देहरादून के रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बाहरी इलाके में स्थित एक रिहायशी कॉलोनी में एक तेंदुआ घुस आया है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बाहरी इलाके में स्थित एक रिहायशी कॉलोनी में एक तेंदुआ घुस आया है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
मुख्य वन संरक्षक डीवीएस खाती ने बताया कि सोमवार देर रात कोलागढ़ इलाके के एक घर की छत पर पालतू कुत्ता मृत मिला और आंगन में तेंदुए के पंजे के निशान मिलने पर यह अंदाजा लगाया गया कि तेंदुआ छत पर चढ़ गया होगा और उसने पालतू कुत्ते को मार डाला होगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जब घर के लोग जागे तो उन्होंने घर के आंगन में तेंदुए के पंजों के निशान देखे।
इस घटना के बाद क्षेत्र में डर और घबराहट फैल गई, जिससे लोगों को निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने गश्त बढ़ाने सहित कई उपाय किये। खाती ने बताया कि पिछले करीब 10 दिन से क्षेत्र के लोगों खासतौर से सुबह टहलने जाने वाले लोगों को मरे हुए बंदर और कुत्ते दिखायी दे रहे हैं और आशंका है कि उन्हें तेंदुए ने ही मारा होगा। उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में वन अनुसंधान संस्थान और भारतीय सैन्य अकादमी के बीच रिमोट कंट्रोल कैमरा और तीन पिंजरे लगाये गए हैं।