बाहुबली अतीक अहमद पर कसने लगा है कानून का शिकंजा, 7 संपत्तियों की कुर्की का आदेश जारी
एसएसपी प्रयागराज ने गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत दर्ज मुकदमे में अतीक की सात संपत्तियों को जब्त करने के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया था.
मो. गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है. पुलिस मुख्तार अंसारी गैंग के विरुद्ध लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है, तो दूसरी ओर अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद पर भी कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने अतीक अहमद की सात संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया है.
अतीक अहमद की 7 संपत्तियां होंगी कुर्क
आरोप है कि अतीक अहमद ने इन संपत्तियों को अपनी दबंगई के बल पर अवैध तरीके से बनाया था. एसएसपी प्रयागराज ने गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत दर्ज मुकदमे में अतीक की सात संपत्तियों को जब्त करने के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया था. जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने गुरुवार को संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दे दिया.
UP: भदोही के बाहुबली विधायक को सता रहा है हत्या का डर, वायरल वीडियो में अलापा 'ब्राह्मण राग'
अहमदाबाद जेल में बंद है अतीक अहमद
प्रयागराज शहर के धूमनगंज, खुल्दाबाद, सिविल लाइंस इलाकों में अतीक की ये संपत्तियां स्थित हैं. जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन से 28 अगस्त तक इन संपत्तियों को कुर्क कर आदेश का अनुपालन कराने को कहा है. आपको बता दें कि अतीक अहमद प्रयागराज के एक बिजनेस मैन का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और फिरौती वसूलने के मामले में फिलहाल अहमदाबाद जेल में बंद है.
अतीक अहमद पर दर्ज हैं 83 से ज्यादा केस
अतीक अहमद पर 1989 में चांद बाबा की हत्या, 2002 में नस्सन की हत्या, 2004 में भाजपा ने ता मुरली मनोहर जोशी के करीबी अशरफ की हत्या, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप है. उसके खिलाफ 83 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. अतीक और उसके भाई अशरफ को मिला दें तो दोनों पर 150 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इलाहाबाद के कसारी-मसारी, बेली गांव, चकिया, मारियाडीह और धूमनगंज इलाके अतीक अहमद के गैंगवार से दहलते रहे हैं. अतीक का भाई अशरफ भी जेल में बंद है.
अतीक अहमद की निम्न संपत्तियां होंगी कुर्क
1. मकान नंबर 95डी1/3 चकिया - थाना खुल्दाबाद
2. मकान नंबर 95 डी/4 चकिया - थाना खुल्दाबाद
3. मकान नंबर 95 सी/57के/1 चकिया - थाना खुल्दाबाद
4. मकान नंबर 95/51 ओमप्रकाश सभासद नगर
5. मकान नंबर 24 एमआईजी कालिंदीपुरम, थाना धूमनगंज
6. मकान नंबर 197/39 महात्मा गांधी मार्ग, थाना - सिविल लाइंस
7. मकान नंबर 3/6डी/1 करबला - थाना खुल्दाबाद
WATCH LIVE TV