Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे. ऐसे में उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. रेलवे ने 24x7 ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था की है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तीर्थयात्रियों को तुरंत उपचार मिल सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक लाख श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा सुविधा
पिछले कुंभ के दौरान रेलवे ने 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान की थी. इस बार रेलवे ने चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर किया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, विशेष चिकित्सा केंद्रों में हृदय संबंधित समस्याओं के लिए ईसीजी मशीन, दिल के रुकने पर डिफ़िब्रिलेटर, ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर और शुगर के मरीजों के लिए ग्लूकोमीटर जैसे उपकरण रखे जाएंगे.


किन स्टेशन पर क्या इंतजाम
रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी जंक्शन और छिवकी स्टेशन पर ये ऑब्जर्वेशन रूम्स स्थापित किए हैं. इन रूम्स में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ हमेशा मौजूद रहेंगे. साथ ही, इन केंद्रों पर 15 नर्स, 12 फार्मासिस्ट, 12 अटेंडेंट और 15 हाउसकीपिंग असिस्टेंट तैनात रहेंगे. रेलवे का कहना है कि श्रद्धालुओं को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं समय पर दी जाएंगी, ताकि कोई भी असुविधा न हो.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी पढ़ें : महाकुंभ में शाही स्नान के लिए शाही तैयारी, अखाड़ों के लिए बन रहा राजसी पथ, साधु संतों के लिए खास इंतजाम


ये भी पढ़ें : हाथों में त्रिशूल-भाले, शरीर पर भस्म लपेटे... महाकुंभ में निकला नागा साधुओं और महामंडलेश्वरों का काफिला