अतीक का आतंक खत्म, माफिया के इलाके में साधु-संतों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2577545

अतीक का आतंक खत्म, माफिया के इलाके में साधु-संतों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

Prayagraj Hindi News: प्रयागराज  का वह इलाका जहां कभी अतीक अहमद का आतंक हावी था. पहली बार साधुओं की शोभायात्रा निकली. हिंदू समुदाय पहले वहां खुलकर जश्न भी नहीं मना सकता था. आइए जानते है पूरा कहानी....

Prayagraj News

Prayagraj Latest News: यूपी के प्रयागराज के चकिया क्षेत्र में पहली बार साधुओं की शोभायात्रा निकलने के बाद हिंदू समुदाय ने राहत की सांस ली है.  यह वही इलाका है, जहां कभी अतीक अहमद का आतंक इस कदर हावी था कि हिंदू वहां खुलकर जश्न मनाने या शोभायात्रा निकालने की हिम्मत नहीं कर पाते थे. 

यह परिवर्तन तब दिखा जब अग्नि अखाड़े के साधु संतों ने चकिया से शोभायात्रा निकालकर अखाड़े तक पहुंचने का साहस किया. इस इलाके में कभी कानून का राज नहीं था, लेकिन अब योगी सरकार के प्रयासों से लोग बेखौफ होकर अपने धार्मिक आयोजन कर पा रहे हैं. 

हिंदुओं की प्रतिक्रिया
स्थानीय हिंदू लोगों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है.  एक व्यक्ति ने कहा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि अतीक का आतंक खत्म होगा और यहां से शोभायात्रा निकल पाएगी. यह बदलाव दिखाता है कि यूपी में अब कानून का राज है. 

मुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रिया
एक स्थानीय मुस्लिम युवक ने भी कैमरे पर योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अब कानून-व्यवस्था बेहतर हो गई है. लोग बेखौफ होकर जी रहे हैं. यह बदलाव पहले कभी संभव नहीं था. 

इसे भी पढे़ं; कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा, संभालेंगे कुंभ मेले की सुरक्षा कमान, खालिस्तानी ख़तरे के बीच बड़ी जिम्मेदारी

इसे भी पढे़ं: कौन हैं जगद्गुरु रामानंदाचार्य, महाकुंभ में लगवाए डरेंगे तो मरेंगे के पोस्टर, बंटेंगे तो कटेंगे के बाद नया नारा

 

Trending news