Maha kumbh Mela: महाकुंभ 2025 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के मेला ड्यूटी पर रवाना न होने पर नाराजगी जाहिर की. सोशल मीडिया पर फर्जी अफवाहों को रोकने और सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई पर सख्ती बरतने की हिदायत दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क 
महाकुंभ में आतंकी साजिश की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्कता बरत रही हैं. डीजीपी ने नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल  के साथ समन्वय बनाकर व्यापक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. 


सीसीटीवी और ऑपरेशन त्रिनेत्र 
डीजीपी ने ऑपरेशन त्रिनेत्र की समीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे लगवाने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई.
सभी मुख्य चौराहों और स्थलों पर अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने का  निर्देश दिया. सभी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ने की भी बात कही,  


महाकुंभ सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध 
डीजीपी ने सभी अधिकारियों को महाकुंभ के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को उच्च स्तर पर सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 


इसे भी पढे़ं: अतीक का आतंक खत्म, माफिया के इलाके में साधु-संतों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा


इसे भी पढे़ं; कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा, संभालेंगे कुंभ मेले की सुरक्षा कमान, खालिस्तानी ख़तरे के बीच बड़ी जिम्मेदारी


महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!