UP Lok Sabha Election 2024: नगीना से लेकर मुरादाबाद तक मायूस दिखे मतदाता, 2019 के मुकाबले कम वोटिंग

UP Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates : उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया. आज की 8 सीटें हैं- रामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद में मतदान शुरू हो जाएगा. जनता पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे हैं.

UP Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Updates : लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर आज यानी शुक्रवार की सुबह से मतदान शुरू हो गया. यूपी की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर के साथ ही बिजनौर, नगीना सुरक्षित, मुरादाबाद, रामपुर व पीलीभीत संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण के मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएंगी. इस चुनाव में बीजेपी के मौजूदा सांसद संजीव बालियान के अलावा प्रदीप कुमार व यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद की साख दांव पर हैं. सपा की पिछली बार जीती हुई सीट रामपुर और मुरादाबाद में पार्टी द्वारा नए प्रत्याशी को मौका दिया गया है. इस चुनाव में मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी व रुचि वीरा की साख भी दांव पर लगी है. इन दोनों सीटों पर सपा को आंतरिक खींचतान झेलना पड़ा तब जाकर प्रत्याशी तय किए जा सके. 

नवीनतम अद्यतन

  • UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, "आज मतदान शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुआ। विभिन्न राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अलग-अलग माध्यमों, मुख्तः ईमेल के माध्यम से EVM के खराब होने की शिकायतें मिली...

     

  • UP Lok Sabha Election 2024: रामपुर, बिजनौर, नगीना, पीलीभीत लोकसभा सीट पर 5 तक मतदान पूरा, देखें कितने प्रतिशत रहा मतदान

    UP Lok Sabha Election 2024:  नगीना लोकसभा में 5 बजे तक 58.05 फीसदी मतदान हुआ है. बिजनौर में  5 बजे तक 54.68 मतदान हुआ है. जनपद पीलीभीत का 05 बजे तक का कुल मतदान 
    60.1 प्रतिशत हुआ है. रामपुर में 5 बजे तक 52.42 फीसदी मतदान हुआ है. 

     

  • UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा

    UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हम अपने नौजवानों को कह रहे हैं कि जब INDIA गठबंधन सत्ता में आएगा तो उसी दिन ये अग्निवीर योजना योजना को हम खत्म कर देंगे और जैसे पहले फौज की पक्की नौकरी होती थी वैसे ही हम उसी को लागू करने का काम करेंगे..."

  •  UP Lok Sabha Election 2024: UP की आठ सीटों पर दोपहर 3 बजे तक इनते प्रतिशत वोटिंग

     UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की आठ सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 47.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बिजनौर 45.70, मुरादाबाद 46.28, कैराना 48.92, मुजफ्फरनगर 45.18, नगीना 48.18, सहारनपुर 53.31, रामपुर 42.77 और पीलीभीत में 49.06 प्रतिशत मतदान हुआ है।

  • 3 बजे तक मतदान....
    बिजनौर लोकसभा में कुल मतदान प्रतिशत 45.7
    विधानसभा        मतदान 
    मीरापुर              46.7       
    पुरकाजी।           45.7
    हस्तिनापुर          43.01
    बिजनौर।            42.89
    चांदपुर।              51.55
    ---- 
    नगीना लोकसभा में कुल मतदान प्रतिशत 48.15
    नगीना                49.99
    नूरपुर।                48.35
    नहटोर।              45.84
    नजीबाबाद।        48.97
    धामपुर।              47.2
  • Lok Sabha Election 2024 live updates: बिजनौर लोकसभा में कुल मतदान प्रतिशत

    1 बजे तक मतदान. बिजनौर लोकसभा में कुल मतदान प्रतिशत 35.98 विधानसभा मतदान मीरापुर 35.67 पुरकाजी। 35.55हस्तिनापुर 32.5बिजनौर। 36.4चांदपुर। 39.92- नगीना लोकसभा में कुल मतदान प्रतिशत 38.28नगीना 39.95नूरपुर। 38.13नहटोर। 37.84नजीबाबाद। 38.24धामपुर। 37

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: रामपुर में पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना ने डाला वोट

    शहर विधायक आकाश सक्सेना अपने पिता व पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना, पत्नी गुंजन सक्सेना के साथ वोट डालने अपने गांव पैगंबरपुर पहुंचे। वहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही भाजपा की बड़ी जीत को लेकर भी आश्वस्त नजर आए।

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: नगीना में बुजुर्गों में भी वोट डालने को लेकर उत्साह

    यूपी की हॉट लोकसभाओ में से एक नगीना में बुजुर्गों में भी वोट डालने को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है , पोलिंग सेंटर्स पर सीनियर सिटीजन भी सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. बाइट - अजय कुमार , सीनियर सिटीजन वोटर.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: मतदान प्रतिशत दोपहर 1 तक

    रामपुर में 1:00 तक का मतदान 32:86% हुआ.

