UP-UK Updates: नोएडा के गांव बहलोलपुर में गिरी बिल्डिंग, कई लोगों के दबे होने की आशंका
UP by-election Updates: यूपी उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है. आज शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार हो सकेंगे. इसके बाद 20 नवंबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को मतदान होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड पहुंच चुके.
Uttar Pradesh by-election 2024 News: यूपी उपचुनाव में आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएंगे. 20 नवंबर को यूपी की 9 सीटों पर मतदान होंगे. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड पहुंच चुके. वह झारखंड में राजमहल, जामताड़ा और देवघर में तीन चुनावी रैली करेंगे. यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में रैली करेंगे. इसके अलावा साथ मंत्री राकेश सचान और मंत्री गिरीश चंद्र यादव बीजेपी के लिए नुक्कड़ सभाएं करेंगे. उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर भी आज चुनाव का आखिरी दिन है. वहीं, झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड के बाद मची भगदड़ में एक बच्चा अभी भी लापता है. पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र जस्टिस गिरधर मालवीय का निधन हो गया.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
UP News Live Updates: बुलंदशहर में एचडीएफसी बैंक के सर्वर रूम में लगी आग
बुलंदशहर में एचडीएफसी बैंक की सिकंदराबाद शाखा के सर्वर रूम में लगी आग. पुलिस और दमकल विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया. टीम द्वारा आग पर जल्द काबू पाने से बड़ा नुकसान होने से टला. बैंक में कोई खास नुकसान नहीं. शार्ट सर्किट के कारण लगी आग. सिकंदराबाद दनकौर रोड स्थित शाखा का मामला.
UP News Live Updates: नोएडा के गांव बहलोलपुर में गिरी बिल्डिंग
नोएडा के गांव बहलोलपुर में गिरी बिल्डिंग. बिल्डिंग के पास में हो रही थी नींव की खुदाई. तीन मंजिल बताई जा रही बिल्डिंग. कई लोगों के दबे होने की आशंका. थाना सेक्टर 63 क्षेत्र का मामला.
UP News Live Updates: महाराजगंज में रामग्राम उत्खनन की ASI द्वारा मिली मंजूरी
महाराजगंज में रामग्राम उत्खनन की ASI द्वारा मिली मंजूरी. वन विभाग ने भी दिया अनापत्ति प्रमाणपत्र. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया शुभारंभ. नारियल तोड़कर विधि विधान से किया पूजा अर्चना. मंत्रोच्चार, पूजन के साथ शुरू हुआ रामग्राम उत्खनन. बौद्ध ग्रन्थों के अनुसार रामग्राम में भगवान बुद्ध की अस्थियां. भगवान बुद्ध की अस्थियों का आठवां हिस्सा यहां मौजूद. बुद्धिस्ट टूरिज्म के वैश्विक नक्शे पर होगा रामग्राम.
UP By Election 2024 Live Updates: मुजफ्फरनगर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी
मुजफ्फरनगर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी. AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष है ओवैसी. ककरौली में जनसभा को ओवैसी करेंगे संबोधित. ओवैसी के कार्यक्रम में भारी भीड़ मौजूद. AIMIM प्रत्याशी के समर्थन में है सभा.
- UP Uttarakhan News Live: स्कूल बंद करने का फरमाननोएडा गाजियाबाद के साथ ही पूरे एनसीआर रीजन में 12वीं तक के स्कूल बंद करने का फरमान सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है. उसने इन सभी जिलों में ऑनलाइन क्लासेज का आदेश जारी किया है. सभी NCR के अंतर्गत आने वाले राज्यों से SC ने कहा है कि वो ग्रैप 4 के तहत लगी पाबंदियों पर तत्काल रूप से अमल करें.
- दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर सुनवाईदिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के मसले पर SC में फिर से सुनवाई शुरू हो गई. वकील गोपाल शंकर नारायणन ने कहा कि ग्रेप 4 में भी बहुत सारी बातें सरकार पर निर्भर करती है. मसलन स्कूलों को बंद किया जाए या नहीं वकील गोपाल नारायणन- ये मसला सरकार के विवेक पर नहीं छोड़ा जा सकता है कि प्रदूषण की ऐसी स्थिति में स्कूल / कक्षा बंद करे या नहीं. कोर्ट को बताया गया कि दिल्ली में ट्रकों की एट्री पर रोक है.
- UP By Election 2024 Live Updates: तेज रफ्तार का कहरचंदौली. तेज रफ्तार का कहर बरपा है. अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी. बाईक सवार पिता की मौके पर मौत हुई. बाईक चला रहा बेटा घायल मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय खाजा चौहान निवासी कैलाशपुरी थाना मुगलसराय के रूप में हुई है. सरकारी चपरासी के पद से मृतक रीटायर हुआ था. पुत्र गोपी चौहान के साथ पेंशन के लिए KYC कराकर चंदौली से घर लौट रहा था वृद्ध. सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
- UP Uttarakhand News Live: 30 साल से फरार आतंकी दबोचासहारनपुर 30 साल से फरार आतंकी दबोचा है. 1993 में देवबंद में आतंकी मुस्तफा बाणी ने विस्फोट किया था. 1994 में जमानत के बाद फरार था. एटीएस देवबंद ने श्रीनगर से आतंकी को गिरफ्तार किया. 30 साल से फरार आतंकी को एटीएस देवबंद ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. एटीएस देवबंद ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आतंकी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी उर्फ जावेद इकबाल को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा बलों से बचने के लिए हुलिया और नाम बदलकर अलग-अलग स्थान पर रह रहा था.
UP Chandauli News Live Updates: चंदौली में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, पिता की मौत, बेटा घायल
चंदौली: चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें 50 वर्षीय खाजा चौहान की मौके पर मौत हो गई. उनका बेटा गोपी चौहान घायल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.
UP News Live Updates: लॉरेंस विश्नोई गैंग की हल्द्वानी में यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी
हल्द्वानी: हल्द्वानी में यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस विश्नोई गैंग ने 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. गैंग ने पत्र भेजकर धमकी दी है कि अगर 5 दिनों में रंगदारी नहीं दी गई तो परिवार के एक सदस्य की हत्या कर देंगे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prayagraj Live Updates: प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक संपन्न
प्रयागराज: प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक समाप्त हुई. 10 अखाड़ों ने भूमि आवंटन पर सहमति जताई. 5% भूमि बढ़ाने पर अखाड़ों और प्रशासन में समझौता हुआ. जूना अखाड़ा, श्रीपंचायती निरंजनी सहित 10 अखाड़े बैठक में शामिल हुए. तीन अनी अखाड़ों को कल मेला क्षेत्र में भूमि दी जाएगी.
- UP Farrukhabad Live News Updates: रज्जु खान को 3 महीने के लिए जिला बदर
फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने खालिद उर्फ रज्जु खान को 3 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है, क्योंकि उसके खिलाफ 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और वह संगीन धाराओं में अपराधी है. रज्जु खान के आपराधिक मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. UP Jhansi Live News: झांसी मेडिकल कॉलेज में एक और की मौत
झांसी: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की दर्दनाक घटना में अब तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. यह हादसा शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड में हुआ, जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
Saharanpur News Live: सहारनपुर में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
सहारनपुर सरसावा गन्ना मिल के सामने पुल पर सीमेंट से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला। हादसे से गुस्साए मृतक के परिजनों एवं किसान यूनियन कार्यकर्ता धरने पर बैठे। पुलिस मौके पर मौजूद ओवरलोडिंग भारी वाहन आए दिन दे रहे हादसों को न्यौता।Lucknow News: IPS हिमांशु कुमार के खिलाफ जांच खत्म, झूठे मिले आरोप
लखनऊ IPS हिमांशु कुमार के खिलाफ विभागीय जांच समाप्त साल 2020 से प्रचलित विभागीय जांच हुई समाप्त शासन ने आरोप झूठे पाए जाने पर जांच समाप्त की 2010 बैच के आईपीएस यूपी सरकार ने हिमांशु कुमार के खिलाफ लंबित मामले बंद किए साल 2020 से चल रही हिमांशु कुमार के खिलाफ विभागीय जांच सरकार ने विभागीय और विजिलेंस जांच के दिए थे आदेश अब तक की जांच में हिमांशु कुमार के खिलाफ नहीं मिले कोई सबूत तो सरकार ने बंद की सभी जांच वर्तमान में मणिपुर हिंसा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित sit के टीम मेंबर है हिमांशु कुमार 2010 बैच के ips हैं हिमांशु कुमार.UP News Live: पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र का निधन
प्रयागराज पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र जस्टिस गिरधर मालवीय का निधन, दिल्ली में हुआ जस्टिस गिरधर मालवीय का हुआ निधन, 94 साल की उम्र में जस्टिस गिरधर मालवीय का निधन हुआ, पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे जस्टिस गिरधर मालवीय, 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रहें हैं.Uttarakhand byelection 2024: केदारनाथ सीट पर आज थमेगा प्रचार का शोर
आज शाम को थाम जायेगा केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव का शोरगुल. 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए होगा मतदान. 173 पोलिंग बूथ पर 90 हजार 875 मतदाता. 17 दिनों से प्रत्याशी लगातार कर रहे हैं प्रचार प्रसार. पोलिंग पार्टियों के रवाना होने का सिलसिला शुरू. आज कई स्थानों के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां.Meerut News Live: मेरठ में रैपिड रेल यार्ड में भयानक हादसा
मेरठ: काम कर रहे मजदूरों पर लोहे का भारी ढांचा गिरा, इलेक्ट्रीशियन की मौत, 4 घायल, 1 गंभीर घायल, L&T कंपनी यार्ड में गर्डर कास्ट का काम करती है, बिहार का सुबोध कुमार यार्ड में इलेक्ट्रीशियन था, हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित, शताब्दीनगर में है L&T कंपनी का कास्टिंग यार्ड, इस साल रैपिड प्रोजेक्ट में आधा दर्जन बड़े हादसे.UP By Election 2024 Live Updates: बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला
केदारनाथ : बीजेपी ने केदारनाथ से पूर्व विधायक आशा नौटियाल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने मनोज रावत को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला देखा जा रहा है.
UP By Election 2024 Live Updates: शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हो गई थी सीट
केदारनाथ : केदारनाथ सीट पर बीजेपी विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. 20 नवंबर को यहां मतदान पड़ेंगे. 23 नवंबर को नतीजे घोषित हो जाएंगे.
UP By Election 2024 Live Updates: गुप्तकाशी में चुनावी रैली करेंगे पुष्कर सिंह धामी
केदारनाथ : केदारनाथ विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम जाएगा. सीएम धामी आज गुप्तकाशी में चुनाव प्रचार करेंगे. 11:30 बजे गुप्तकाशी पहुंचेंगे और बाइक रैली में भाग लेंगे. बाइक रैली के बाद चुनावी जनसभा को सीएम संबोधित करेंगे. कालीमठ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी करेंगे.
UP News Live: गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव
गोंडा : गोंडा में गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर देर रात पथराव की घटना सामने आई है. ट्रेन के कई कोचों के पथराव के दौरान शीशे टूट गए. मैजापुर रेलवे स्टेशन के पास लोगों ने पथराव किया है.
UP By Election 2024 Live Updates: चंद्रशेखर आजाद मीरापुर सीट पर करेंगे रोड शो
मुजफ्फरनगर : आजाद पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आज मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर रोड शो करेंगे. साथ ही दो चुनावी जनसभा भी करेंगे. मीरापुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है. मीरापुर सीट पर आसपा के प्रदर्शन पर लोगों की निगाहें टिकीं हैं.
Mahakumbh Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
आज अखाड़ों का होगा भूमि आवंटन
मेला क्षेत्र में अखाड़ों को मिलेगी भूमि
दोपहर 1 बजे शुरु होगा भूमि आवंटनUP News Live Updates: बहराइच में बुलडोजर एक्शन का मामला
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई
आज अपना पक्ष रफेगी राज्य सरकार
हाईकोर्ट बेंच दे सकती है बड़ा फैसलाUP By Election 2024 Live Updates: योगी पर मौर्य का 'हदय परिवर्तन'!
UP News Live Updates: सरयू घाट पुलिस पर गंभीर आरोप
UP By Election 2024 Live Updates: मीरापुर चुनाव में आज 4 राष्ट्रीय अध्यक्षों का चुनाव प्रचार
मीरापुर चुनाव में राजनीतिक दलों के सूरमाओं की आज जनसभा-रोड शो होने वाली है. अखिलेश यादव का 18 गांवो से रोड शो निकलेंगे. जयंत चौधरी का 9-10 गांवों में रोड शो निकालेंगे. ककरौली में असदुद्दीन ओवैसी की विशाल जनसभा होगी. वहीं, चंद्रशेखर आजाद की भी 2 जनसभा और रोड शो हैं. मीरापुर सीट पर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. मीरापुर सीट पर आसपा के प्रदर्शन पर लोगों की नजरे टिकी हुई हैं. चारों अध्यक्ष अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. इन सभी कार्यक्रमों को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हैUP News Live Updates: जौनपुर में शिल्पकार के मकान में धर्म परिवर्तन का खेल
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की शिकायत
पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया
मौके से धर्म की पुस्तकें, कई सामान बरामदUP News Live Updates: फर्रुखाबाद से बड़ी खबर
ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी
कई अस्पतालों में मारा छापा
बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर
छापेमारी से संचालकों में मचा हड़कंपUP News Live Updates: जालौन में साड़ी की दुकान में लगी आग
जालौन में साड़ी की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों का सामान जलकर खाक चुका था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.UP News Live Updates: गोली लगने से मासूम की मौत
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नानकारी में तमंचा टेस्ट करने के दौरान पिता से फायर हो गया. जिससे घर में खेल रही ढाई साल की बेटी को गोली लग गई. जिसके बाद मासूम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्ची की मां ने कल्याणपुर थाने पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने गैर इरादा हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है.Prayagraj Mahakumbha Live Updates: महाकुंभ में आग की घटनाओं पर रोक थाम को लेकर बड़ी तैयारी
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में आग की घटनाओं पर रोक थाम को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है. मेला क्षेत्र में 50 फायर स्टेशन और 20 फायर पोस्ट बनाए जाएंगे. 2000 से अधिक स्पेशल ट्रेंड जवानों की भी मेला क्षेत्र में तैनाती होगी. अग्निशमन विभाग अत्याधुनिक उपकरण वाले व्हीकल की भी मदद लेगा. रेत और गीली मिट्टी में आसानी से फर्राटा भरने वाले ऑल टेरेन व्हीकल को भी लाया गया है. वाटर कर्टन होश और वाटर बोट को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा. महाकुंभ क्षेत्र को पूरी तरह से फायर मुक्त बनाने की तैयारी है.UP By Election 2024 Live Updates: यूपी उपचुनाव से पहले बीजेपी मुख्यालय के बाहर लगा पोस्टर चर्चा का विषय
लखनऊ : यूपी उपचुनाव से पहले लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय के बाहर एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. मुलायम सिंह यादव और अपर्णा यादव की फोटो के साथ एक पोस्टर लगाया गया है.
UP By Election 2024 Live Updates: फूलपुर सीट पर बीजेपी-सपा में सीधा मुकाबला
प्रयागराज : बीजेपी ने फूलपुर से दीपक पटेल और सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है. मुख्य रूप से बीजेपी और सपा के बीच ही फूलपुर में मुकाबला माना जा रहा है. बीएसपी ने जितेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. निर्दलीय सुरेश चंद्र यादव भी मैदान में हैं. बीएसपी के जितेंद्र सिंह बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं.
UP By Election 2024 Live Updates: सपा प्रदेश अध्यक्ष भी फूलपुर में करेंगे नुक्कड़ सभा
प्रयागराज : फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल भी आज नुक्कड़ सभा करेंगे. साथ ही सांसद धर्मेंद्र यादव और इंद्रजीत सरोज भी मौजूद रहेंगे.
UP By Election 2024 Live Updates: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर में रैली
प्रयागराज : यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज जाएंगे. यहां फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करेंगे. साथ ही मंत्री राकेश सचान और मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी बीजेपी के लिए नुक्कड़ सभाएं करेंगे.
UP By Election 2024 Live Updates: सीएम योगी की जामताड़ा में बड़ी रैली
लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक हफ्ते में दूसरी बार झारखंड जा रहे हैं. वह जामताड़ा और देवघर समेत तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैली करेंगे.
UP By Election 2024 Live Updates: यूपी की 9 सीटों पर चुनाव प्रचार आज थम जाएंगे
लखनऊ : यूपी 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. 20 नवंबर को मतदान पड़ेंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी.