नोएडा के स्पाइस मॉल की छत पर रखे एक्जॉस्ट फैन में लगी आग बुझाई गई
नोएडा के सेक्टर 21 ए में स्थित स्पाइस मॉल में लगी थी आग.
नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा के स्पाइस मॉल में सोमवार दोपहर को आग लगने से हड़कंप मच गया. गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्णा के अनुसार नोएडा के सेक्टर 21 ए में स्थित स्पाइस मॉल की छत पर रखे एक्जॉस्ट फैन में यह आग लगी थी. एयर हैंडलिंग यूनिट के कारण धुआं अन्य मंजिलों तक पहुंच रहा था. इससे ऐसा लग रहा था कि मॉल की किसी मंजिल पर आग लगी है. फिलहाल यह आग बुझा दी गई है. इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
देखें LIVE TV
इससे पहले खबर आई थी कि स्पाइस मॉल की दूसरी मंजिल पर आग लगी है. दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.