  • UP Lok Sabha Election 2024 live updates: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 तक 36.96 प्रतिशत मतदान

    बिजनौर में 36.08% 

    कैराना में 37.92 प्रतिशत 

    मुजफ्फरनगर में 34.51%

    नगीना में 38.5%

    पीलीभीत में 38.51% 

    रामपुर में 32.86 प्रतिशत 

    सहारनपुर में 42.32 प्रतिशत

  • UP Pilibhit Voting News Update: पीलीभीत में मतदान प्रतिशत

    जनपद पीलीभीत का 01 बजे तक का मतदान प्रतिशत - कुल प्रतिशत - 38.48

  • UP Lok Sabha Election 2024 live updates: पोलिंग बूथ का कंट्रोल रूम के वेबकास्टिंग 

    यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप सिंगज रिणवा ने किया अवलोकन, पहले फेज के पोलिंग बूथ का कंट्रोल रूम के वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी का किया अवलोकन.

  • Bijnor Lok Sabha Chunav 2024 live update: बिजनौर-बूथ संख्या 123 की वोटिंग मशीन खराब

    बिजनौर-बूथ संख्या 123 की वोटिंग मशीन खराब का मामला. खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन आया हरकत मे। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने खराब मशीन को बदलवाया.
    काफी देर तक मशीन खराब होने के चलते काफ़ी देर तक बंद रहा मतदान. मशीन बिजनौर लोकसभा के खानजहांपुर उर्फ़ बहादर पुर जट गांव का मामला

  • Lok Sabha Election 2024 live updates:पोलिंग बूथ का कंट्रोल रूम के वेबकास्टिंग 
    यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप सिंगज रिणवा ने किया अवलोकन, पहले फेज के पोलिंग बूथ का कंट्रोल रूम के वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी का किया अवलोकन.

  • UP Voting Live updates: 11 बजे तक मतदान

    सहारनपुर 29.84 
    कैराना 25.89 
    मुजफ्फरनगर 22.62 
    बिजनौर 25.5 
    नगीना 26.89 
    मुरादाबाद 23.35 
    रामपुर 20.71 
    पीलीभीत 26.94

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: 11 बजे तक मतदान....
    बिजनौर लोकसभा में कुल मतदान प्रतिशत 25.54
    विधानसभा        मतदान 
    मीरापुर              24.32       
    पुरकाजी।           24.1
    हस्तिनापुर          22.7
    बिजनौर।            27.68
    चांदपुर।              28.68

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: बहुजन समाज पार्टी पूर्वांचल अवध में खेलेगी ओबीसी दलित कार्ड
    बहुजन समाज पार्टी पूर्वांचल अवध में खेलेगी ओबीसी दलित कार्ड  पूर्वांचल व अवध क्षेत्र में कुल 42 सीटें यहां सबसे ज्यादा ओबीसी जातियां , 2019 लोकसभा चुनाव में भी इस क्षेत्र से बसपा को हासिल हुईं सबसे ज्यादा 6 सीटें, 55 सीटों पर अब तक बसपा घोषित कर चुकी है प्रत्याशी, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, घोसी,जौनपुर, लालगंज, श्रावस्ती, मछली शहर पर मायावती की खास नजर.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: 11 बजे तक मतदान....
    नगीना लोकसभा  -26.93
    बिजनौर लोक सभा- 25.54

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: अमरोहा में सीएम योगी की हुंकार 
    अमरोहा में सीएम योगी की हुंकार 
    पाकिस्तान की भुखमरी की एंट्री
    दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है- योगी 
    अबकी बार मोदी सरकार- सीएम योगी 
    अबकी बार 400 पार का संकल्प- सीएम योगी

