Viral Video: जबरदस्त अंग्रेजी बोलती हैं शमाइला, बेचती हैं मूंगफली, कभी नहीं गईं स्कूल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2569383

Viral Video: जबरदस्त अंग्रेजी बोलती हैं शमाइला, बेचती हैं मूंगफली, कभी नहीं गईं स्कूल

Viral Video: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक लड़की है जो स्नैक्स बेचती है. शुमाइला 6 भाषाएं जानती है. वह बहुत ही सधे लहजे में अंग्रेजी बोलती है. हालांकि शुमाइला कभी स्कूल नहीं गई हैं.

Viral Video: जबरदस्त अंग्रेजी बोलती हैं शमाइला, बेचती हैं मूंगफली, कभी नहीं गईं स्कूल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये लड़की ब्लॉगर के साथ बेहतरीन इंग्लिश में बात कर रही है. लड़की का नाम शुमाइला है. लड़की मूंगफली, सूरजमुखी के बीज और दूसरे स्नैक्स बेचती है. लड़की का ताल्लुक पाकिस्तान के खैबर पखतून्ख्वा से है. लड़की के मुताबिक वह 6 भाषाएं बोल सकती है, जबकि वह कभी भी स्कूल नहीं गई.

देखें वायरल वीडियो:

 

6 भाषाएं बोलती है शुमाइला
इस वीडियो को पाकिस्तानी व्लॉगर जीशान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जीशान डॉक्टर भी हैं. वीडियो में शुमाइला को बेहतरीन अंग्रेजी बोलते हुए सुना जा सकता है. वह इंग्लिश बोलते हुए काफी कांफिडेंट हैं. बातचीत के दौरान लड़की ने बताया कि उसके पिता 14 भाषाएं जानते थे. उसके पिता ने ही उसे घर पर पढ़ाया है. शुमाइला ने बताया कि वह उर्दू, अंग्रेस, चित्राली, पंजाबी और पश्तो बोल सकती है.

देखें वीडियो:

 

स्नैक्स बेचती हैं शुमाइला
पहली वीडियो में जीशान ने कहा कि लड़की अपने बारे में बताए. उसने बताया "मेरे पिता 14 भाषाएं बोल सकते हैं, और मैं 6 भाषाएं बोल सकती हूं. मैं स्कूल नहीं गई. मेरे पिता ने मुझे घर पर पढ़ाया है." जब लड़की के काम के बारे में पूछा गया तो शुमाईला ने मुस्कुराते हुए बताया कि "मैं मूंगफली और सूरजमुखी के बीज बेचती हूं. अगर आप कुछ खरीदना चाहते हैं तो बताएं." 

यह भी पढ़ें: Viral Video: बुजुर्ग जोड़े ने शादी में डीजे पर किया बेहतरीन डांस; यूजर ने किए बेहतरीन कमेंट

शुमाइला के हैं 30 भाई
दूसरे वीडियो में शुमाइला ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया है. शुमाइला ने बताया कि उसकी 5 माएं हैं और उसके 30 बच्चे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने शुमाइला के कॉन्फिडेंस की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि "ये वाकई बहुत काबिल है. अल्लाह इसकी हर तरह से हिफाजत करे." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "उसका कांफिडेंस बहुत अच्छा है." एक यूजर ने लिखा कि "किसी को अंग्रेजी बोलने के लिए स्कूल जाने की जरूरत नहीं."

Trending news