्शन तक चलती है. 12303 पूर्वा एक्स्प्रेस, प्रयागराज के रास्ते हावड़ा जंक्शन से नई दिल्ली तक जाती है. 01028 गोरखपुर लोकमान्य तिलक स्पेशल, प्रयागराज के रास्ते गोरखपुर जंक्शन से दादर सेंट्रल तक जाती है. 02394 नई दिल्ली पटना स्पेशल, प्रयागराज से होते हुए नई दिल्ली से पटना जंक्शन तक चलती है. 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस, प्रयागराज जंक्शन से नई दिल्ली तक चलती है. 15076 त्रिवेणी एक्स्प्रेस, प्रयागराज के रास्ते टनकपुर से शक्तिनगर तक जाती है. 22437 इलाहाबाद आनंद विहार टर्मिनल हमसफ़र, प्रयागराज जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल तक चलती है.
12454 नई दिल्ली रांची राजधानी, प्रयागराज से नई दिल्ली से रांची जंक्शन तक जाती है. 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी, प्रयागराज से होते हुए नई दिल्ली डिब्रूगढ़ तक जाती है. 12403 इलाहाबाद मथुरा एक्स्प्रेस, प्रयागराज जंक्शन से लालगढ़ जंक्शन तक जाती है. 12166 वाराणसी लोकमान्य तिलक सुपरफ़ास्ट, प्रयागराज होते हुए गोरखपुर जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलती है. 02525 कामख्या आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, प्रयागराज होते हुए कामख्या जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल तक चलती है. 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी, प्रयागराज होते हुए नई दिल्ली से हावड़ा जंक्शन तक चलती है. 22824 नई दिल्ली भुबनेश्वर राजधानी, प्रयागराज होते हुए नई दिल्ली से भुबनेश्वर तक चलती है.
12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर राजधानी, प्रयागराज के रास्ते नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक चलती है. 12309 राजेंद्र नगर नई दिल्ली राजधानी राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली चलती है. 12436 जयनगर ग़रीब रथ एक्स्प्रेस, प्रयागराज के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल तक जयनगर चलती है. 11038 गोरखपुर पुणे एक्स्प्रेस, प्रयागराज होते हुए गोरखपुर जंक्शन से पुणे जंक्शन तक जाती है. 12559 शिव गंगा एक्स्प्रेस, प्रयागराज के रास्ते बनारस से नई दिल्ली तक चलती है. 22970 वाराणसी ओखा सुपरफ़ास्ट, प्रयागराज के रास्ते बनारस से ओखा तक चलती है. 22405 भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ, भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल तक चलती है. 12304 पूर्वा एक्स्प्रेस, प्रयागराज के रास्ते नई दिल्ली से हावड़ा जंक्शन तक चलती है. 20801 मगध एक्स्प्रेस, प्रयागराज के रास्ते इस्लामपुर से नई दिल्ली तक और 12581 मंडुआडीह नई दिल्ली सुपरफ़ास्ट, प्रयागराज के रास्ते बनारस से नई दिल्ली तक चलती है. इनमें से अधिकांश ट्रेनों में प्रयागराज तक 12 जनवरी से यात्रा के लिए वेटिंग का ही टिकट मिल रहा है.
किस ट्रेन में कितनी वेटिंग
बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली से वाराणसी तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में वेटिंग 69 है. नई दिल्ली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में वेटिंग 60 है. तेजस राजधानी एक्सप्रेस में वेटिंग 8 है. हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में वेटिंग 7 है. आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में वेटिंग 90 है. बाबा बैद्यनाथ धाम हमसफर एक्सप्रेस में 78 वेटिंग लिस्ट है. शिवगंगा एक्सप्रेस में 99, प्रयागराज हमसफर में 110 वेटिंग लिस्ट है. महाबोधी और पूर्वा एक्सप्रेस में 80 से 90 वेटिंग है. रीवा प्रयागराज में 75 तो स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में 87 वेटिंग लिस्ट है. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 100 पार कर गई है वेटिंग.
महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : अयोध्या-सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ वाले सीधे पहुंचेंगे कुभ मेला क्षेत्र, महाकुंभ से पहले शुरू होगा विशाल स्टील ब्रिज
यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में अघोरी बनकर घुस सकते हैं आतंकी,आईबी ने यूपी पुलिस को भेजी रिपोर्ट