Hamirpur By-Election Results: फिर खिला कमल, BJP उम्मीदवार युवराज सिंह 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीते

शिखा जोशी Fri, 27 Sep 2019-5:18 pm,

By-Election Hamirpur Assembly: बीजेपी विधायक अशोक चंदेल को सामूहिक नरसंहार मामले में उम्र कैद की सजा होने के बाद हमीरपुर सीट पर उपचुनाव हुआ है.

हमीरपुर: हमीरपुर सदर सीट (Hamirpur Sadar Seat) पर 23 सितंबर को हुए मतदान (Voting) की आज काउंटिंग (Counting) होगी. उपचुनाव (By Election) की मतगणना सुबह 8 बजे से सुमेरपुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर में होगी. हमीरपुर सदर सीट से बीजेपी ने युवराज सिंह, समाजवादी पार्टी ने मनोज प्रजापति, बीएसपी ने नौशाद अली और कांग्रेस ने हरदीपक निषाद पर दांव लगाया है. आज होने वाली काउंटिंग को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हैं. इस उपचुनाव में किसी भी पार्टी का किसी से गठबंधन नहीं था. 


आपको बता दें कि बीजेपी विधायक अशोक चंदेल को सामूहिक नरसंहार मामले में उम्र कैद की सजा होने के बाद हमीरपुर सीट पर उपचुनाव हुआ है. हमीरपुर सदर सीट पर हुए उपचुनाव में 51 % मतदान हुआ था जो कि 2017 में हुए चुनाव के मुकाबले कम है.


यह वीडियो भी देखें -

नवीनतम अद्यतन

  • हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में एक बार कमल फिर खिल गया है. बीजेपी उम्मीदवार के युवराज सिंह ने साढ़े सत्रह हजार वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरे नंबर पर SP उम्मीदवार मनोज प्रजापति दूसरे स्थान पर रहे.  

  • हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. 24वें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी 9757 वोटों से आगे चल रही है. इसके अलावा दूसरे स्‍थान पर समाजवादी पार्टी है. अब तक बीजेपी को 49132 वोट मिले हैं. वहीं सपा को 39357 मत प्राप्‍त हुए. मतगणना जारी है.

  • हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. 22वें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी 9010 वोटों से आगे चल रही है. इसके अलावा दूसरे स्‍थान पर समाजवादी पार्टी है. अब तक बीजेपी को 45123 वोट मिले हैं. वहीं सपा को 36113 मत प्राप्‍त हुए. मतगणना जारी है.

  • हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. 21वें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी 7999 वोटों से आगे चल रही है. इसके अलावा दूसरे स्‍थान पर समाजवादी पार्टी है. अब तक बीजेपी को 42741 वोट मिले हैं. वहीं सपा को 34742 मत प्राप्‍त हुए. मतगणना जारी है.

  • हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. 19वें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी 8425 वोटों से आगे चल रही है. इसके अलावा दूसरे स्‍थान पर समाजवादी पार्टी है. अब तक बीजेपी को 38,996 वोट मिले हैं. वहीं सपा को 30571 मत प्राप्‍त हुए. मतगणना जारी है.

  • 12वें चरण के बाद बीजेपी को 4692 वोटों से आगे चल रही है, सपा दूसरे नंबर पर कायम है.

  • 11वें चरण के बाद बीजेपी को 3993 वोटों से आगे. 

  •  

  • 10वें राउंड के बाद बीजेपी 3,277 वोटों से आगे है. 

  • 10वें राउंड तक की मतगणना में BJP सबसे आगे चल रही है. सपा दूसरे, कांग्रेस तीसरे और बीएसपा सबसे पीछे चौथे नंबर पर चल रही है. 

     

  • बीजेपी और सपा प्रत्यचाशियों के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. 

  • हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. 8वें, 9वें और 10वें चरण में भी बीजेपी आगे रही. 

  • सातवें चरण की मतगणना पूरी हो गई है. BJP के युवराज सिंह 2062 वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं सपा के मनोज प्रजापति दूसरे स्थान पर है. 

  • बीजेपी को अब तक 10,378 और सपा को 8,617 वोट हासिल हुए हैं. बीजेपी अभी 1761 वोट से आगे है. 

  • उपचुनाव के मतगणना का पांचवा और छठवां चरण पूरा हो गया है. अब तक बीजेपी के प्रत्याशी युवराज सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. सपा प्रत्याशी दूसरे स्थान पर हैं. 

  • हमीरपुर तीसरा राउंड हुआ पूरा. रुझान में बीजेपी के युवराज 1020 वोटों से आगे हैं. 

  • दूसरे चरण की मतगणना भी पूरी हो गई. इस चरण में भी बीजेपी युवराज सिंह आगे चल रहे हैं. सपा के मनोज प्रजापति इस वक्त दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. उन्होंने दूसरे चरण की मतगठना में कांग्रेस के हरदीपक निषाद को पछाड़ दिया है. 

     

  •  मतगणना के पहला राउंड पूरा हो गया है. रुझानों में बीजेपी के युवराज सिंह आगे और दूसरे नंबर पर कांग्रेस के हरदीपक निषाद चल रहे हैं. बीजेपी के युवराज सिंह 268 वोटो से आगे चल रहे हैं. 

  • पोस्टल बैलेट की गिनती में 900 वोटो से बीजेपी आगे चल रही है. 

  • ज़िला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की है ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना हो सके.

  • हमीरपुर में आज तेज़ बारिश हो रही है लेकिन स्ट्रॉंग रूम खोला जा चुका है. मतगणना 14 टेबल्स पर कुल 34 राउंड्स में संपन्न होगी. 

  • हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को हुए उपचुनाव के लिए भरुआ सुमेरपुर स्थित नवीन मंडी स्थल पर मतगणना शुरू हो चुकी है. 

  • हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनें तोज हो गई हैं. हमीरपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय देखा जा रहा है. यहां मुख्य रूप से बीजेपी के युवराज सिंह, समाजवादी पार्टी के मनोज प्रजापति और बहुजन समाज पार्टी के नौशाद अली के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. 

  • आपको बता दें कि बीजेपी विधायक अशोक चंदेल को सामूहिक नरसंहार मामले में उम्र कैद की सजा होने के बाद हमीरपुर सीट पर उपचुनाव हुआ है. हमीरपुर सदर सीट पर हुए उपचुनाव में 51 % मतदान हुआ था जो कि 2017 में हुए चुनाव के मुकाबले कम है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link