  • Lok Sabha Election 2024 live updates:  यूपी के 8 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी 
    लखनऊ यूपी के 8 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी पूरे यूपी की 8 सीटों पर 9 बजे तक 12.66 %वोट पड़े मुजफ्फरनगर में सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में सुबह 9 बजे तक 16.49 प्रतिशत मतदान मुरादाबाद में सुबह 9 बजे तक 10.89 प्रतिशत मतदान कैराना में सुबह 9 बजे तक 12.45 प्रतिशत मतदान नगीना में सुबह 9 बजे तक 13.91 प्रतिशत मतदान पीलीभीत में सुबह 9 बजे तक 13.36 प्रतिशत मतदान बिजनौर में सुबह 9 बजे तक 12.37 प्रतिशत मतदान रामपुर सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत10.66

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: कुछ बूथों पर पसरा है सन्नाटा
    कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने और बिजली न होने से मतदान हुआ प्रभावित, कुछ बूथों पर पसरा है सन्नाटा कुछ पर लगी है लम्बी लाइनें 

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: रामपुर लोकसभा की  विधानसभा 
    रामपुर शहर में सबसे कम वोटिंग  हुई है. यहां महज 7.29% वोट 9 बजे तक पड़े हैं. यह पूर्व में आजम खां की विधानसभा रही है.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: बिजनौर लोकसभा में 9 बजे तक मतदान
    कुल मतदान प्रतिशत 12.37
    विधानसभा        मतदान 
    मीरापुर              12.98       
    पुरकाजी।           11.20
    हस्तिनापुर           11.90
    बिजनौर।             11.50
    चांदपुर।               14.50

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: 
    यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.66% वोट पड़े हैं, नगीना 13.91 %
    बिजनौर : 12.37%
    कैराना 12.45%
    मुरादाबाद 10.89%
    मुज्जफरनगर 11.31%
    नगीना 13.91%
    पीलीभीत 13.36%
    रामपुर 10.66%
    सहारनपुर: 16.49%

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: मतदान जारी है,नौ बजे तक मतदान प्रतिशत
    नगीना में सुबह 9 बजे तक 13.9 प्रतिशत मतदान, पीलीभीत में सुबह 9 बजे तक 13.36 प्रतिशत मतदान

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: पीलीभीत लोकसभा का मतदान प्रतिशत 
    जनपद पीलीभीत का 9 बजे तक मतदान 13.36 प्रतिशत हुआ.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: नगीना लोकसभा का मतदान प्रतिशत 
    नगीना लोकसभा मे सुबह 9 बजे तक मतदान 13.9 प्रतिशत हुआ.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: मतदान प्रतिशत 
    लोकसभा चुनाव के लिए कुल 12.22 फीसदी मतदान उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर हो चुका है. 

     

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: गांव के मतदान केंद्र पर वोटिंग
    भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने अपने मत का इस्तेमाल किया घनश्याम सिंह लोधी ने रामपुर में खेरुल्लाह पुर स्थित अपने गांव के मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का इस्तेमाल किया.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: बीएसपी उम्मीदवार ने दिया वोट
    रामपुर में बीएसपी उम्मीदवार जीशान खान ने अपने मत का इस्तेमाल कर लिया है जीशान खान ने रामपुर के हादी स्कूल मोहल्ला कुंडा में जाकर अपने मत का इस्तेमाल किया. रामपुर में बीएसपी उम्मीदवार जीशान खान ने अपने मत का इस्तेमाल कर लिया है जीशान खान ने रामपुर के हादी स्कूल मोहल्ला कुंडा में जाकर अपने मत का इस्तेमाल किया.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: बिजनौर लोकसभा सीट और नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट 
    लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से बिजनौर लोकसभा सीट और नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट पर ही मतदान हो रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: घनश्याम सिंह लोधी ने अपने मत का इस्तेमाल किया
    भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने अपने मत का इस्तेमाल किया घनश्याम सिंह लोधी ने रामपुर में खेरुल्लाह पुर स्थित अपने गांव के मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का इस्तेमाल किया।

