योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो करेगी. मंत्रियों की अगुवाई में देश के सभी बड़े शहरों और विदेश में महाकुंभ की गौरवगाथा बताई जाएगी. कुंभ के लिए सरकार ने 220 वाहनों को खरीदने का फैसला भी किया है. यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. महाकुंभ 2025 के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों और विदेश में रोड शो के आयोजन को मंजूरी मिली है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुंभ हो रहा है 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश-विदेश में होंगे भव्य रोड शो
13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोडशो का सुझाव दिया था. नई दिल्ली, मुम्बई पुणे, जयपुर, हैदराबाद, बेंगलूरु, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, भोपाल, चंडीगढ़ गुवाहाटी, देहरादून, और पटना जैसे शहरों में रोड शो होंगे. नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरिशस में भी रोड शो होगा. हर शहर में रोड शो पर 20 से 25 लाख का खर्च आएगा. फिक्की और सीआईआई को इस रोड शो में साझेदार होगा. 


220 वाहनों की खरीद 
नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि कुंभ मेला के लिए सरकार ने 220 वाहन खरीदने का फैसला लिया है. 27.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इनमें 40 महिंद्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो बी6 बीएसवीआई और 20 बसों को खरीदा जाएगा.