Bahraich News: बहराइच से एक विवाद का मामला सामने आया है जिसमें दो किशोरियों के बीच दो रूपय को लेकर विवाद हुआ है. आग जलाने के लिए लकड़ी लेने दोनों वहीं जा रही थी उसी समय एक किशोरी के हाथ से दो रूपय का सिक्का गिर गया. उसी समय दूसरी किशोरी ने उठा लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों के बीच दो रूपय को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान जिसका सिक्का गिरा था उसने धारदार हंसिया बालिका के सिर पर मार दिया जिसकी वजह से वह बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बालिका को जिला के अस्पताल में भर्ती करा दिया है वहीं उसका इलाज चल रहा है. 


जानिए पूरा मामला क्या है?
यह घटना कोतवाली देहात इलाके की है चौखड़िया गांव की रहने वाली 10 साल की मोहनी पुत्री धर्मराज की बेटी है. मोहनी अपनी अन्य सहेलियों के साथ आग जलाने के लिए लकड़ी काटने जा रही थी. रास्ते मे उसके हाथ से दो रूपये का सिक्का गिर गया. जिसे गांव की ही एक 14 साल की किशोरी ने उठा लिया. सिक्के को अपना-अपना बताकर दोनों के बीच तकरार के बाद विवाद हो गया. किशोरी ने बालिका के सिर पर हंसिया से वार कर दिया. खून से लथपथ बालिका को परिजन निजी क्लीनिक पर ले गए. चिकित्सक ने गंभीर घाव व मारपीट की जानकारी होने पर घायल को जिला अस्पताल ले जाने को कहा. घायल को जिला अस्पताल में लाए जाने पर चिकित्सकों ने तुंरत इलाज शुरू कर दिया गया है. जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है.