UP: भदोही के बाहुबली विधायक को सता रहा है हत्या का डर, वायरल वीडियो में अलापा 'ब्राह्मण राग'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand727898

UP: भदोही के बाहुबली विधायक को सता रहा है हत्या का डर, वायरल वीडियो में अलापा 'ब्राह्मण राग'

विजय मिश्रा वायरल वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि वे ब्राह्मण होकर 4 बार से विधायक हैं. वीडियो में वो सियासी बैकग्राउंड भी बता रहे हैं कि आगामी चुनाव में उनके क्षेत्र में कोई बाहरी कैंडिडेट लड़े, इसलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है.

विजय मिश्रा ने वायरल वीडियो में जताई हत्या की आशंका

भदोही: यूपी में गैंगस्टर्स और बाहुबली नेताओं पर कसता शिकंजा देख अब उन वे नेता भी चौकन्ने हो गए हैं, जो अब तक जेल से बाहर हैं. इसी सिलसिले में यूपी के भदोही विधानसभा क्षेत्र के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने अपनी हत्या की आशंका जताई है. एक वायरल वीडियो में विधायक विजय मिश्रा ने कहा है कि पुलिस उनकी कभी भी हत्या कर सकती है. विजय मिश्रा ने चइस वीडियो में ये भी आरोप लगाया है कि ब्राह्मण होने की वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा सकती है. 

  1. बाहुबली विधायक का वीडियो हुआ वायरल 
  2. हत्या की आशंका जता रहे हैं बाहुबली विधायक विजय मिश्रा
  3. वीडियो में भी विधायक खेल रहे हैं ब्राह्मण कार्ड 

विजय मिश्रा ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो 
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा वी़डियो में कभी इमोशनल तो कभी राजनीतिक दलील देते हुए कह रहे हैं कि उनकी पत्नी MLC रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी केसेज में फंसाया जा रहा है. जिस बाहुबली की तूती पूर्वांचल में बोलती थी, उसका कहना है कि गोपीगंज पुलिस ने उनके परिवार का रहना खाना मुश्किल कर दिया है. 

'मैं ब्राह्मण हूं, यही मेरा दोष'
विजय मिश्रा कथित वीडियो में ये भी कहते दिख रहे हैं कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि वे ब्राह्मण होकर 4 बार से विधायक हैं. वीडियो में वो सियासी बैकग्राउंड भी बता रहे हैं कि  आगामी चुनाव में उनके क्षेत्र में कोई बाहरी कैंडिडेट लड़े, इसलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है.

बिकरू कांड पार्ट 2: कौशांबी में चोर पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर पहुंचाया अस्पताल, छीनी पिस्टल

किस केस की बात कर रहे हैं विधायक?
विधायक विजय मिश्र, मीरजापर-सोनभद्र एमएलसी रामलली मिश्र और उनके कारोबारी पुत्र विष्णु मिश्र पर कृष्णमोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया है. गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कौलापुर निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि विधायक विजय मिश्र उसके परिवार को मारपीट कर मकान पर कब्जा कर लिया है. उसके नाम से फर्म चलाई जा रही हैं साथ ही कई विभागों में रजिस्ट्रेशन कराकर उनके नाम से ठेकेदारी भी हो रही है. पैसे का लेन-देन अपने स्वयं के फर्मों के खाते में, अपनी पत्नी रामलली और अपने पुत्र विष्णु मिश्र के खाते में जमा की जाती है. पुलिस ने इस मामलों में विधायक सहित उनकी पत्नी और बेटे पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. विजय मिश्रा पर पहले से ही छोटे-बड़े मिलाकर 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. 

कौन है विजय मिश्रा?
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में मोदी लहर के बावजूद भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट पर बाहुबली नेता विजय मिश्रा ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की थी. निषाद पार्टी से विजय मिश्रा ने बीजेपी के महेन्द्र कुमार बिंद 20 हजार वोटों से शिकस्त दी थी.  विजय मिश्रा का राजनीतिक करियर कांग्रेस से शुरू होकर समाजवादी पार्टी से बगावत के बाद निषाद पार्टी तक पहुंचा है. कांग्रेस से 30 साल पहले भदोही में ब्लॉक प्रमुख बनने वाले विजय मिश्रा ने ज्ञानपुर सीट से 2002, 2007 और 2012 में विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट से जीता. 2017 में अखिलेश यादव ने बाहुबलियों का टिकट काटने की पॉलिसी में विजय मिश्रा का भी टिकट काट दिया. हालांकि निषाद पार्टी से चुनाव लड़कर विजय मिश्रा विधानसभा पहुंच गए, जबकि उनकी पत्नी रामलली विधानपरिषद की सदस्य हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news