छह दिन पहले दफनाए गए महिला के शव को कब्र से निकालकर काटा गया हाथ, जादू-टोना का शक
कब्रिस्तान में दफनाई 28 वर्षीय एक महिला के शव को कब्र से बाहर निकालकर उसका दायां हाथ काट दिया गया. आरोप है कि महिला का दायां हाथ जादू टोना के लिए काटा गया है.
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के रामकोला थाना क्षेत्र के देवरिया बाबू गांव में छह दिन पूर्व कब्रिस्तान में दफनाई 28 वर्षीय एक महिला के शव को कब्र से बाहर निकालकर उसका दायां हाथ काट दिया गया. आरोप है कि महिला का दायां हाथ जादू टोना के लिए काटा गया है. बीते शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पहुंचे लोग शव को इस हाल में देखकर सन्न रह गए. पुलिस ने महिला के शव को फिर से दफन करवाया.
यात्री कृपया ध्यान दें! IRCTC ने रिजर्वेशन का बदला नियम, जानें फायदा होगा या नुकसान
जानकारी के मुताबिक, जोलहा पट्टी टोला निवासी शबरुन (28) पत्नी अब्दुल शाह का एअरपोर्ट के पास नरकटिया गांव में मायका है. 20 दिन पहले फाजिलनगर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान शबरुन ने एक बच्चे को जन्म दिया था. मायके में ही शबरुन की मृत्यु होने पर परिजन शव को घर लेकर आए. बीते सोमवार को गांव के बगल के एक कब्रिस्तान में शव को दफना दिया गया.
जिसे फुटबॉल समझकर खेल रहे थे बच्चे, वे निकले करोड़ों साल पुराने डायनासोर के अंडे
शनिवार सुबह टहलने गए कुछ लोगों ने महिलर के शव को देखा तो शोर मचाने लगे. शोर सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महिला के शव को फिर से दफन कराया. शबरुन का छह वर्ष का एक बेटा आरिफ है. पुलिस के मुताबिक महिला के शव के पास हरे रंग की चुनरी बिछाई गई थी और ब्लेंड का रैपर मिला. इसके अलावा लगभग 20 फीट की दूरी पर एक बाइक के पहिए के निशान मिले हैं.
WATCH LIVE TV