Mahakumbh Mela Special Train Cancel: मौनी अमावस्‍या स्‍नान पर्व के दौरान महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं को उनके गंतव्‍य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने खास प्‍लान तैयार किया है. रेलवे प्रयागराज के स्‍टेशनों तक खाली ट्रेनों को भेज रहा है. ताकि, सभी श्रद्धालुओं को गंतव्‍य तक रवाना किया जा सकेगा. यात्रियों की वापसी के लिए रेलवे ने इवेकुएशन प्लान तैयार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने रेल मंत्री से की बात
दरअसल, महाकुंभ में भगदड़ के बाद यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रेलवे मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव से बात की. सीएम योगी ने मौनी अमावस्‍या स्‍नान करने आए श्रद्धालुओं को उनके गंतव्‍य तक पहुंचाने के लिए खाली ट्रेनें भेजने की मांग की. इस पर रेलवे प्रयागराज के स्‍टेशनों पर खाली ट्रेनें भेज रहा है. रेलवे ने भारी भीड़ को देखते हुए इवेकुएशन प्लान तैयार किया है. रेलवे के मुताबिक, फिलहाल कोई भी स्पेशल ट्रेनें रद्द नहीं की गई हैं. इवेकुएशन प्लान के तहत लोगों को गंतव्‍य तक पहुंचाया जाएगा.


'इवेकुएशन' प्लान तैयार
इसके तहत कई खाली ट्रेनें प्रयागराज भेजी जा रही हैं. हर चार मिनट के अंतराल में एक ट्रेन चलाई जा जाएगी. जल्‍द से जल्‍द प्रयागराज के पास वाले स्‍टेशनों से श्रद्धालुओं को लाया जा सकेगा. रेल मंत्रालय ने कहा है कि आज प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से 360 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना है. रेलवे ने श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है. वहीं, प्रयागराज जा रही मेला स्‍पेशल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. भारी भीड़ के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है.


 


 


यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या स्‍नान के दौरान मची भगदड़, कई श्रद्धालु घायल, अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान किया स्थगित


यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या अमृत स्‍नान के दौरान भगदड़, कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर