कौन हैं एसपी गणेश प्रसाद साहा, जिनके खिलाफ लखीमपुर खीरी के छह भाजपा विधायकों ने खोला मोर्चा
SP Ganesh Prasad Saha: उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी जिला इन दिनों चर्चा में है. यहां कभी BJP विधायक को थप्पड़ मारा जाता है तो कभी फायरिंग होती है. अब 6 बीजेपी विधायकों ने जिले के एसपी गणेश प्रसाद साहा पर माफिया का फोन उठाने और जनप्रतिनिधियों की बात न सुनने का आरोप लगाया है.
Who is SP Ganesh Prasad Saha: लखीमपुर खीरी में कानून व्यवस्था को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. शनिवार को जिले के छह भाजपा विधायकों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह भी मौजूद रहे. विधायकों ने जिले के विकास कार्यों पर चर्चा की, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, एसपी गणेश प्रसाद साहा को हटाने की मांग भी उठाई.
कौन हैं एसपी गणेश प्रसाद साहा
गणेश प्रसाद साहा 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो बिहार के किशनगंज से हैं. उन्होंने 2013 में यूपीएससी परीक्षा में 373वीं रैंक हासिल की और आईपीएस बने. 1981 में जन्मे गणेश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव के हिंदी माध्यम स्कूल से की.
साहा ने गोरखपुर में एसपी सिटी, इलाहाबाद और देवरिया में एएसपी के रूप में कार्य किया. बांदा जिले में पुलिस अधीक्षक रहते हुए उन्होंने पुलिस विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन अपने फॉलोवर हाफिज बेग से कराकर सुर्खियां बटोरीं. 12 जनवरी 2023 को उन्हें यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी का एसपी नियुक्त किया. इससे पहले वे नोएडा में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर कार्यरत थे.
मुख्य आरोप
विधायकों का आरोप है कि एसपी उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं देते, माफिया से साठगांठ रखते हैं और जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. खासतौर पर कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हाल ही में हुए हमले को लेकर असंतोष व्यक्त किया गया.
विधायक सौरभ सिंह पर हमला
1 जनवरी की रात कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू पर उनके घर के पास जानलेवा हमला हुआ. आरोप है कि शराब पी रहे युवकों ने अभद्रता का विरोध करने पर गोली चला दी. हालांकि, पुलिस ने अब तक गोली चलने की पुष्टि नहीं की है.
एसपी का बयान
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि किसी विधायक से कोई मनमुटाव नहीं है। तात्कालिक घटना को लेकर थोड़ा आक्रोश हो सकता है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर संवेदनशीलता से जांच कर रही है।
आगे की कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने विधायकों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही 15 जनवरी को लखीमपुर दौरे की बात कही. जिले में तनावपूर्ण माहौल के बीच इस विवाद ने सियासी हलचल बढ़ा दी है.
इसे भी पढे़ं: Lakhimpur Kheri News: कौnन हैं बीजेपी विधायक सौरभ सिंह सोनू?, पत्नी के साथ टहलने निकले एमएलए पर झोंके फायर
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lakhimpur Kheri News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!