Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : अतीक के मर्डर का पंजाब कनेक्शन, पेशेवर शूटर्स से कराई गई माफिया की हत्या

अमितेश पांडेय Apr 16, 2023, 02:09 AM IST

Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Dead Live Update : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उतार दिया गया है. अतीक अहमद और अशरफ उमेश पाल हत्‍याकांड में आरोपी थे. दोनों पुलिस कस्‍टडी में थे. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में गोलीबारी में दोनों को गोली लगी और मौत हो गई.

Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed shot dead : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उतार दिया गया है. अतीक अहमद और अशरफ उमेश पाल हत्‍याकांड में आरोपी थे. दोनों पुलिस कस्‍टडी में थे. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में गोलीबारी में दोनों को गोली लगी और मौत हो गई.  

नवीनतम अद्यतन

  • Atik Ahmed Live Updates :  बड़े अधिकारी सीएम आवास पर मौजूद

    यूपी के बड़े अधिकारी अभी भी सीएम आवास पर मौजूद. डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री को दे रहे ब्यौरा.डीजीपी आर के विश्वकर्मा भी मुख्यमंत्री को दे रहे डिटेल एसपी गोयल भी मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद. आगे शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सीएम ले रहे प्लान की जानकारी

  • यूपी में दुर्दांत माफिया ब्रदर्स का अंत 
    अतीक के विरुद्ध सौ से अधिक थी FIR 
    अशरफ़ पर 57 से ज़्यादा FIR ।
    सुरक्षा की दृष्टि से पूरी यूपी में हाई अलर्ट 
    पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया

  • UP High Alert : कानपुर में सड़कों पर उतरी पुलिस

    यूपी में हाई अलर्ट के बाद सड़कों पर उतरी कानपुर पुलिस. संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा. पुलिसकर्मी पैदल गस्त कर हर गतिविधि पर बनाएं नजर. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सभी जोन में अलर्ट हुए पुलिसकर्मी

  • Atiq Ahmed News Live Updates : एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी प्रयागराज रवाना

    प्रयागराज में अशांति को देखते हुए पीएसी और अर्धसैनिक बलों को शहर में भेजा जा रहा है. 13 स्पेशल पुलिस अधिकारी और 8 बड़े आईपीएस भी शहर भेजे जा रहे हैं. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए 

  • Atiq Ahmed News Live Updates : एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी प्रयागराज रवाना

    प्रयागराज में अशांति को देखते हुए पीएसी और अर्धसैनिक बलों को शहर में भेजा जा रहा है. 13 स्पेशल पुलिस अधिकारी और 8 बड़े आईपीएस भी शहर भेजे जा रहे हैं. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए 

  • Atiq Ahmed News Live Updates : अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन मौके पर पहुंची

    अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन घटनास्थल पर पहुंची. अब तक फ़रार चल रही शाइस्ता अपने बेटे, पति और देवर की मौत के बाद मौके पर पहुंची. वो यहां पहुंचते हुए बोली- मैं शाइस्ता हूं, मैं शाइस्ता हूं

  • Atiq Ahmed News Live Updates : प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज रवाना

    सीएम योगी ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज रवाना होने के निर्देश दिए हैं. वहीं प्रयागराज के तमाम मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पथराव की घरों के बीच लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है. 

  • Atik ahmed news live updates : अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, न्यायिक जांच के आदेश

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए माफिया अतीक अहमद और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही तीन सदस्यीय न्यायिक जांच का आदेश भी दिया गया है. 

  • Atik Ahmed Live Updates : प्रयागराज में पत्थरबाजी तो कानपुर में आतिशबाजी

    माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद शहर में आतिशबाजी. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विष्णुपुरी में की आतिशबाजी. युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवांग मिश्रा ने आतिशबाजी कर लगाए जय श्री राम के नारे

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज जाने के दिए निर्देश

    संजय प्रसाद संभालेंगे प्रयागराज की कमान
    प्रयागराज की घटना के बाद सुरक्षा एलर्ट पर

    समाजवादी पार्टी कांग्रेस और बसपा मुख्यालय के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात
    अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले विपक्षी पार्टियों के नेता किए गए नजरबंद

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : सीएम ने गृह सचिव को प्रयागराज भेजा 

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज जाने के दिए निर्देश दिया. संजय प्रसाद संभालेंगे प्रयागराज की कमान

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल 

    हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. पुलिस कमिश्‍नर रमित शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. 

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कर्फ्यू

    शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया, किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है. 

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : 15 राउंड फायरिंग की गई 

    तीनों हमलावरों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की. पुलिस को 15 खोखे बरामद हुए हैं. 

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : तीनों हमलावर प्रयागराज के रहने वाले 

    तीनों हमलावर प्रयागराज के ही रहने वाले हैं. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में तीनों ने प्रयागराज का ही निवासी बताया है. 

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : प्रयागराज में धारा 144 लागू 

    अतीक और अशरफ की मौत के बाद प्रयागराज में धारा 144 लागू हो गई है. 

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : गोली मारने के बाद हमलावरों ने जय श्रीराम के नारे लगाए 

    हमलावरों ने गोली मारने के बाद जय श्री राम के नारे लगाए.  

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : हमलावरों की पहचान हुई 

    तीनों हमलावरों की पहचान हो गई है. एक का नाम नवीन, दूसरा का अरुण और तीसरे का सोनू बताया जा रहा है. 

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे 

    प्रयागराज के पुलिस कमिश्‍नर रमित शर्मा मौके पर पहुंच गए हैं. 

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : सीएम योगी से मिलने पहुंचे स्‍पेशल डीजी 

    यूपी पुलिस के स्‍पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार अतीक और अशरफ की मौत के बाद सीएम योगी से मिलने पहुंचे.  

  • हमलावरों की पहचान हुई और जांच तेज

    हमलावरों के नाम अरुण मौर्य, नवीन तिवारी और सोनू नाम के तीन हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस बड़ी घटना को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर औऱ अन्य आला अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को इस घटना की जानकारी दी. 

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : तीनों शूटरों की पहचान हुई  

    तीनों हमलावरों की पहचान हो गई है. इसमें एक सनी, दूसरा अरुण और तीसरा लवलेश के रूप में हुई है. 

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : पेशेवर शूटर बताए जा रहे हमलावर 

    तीनों शूटर पेशेवर बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी स्‍पष्‍ट नहीं है कि ये किसके कहने पर आए थे 

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : चार राउंड फायरिंग की गई 

    मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे तीनों हमलावरों ने सिर पर सटाकर मारी गोली 

  • Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Live Murder Update : तीनों हमलावरों को पुलिस ने पकड़ा 

    अतीक अहमद और अशरफ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तभी तीन हमलावर आए गोलीबारी शुरू कर दी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link