Bahraich violence: बहराइच में बुलडोजर का अल्टीमेटम मिलते ही खाली होने लगे मकान और दुकानें, नोटिस चस्पा होते ही हड़कंप
Bahraich Violence Situation: बहराइच हिंसा मामले में राम गोपाल की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर बुलडोजर चल सकता है. नोटिस लगाए जाने के बाद दुकानें खाली हो रही है.
बहराइच: बहराइच हिंसा का आज शनिवार को 7वां दिन है. आज भी सड़कें शांत पड़ी है. जगह-जगह पर फोर्स की तैनाती की गई है और अब प्रशासन एक्शन में है. राम गोपाल की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर बुलडोजर चलाया जा सकता है. इसी घर में भगवा झंडा लहराते समय राम गोपाल पर गोली मारी गई. बीते दिन शुक्रवार को रात के समय महाराजगंज में 23 मकानों पर पीडब्लूडी की ओर से नोटिस चस्पा कर दी गई. इनमें 20 मुस्लिम और 3 हिंदुओं के मकान हैं. प्रशासन ने 3 दिन का समय दिया है और इन 3 दिन के भीतर अगर नोटिस का जवाब नही दिया गया तो बुलडोजर कार्रवाई की जा सकती है. ये वही जगह है जहां से मूर्ति विसर्जन के समय हिंसा शुरू हुई .
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय भड़की हिंसा
दूसरी ओर जिन घरों-दुकानों में नोटिस लगाए गए हैं उनमें से कुछ दुकानदार तो दुकान खाली भी करने लगे हैं. हिंसा से प्रभावित पूरा इलाका 7वें दिन भी सन्नाटा से भरा रहा. जगह-जगह फोर्स की तैनाती की गई है. इस संबंध में अफसरों ने कहा है कि हालात 2 से 3 दिन में सामान्य हो सकते हैं. 15 तारीख के बाद आगजनी जैसी कोई घटना नहीं सामने आई ये राहत की बात है. आपको बता दें कि 13 अक्टूबर यानी रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय भड़की हिंसा में पुलिस ने 26 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और इस तरह मामले में अब तक कुल 89 आरोपी धरे गए है.
जेल की सुरक्षा बढ़ी
हिंसा के आरोपियों के बहराइच जेल पहुंचने के बाद अब जेल की सुरक्षा व्यवस्था को पहले से भी ज्यादा कड़ी कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार सामान्य दिनों की अपेक्षा जेल की सुरक्षा में लगे जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि गोली लगने वाले दो आरोपियों को जेल के अस्पताल में और अन्य तीन आरोपियों को 100 कैदियों की क्षमता वाले बैरक में रखा गया है.
सभी पर कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है
कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है. इन सभी की संलिप्तता हिंसा भड़काने में पाई गई थी.