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: चंद्रशेखर रावण आरोप 
    नगीना से आजाद समाज पार्टी उम्मीदवार चंद्रशेखर रावण ने जिला प्रशासन पर लगाए आरोप.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: मुख्तार अब्बास नकवी का बयान
    मुख्तार अब्बास नकवी ने लोगों से अपील है कि वोट करने के लिए वो घर से निकले. अखिलेश ने प्रचार नहीं किया है बल्कि दुष्प्रचार जरूर किया. नकवी ने कहा है कि लोग विचारधारा से जुड़ते हैं. उन्होंने कहा कि आजम खान कुनबा गायब है.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: रामपुर में वोटिंग के बीच EVM खराब
    रामपुर में वोटिंग के बीच EVM खराब हो गया. हालांकि स्वार स्थिति रजा नगर में यहां पर सपा उम्मीदवार मौलाना मुहिबुलाह नदवी ने अपना मतदान किया. 

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: रामपुर में वोटिंग
    सपा उम्मीदवार मौलाना मुहिबुलाह नदवी ने स्वार स्थिति रज़ा नगर में वोट डाला.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: रामपुर में वोटिंग
    सांसद घनश्याम सिंह लोधी 7:30 से 8:00 के बीच वोट करेंगे बसपा जीशान खान 7 बजे वोट करेंगे. मुख्तार अब्बास नकवी 8:30 बजे वोट करेंगे.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: पीएम मोदी का ट्वीट 
    पीएम मोदी ने कहा- लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! 

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: रामपुर में वोटिंग

    सांसद घनश्याम सिंह लोधी मतदान केंद्र. मतदान केंद्र खेरुल्लाह नगर गांव. भोट टोल प्लाजा से 1 किलोमीटर आगे पत्थर खेड़ा गांव से रास्ता है खेरुल्लाह नगर गांव का.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: मयावती का ट्वीट 

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: 2019 में सपा को मिली थी रामपुर से जीत
    2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से समाजवादी पार्टी के आजम खान जीते थे. आजम खान सपा व सपा के साझे प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे. 2 बार की सांसद रहीं जयाप्रदा को उन्होंने हराया था.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: वोटिंग शुरू
    पीलीभीत, बिजनौर, नगीना, रामपुर समेत यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इस सीटों पर मतदान को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: वोटिंग शुरू
    पीलीभीत, बिजनौर, नगीना, रामपुर समेत यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इस सीटों पर मतदान को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: रामपुर की रिपोर्ट
    सपा नेता आजम खान का गढ़ के तौर पर जानी जाने वाली रामपुर सीट से बीजेपी से घनश्याम लोधी, सपा से मोहिबुल्ला नदवी व बसपा से जीशान खान उम्मीदवार है. साल  2019 के चुनाव में बीजेपी की जयाप्रदा को सपा के आजम खान ने हराया था.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: मतदान से पहले सीएम योगी का सोशल मीडिया पर पोस्ट

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: सीएम योगी का सोशल मीडिया पर पोस्ट 
    आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत' एवं 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए, 'नए भारत' की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट 'भारत' को और अधिक सशक्त बनाएगा। इसलिए ध्यान रहे,
    पहले मतदान, फिर जलपान!
    जय हिंद!

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: पीलीभीत से उम्मीदवार भगवत शरण गंगवार 
    मतदान से ठीक थोड़ी देर पहले समाजवादी पार्टी के पीलीभीत लोकसभा से उम्मीदवार भगवत शरण गंगवार ने हमारे संवाददाता से बात की और उन्होंने कहा कि उन्होंने पब्लिक से कह दिया है कि सोच समझकर वोट दें कि वोट किसे दे और क्यों दें। यह बात लोगों की समझ में आ गई है.

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: वोटिंग से पहले अखिलेश की अपील
    पहले चरण के मतदान में सपा और गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए अखिलेश यादव ने लोगों से कहा कि 'मैं जनता का समर्थन मांगता हूं.  इस बार लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम आएगा. भाजपा का सफाया गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक हो जाएगा.'

  • Lok Sabha Election 2024 live updates: बीजेपी के मौजूदा सांसद संजीव बालियान के अलावा पहले चरण में प्रदीप कुमार व यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद की भी साख दांव पर लगी हैं. सपा की पिछली बार की जीती हुई सीट रामपुर के साथ ही मुरादाबाद में भी पार्टी द्वारा नए प्रत्याशी पर विश्वास जताया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link