Lalitpur news: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में विवाहिता महिला का गांव के कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मायके वालों ने  पति और ससुराल पक्ष पर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. घटना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मायके का पक्ष
परिवार के मुताबिक 30 वर्षीय रश्मि का विवाह सदर कोतवाली खड़ोवरा ग्राम निवासी के साथ 7 साल पहले हुई थी. शादी के एक साल बाद ही ससुराल पक्ष वाले उसे दहेज के लिए सताने लगे थे, साथ ही उसका पति लगातार शराब पीकर रश्मि के साथ मारपीट किया करता था. रश्मि के पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने रश्मि की हत्या कर शव को गांव के ही पास एक कुएं में फेंक दिया इसकी सूचना भी मायके वालों को नहीं दी गयी. जब ससुराल पक्ष के लोग शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिये जाने लगे तब सूचना पाकर मायके पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुँचकर जमकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की .


ससुराल का पक्ष
ससुरालीजनों ने बताया कि रश्मि बुधवार की सुबह गांव के पास कुएं से पानी लेने गई थी. पानी खींचते समय कुएं में गिर गई. गांव के लोग इतने में इकट्ठा हो गए. रश्मि का देवर कुएं में कूद गया और रश्मि को बाहर निकाला. लेकिन रश्मि की तब तक मौत हो चुकी थी.


 मायके पक्ष  से लगे अरोप की जांच
इस घटना को देखते हुए पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस इस घटना के सभी तथ्य निकालने में जुटी है.


यह भी पढ़ें- Noida News: नोएडा में तालिबानी तरीके से युवक की हत्या, पहले चाकू से गोदा फिर दूर तक बाइक में बांधकर घसीटा


यह भी पढ़ें- Haridwar News: रुड़की में बीजेपी पार्षद के छोटे भाई को भदमाशों ने गोलियों से कर दिया छलनी, मामले की जांच जारी