टिकट आरक्षण के नए बदलाव के तहत अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट (Reservation Chart) ट्रेन के स्टेशन से चलने के आधे घंटे पहले जारी किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) काल में यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने टिकटों के आरक्षण को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जो शनिवार से लागू हो गया है. टिकट आरक्षण के नए बदलाव के तहत अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट (Reservation Chart) ट्रेन के स्टेशन से चलने के आधे घंटे पहले जारी किया जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ महीने से कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) को देखते हुए रेलवे ने यह समय दो घंटे कर दिया था.
यह भी देखें - VIDEO: तमंचे से डराया, मुंह से धमकाया, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
"कोविड-19 से पहले, पहली आरक्षण तालिका ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम चार घंटे पहले तैयार की जाती थी, ताकि उपलब्ध बर्थ द्वितीय आरक्षण तालिका (Reservation Chart) के तैयार होने तक पीआरएस काउंटरों और इंटरनेट के माध्यम से बुक (Rai Ticket Booking) किए जा सकें.
यह भी देखें - VIDEO: मिलिए बागपत के 'बाहुबली' से, अपने बाजुओं से रोक लेता है ट्रैक्टर
रेलवे ने कहा कि द्वितीय आरक्षण तालिका ट्रेनों के निर्धारित/परिवर्तित प्रस्थान समय से 30 मिनट से लेकर पांच मिनट पहले तक तैयार की जाती थी. पहले से बुक टिकट भी रिफंड के प्रावधानों के अनुसार इस दौरान रद्द करने की अनुमति थी. कोरोना वायरस के कारण दूसरा आरक्षण चार्ट बनाने का समय ट्रेनों के निर्धारित/परिवर्तित प्रस्थान समय से आधा घंटा पहले से बढ़ाकर दो घंटा पहले करने का निर्देश दिया गया था.
यह भी देखें - CM योगी ने रविकिशन की मूंछों पर ये क्या कह दिया कि वहां मौजूद सांसद क्या अधिकारी भी नहीं रोक सके हंसी
कोरोन संक्रमण को बढ़ने के रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण देशभर में 25 मार्च से सभी यात्री ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया था, हालांकि 1 मई से प्रवासियों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए श्रमिक ट्रेनों की शुरुआत की गई. इसके बाद भारतीय रेलवे चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों की शुरुआत कर रही है.
यह भी देखें - आगरा: खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर, देखें मौत से पहले का LIVE VIDEO
WATCH LIVE TV