अमित सोनी/ललितपुर: ललितपुर जिले में शुक्रवार रात एक लॉज के कमरे में एक CRPF जवान ने अपने बर्थडे के दिन ही सुसाइड कर लिया. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है ,जिसमें एक चिटफंड कंपनी में करीब 12 लाख रुपये डूबने और कुछ लोगों का कर्ज नहीं चुका पाने और मानसिक रूप से परेशान होने की वजह से फांसी लगाने का कारण बताया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो दिन तक नहीं खोला कमरे का दरवाजा
पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश के भिंड जिला निवासी 35 वर्षीय अरविंद राठौर CRPF में जवान के पद पर तैनात था. वह घर से कानपुर जाने के लिये निकला था लेकिन ललितपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन के पास स्थित जय श्री लॉज में एक कमरा लेकर रुका हुआ था. जब CRPF जवान ने दो दिनों से अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो लॉज के मैनेजर शक होने पर पुलिस को सूचना दी.



बाथरूम में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव
मौके पर पहुची पुलिस ने कमरे का जब दरवाजा तोड़ा तो CRPF जवान का शव बाथरूम में फांसी के फंदे लटका पाया गया. पुलिस ने मृतक के सामान की जांच की तो उसमें एक सुसाइड नोट बरामद किया गया ,जिसमे आर्थिक रूप से परेशान होने, एक चिटफंड कंपनी में 12 लाख रुपये डूबने सहित कुछ लोगों का उधार उसके ऊपर होने की वजह से मानसिक रूप से परेशान रहने का कारण बताते हुये आत्महत्त्या कर लेने की बात लिखी है.


15 जुलाई को था जन्मदिन
जवान ने सुसाइड नोट में लिखा, 'मैं पूरे अपने होशो-हवास में अपनी स्वेच्छा से सुसाइड नोट लिख रहा हूं....मेरी मौत का जिम्मेदार किसी को न ठहराया जाए. मैं 15 जुलाई को सुसाइड कर रहा हूं. मेरा जन्मदिन 15-7-1986 को होता है. मेरी जगह मेरे भाई जीतू सिंह या मेरे बेटे रोहित राठौर को नौकरी दे दी जाए.



मौके पर पहुची पुलिस ने लॉज के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुये शव का पंचानामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. 


WATCH LIVE TV