Vodafone Idea: महंगा करने के बाद कंपनी ने फिर बढ़ाई इस प्लान की कीमत, दिया यूजर्स को जोरदार झटका
Advertisement
trendingNow12592210

Vodafone Idea: महंगा करने के बाद कंपनी ने फिर बढ़ाई इस प्लान की कीमत, दिया यूजर्स को जोरदार झटका

जब यूजर्स सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए BSNL की तरफ जाने लगे, तो इन कंपनियों को अपने ग्राहकों के लिए नए और सस्ते प्लान्स लाने पड़े. लेकिन Vi ने अलग रणनीति अपनाई है और उसने चुपचाप अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं...

 

Vodafone Idea: महंगा करने के बाद कंपनी ने फिर बढ़ाई इस प्लान की कीमत, दिया यूजर्स को जोरदार झटका

साल 2024 के मध्य में, भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vi ने अपने मोबाइल प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे, जिससे काफी विरोध हुआ. जब यूजर्स सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए BSNL की तरफ जाने लगे, तो इन कंपनियों को अपने ग्राहकों के लिए नए और सस्ते प्लान्स लाने पड़े. लेकिन Vi ने अलग रणनीति अपनाई है और उसने चुपचाप अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं...

Vi recharge plan hike

Vi ने हाल ही में अपने सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत फिर से बढ़ा दी है. इस प्लान की कीमत पहले 19 रुपये थी, जिसे जुलाई 2024 में बढ़ाकर 22 रुपये कर दिया गया था. अब कंपनी ने इसकी कीमत फिर से बढ़ाकर 23 रुपये कर दी है. इस एक दिन के प्लान में पूरे भारत में 1GB डेटा मिलता है. इस तरह से इस प्लान की कीमत में 1 रुपये का इजाफा हुआ है.

इस हालिया वृद्धि के साथ, ऐसा लगता है कि Vi अपने यूजर्स को 26 रुपये वाले डेटा वाउचर की ओर धकेल रहा है, जिसमें 1.5GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी भी एक दिन की ही है. सिर्फ 3 रुपये ज्यादा देने पर यूजर्स को 50% ज्यादा डेटा मिल जाएगा, जिससे वे शायद इस महंगे प्लान की ओर आकर्षित होंगे.

289 रुपये वाले प्लान की भी कम की वैलिडिटी

जुलाई 2024 में की गई बदलावों के बाद से यह पहली बार नहीं है जब Vi ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं. जुलाई के बाद सिर्फ एक महीने में, Vi ने अपने दो लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स के फायदों में कटौती कर दी थी. उदाहरण के लिए, 289 रुपये वाले प्लान में पहले 48 दिनों की वैलिडिटी थी और इसमें अनलिमिटेड कॉल और रोजाना डेटा मिलता था, लेकिन अब इसकी वैलिडिटी सिर्फ 40 दिनों की कर दी गई है.

इसी तरह, 479 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किए गए हैं, जो कि लंबे समय के लिए बनाया गया था. पहले इस प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी थी और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती थी, लेकिन अब इसकी वैलिडिटी सिर्फ 48 दिनों की कर दी गई है. साथ ही, रोजाना मिलने वाले डेटा की मात्रा भी 1.5GB से घटाकर 1GB कर दी गई है, जिससे यह प्लान ग्राहकों के लिए उतना आकर्षक नहीं रह गया है.

TAGS

Trending news