सीएम योगी का बड़ा एक्शन, यूपी में एक आईएएस और तीन पीसीएस अफसरों पर गिरी गाज, जानें क्या है मामला
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर सदर से बीजेपी विधायक का एक वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. लापरवाही पर एक आईएएस और तीन पीसीएस अफसरों को निलंबित कर दिया गया है.
CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. लखीमपुर खीरी में जमीन की पैमाइश लटकाए रखने पर एक आईएएस और तीन पीसीएस अफसरों को निलंबित कर दिया है. इनमें आईएएस अधिकारी धनश्याम सिंह, पीसीएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह, विधेश सिंह और रेनु सिंह शामिल हैं. साथी योगी आदित्यनाथ ने इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.
यह है पूरा मामला
दरअसल, पिछले दिनों लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें वह स्कूटी पर बैठकर कलक्ट्रेट परिसर गए और एसडीएम से लेकर कानूनगो की शिकायत करते हुए नजर आए. वीडियो में विधायक कह रहे थे कि रिटायर शिक्षक विश्वेश्वर दयाल की भूमि की पैमाइश के लिए घूस में पांच हजार रुपये लिए गए. बीजेपी विधायक अधिकारियों से रिटायर शिक्षक के पांच हजार वापस दिलाने की मांग की.
बीजेपी विधायक का वीडियो हुआ था वायरल
वायरल वीडियो का सीएम योगी ने संज्ञान ले लिया और पूरे मामले की जांच कराई. इस पर नियुक्ति विभाग ने लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी. इस पर जमीन पैमाइश लटकाए जाने पर चार अधिकारी दोषी पाए गए. इसके बाद शासन स्तर से आईएएस अधिकारी और अपर आयुक्त लखनऊ मंडल घनश्याम सिंह को निलंबित कर दिया. साथ ही पीसीएस अधिकारियों में बाराबंकी के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, झांसी के नगर मजिस्ट्रेट विधेश सिंह और बुलंदशहर की एसडीएम रेनू के खिलाफ भी निलंबन कर दिया गया है.
6 साल पुराने मामले में हुई कार्रवाई
बताया गया कि ये चारों अधिकारी लखीमपुर खीरी में तैनात रह चुके हैं. यह प्रकरण 6 साल पुराना है. निलंबन के दौरान इन अफसरों को गुजारा भत्ता दिया जाएगा जो कि वेतन का लगभग 50 फीसदी होगा. इसके अलावा इनका समय-समय पर राजस्व विभाग में अपनी हाजिरी दर्ज करानी होगी. राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. अगले दो से तीन महीने में जांच पूरी करनी होगी.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lakhimpur Kheri News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : Bahraich violence: बहराइच में बुलडोजर चलेगा या पीछे हटेगा, हिंसा के आरोपियों के मकान ढहाए जाने पर फैसला टला
यह भी पढ़ें : Pilibhit News: बीजेपी विधायक के चचरे भाई की दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार