Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह ने कुशीनगर में रैली कर अखिलेश-राहुल पर साधा निशाना
Lok Sabha Elections 27 May 2024 Live: 27 मई को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी, बलिया और रॉबर्टगंज में रैली करें. यहां है पल-पल का अपडेट.
UP Lok Sabha Elections 27 May 2024 Live: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 27 मई को वाराणसी, बलिया और रॉबर्टगंज में रैली को संबोधित किया. वाराणसी में विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर समेत कई मंत्री और वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. एमपी सीएम डॉक्टर मोहन यादव, प्रदेश लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई मोर्चे के नेता मौजूद होंगे. सोमवार को अमित शाह ने वाराणसी और कुशीनगर में रैली की.
नवीनतम अद्यतन
CM Yogi Adityanath Rally: सीएम योगी की कल गोरखपुर-मीरजापुर समेत कई जगह रैलियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मंगलवार को गोरखपुर, मीरजापुर और बिहार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11ः10 बजे बाबू इंटर कॉलेज का मैदान, कैम्पियरगंज, गोरखपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर एक बजे महाशक्ति इंटर कॉलेज, बिहसड़ा के सामने, छानबे, मीरजापुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 03ः10 बजे फतुहा पटना और दोपहर 04ः30 बजे भोजपुर और बिहार में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
Akhilesh Yadav Rally in Varanasi: सपा प्रमुख अखिलेश यादव वाराणसी में चुनाव रैली करेंगे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर, बांसगांव एवं वाराणसी में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. अखिलेश यादव राहुल गांधी के साथ अपराह्न 12ः20 सब्जी मंडी का मैदान न्यू पुलिस लाइन रोड पडरौना जनपद कुशीनगर में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अजय प्रताप के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे
UP Lok Sabha Election LIVE: अमित शाह का राहुल और अखिलेश पर सियासी वार
2024 लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के रण को जीतने के लिए गृह मंत्री अमित शाह कुशीनगर विशाल जनसभा रैली को संबोधित करने पहुंचे.गृह मंत्री अमित शाह बीते पांच चरणों के चुनाव को लेकर 310 सीट पाने और 4सौ पार करवाने के लिए कुशीनगर में जनता से अपील की साथी अमित शाह ने राहुल गांधी को राहुल बाबा कहते हुए अखिलेश यादव के इलावा अन्य विपक्ष दलों पर जमकर बरसे।
UP Lok Sabha Elections 27 May 2024 Live: अखिलेश का BJP-BSP पर हमला
अखिलेश का BJP-BSP पर हमला
'BJP और BSP आपस में मिले हुए'
'अंदरखाने BSP ने BJP से हाथ मिलाया'
ये संविधान बचाने का चुनाव है-अखिलेशUP Lok Sabha Elections 27 May 2024 Live: सोनभद्र में सीएम योगी की रैली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र जनपद के दुद्धी के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया. जनसभा में योगी बोले कि लोकसभा चुनाव में आप से अपील करने आया हूँ कि रिंकी कोल को जो वोट मिलेगा वह मोदी जी के पास जाएगा. दुद्धी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रवण को जो वोट मिलेगा वह मेरे पास आयेगा.
UP Lok Sabha Elections 27 May 2024 Live: रॉबर्ट्सगंज में सीएम योगी की चुनावी रैली
रॉबर्ट्सगंज में सीएम योगी की चुनावी रैली
'विपक्ष में मुस्लिम आरक्षण देने की होड़'
'हाईकोर्ट ने मामले में दखल दिया'
'गैर बीजेपी शासित राज्यों में हुआ'
सबका हक छीनना चाहती कांग्रेस-सीएमUP Lok Sabha Elections 27 May 2024 Live: अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर प्रहार
समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा कि इन्होंने(भाजपा) पिछड़ो-दलित और आदिवासियों का आरक्षण छीना है. PDA, P से पूर्वांचल भी है, P से प्रोग्रेसिव भी है. NDA नकारात्मक राजनीति करती है और नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो गया है. ये सामाजिक न्याय, आरक्षण, जाति-जनगणना के खिलाफ हैं.
UP Lok Sabha Elections Live: सपा विधायक रफीक अंसारी गिरफ्तार
सपा विधायक रफीक अंसारी गिरफ्तार
मेरठ से सपा विधायक है रफीक अंसारी
100 नोटिस के बाद भी नहीं हो रहे थे पेश
1995 में रफीक पर दर्ज हुआ था मुकदमाUP Lok Sabha Elections 27 May 2024 Live: कुशीनगर में शाह ने किया जनसबा को संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 70 साल से कांग्रेस का अटकाया हुआ राम मंदिर नरेंद्र मोदी ने बनाया. ये चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वाले और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है. राम भक्तों पर गोली चलाने वाली सपा और कांग्रेस को वोट दे सकते हैं क्या? राम मंदिर बनाने वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.
UP Lok Sabha Elections 27 May 2024 Live: कुशीनगर में गरजे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 4 जून को मोदी जी की, भाजपा की, NDA की विजय निश्चित है. 4 जून की दोपहर को आप देख लेना कि राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि EVM के कारण हम हारे हैं. हार का ठीकरा भी खरगे साहब पर फूटेगा.
UP Lok Sabha Elections 27 May 2024 Live: बलिया में सीएम योगी की चुनावी रैली
बलिया में सीएम योगी की चुनावी रैली
'सपा-कांग्रेस माफिया को पालते हैं'
'माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने जरुर गए'
सपा-कांग्रेस मिलेंगे तो अनर्थ ही होगा-सीएमUP Lok Sabha Elections 27 May 2024 Live: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे कुशीनगर
गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे कुशीनगर
मंच से हाथ हिलाकर जनता का किया अभिवादन
चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
भाजपा प्रत्याशी विजय दूबे के लिए अपील करेंगे गृह मंत्री
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी जनसभा में मौजूद
यूपी के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल भी जनसभा में मौजूद
पड़रौना के यूएनपीजी कॉलेज ग्राउंड में हो रही जनसभाUP lok Sabha Election 2024 Live: 'विकास की देवभूमि' कार्यक्रम का आगाज
सीएम धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम की शुरुआत
ज़ी यूपी-उत्तराखंड एडिटर रमेश चंद्रा ने भी किया दीप प्रज्ज्वलित
UP lok Sabha Election 2024 Live: 1 जून को दिल्ली में INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेताओं को किया जाएगा आमंत्रित चुनाव के सभी चरणो के आकलन के अलावा INDIA गठबंधन के नतीजों के बाद की रणनीति पर होगी चर्चा
UP lok Sabha Election 2024 Live:सीएम योगी का विपक्ष पर प्रहार
'विपक्ष में मुस्लिमों को आरक्षण देने की होड़'
'हाईकोर्ट ने मामले में दखल दिया'
गैर बीजेपी शासित राज्यों में हुआ-सीएमUP lok Sabha Election 2024 Live:ऋषिकेश दौरे पर सीएम धामी
चारधाम यात्रा का ले रहे हैं जायजा
बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालुUP Lok Sabha Elections 27 May 2024 Live: सीएम योगी का विपक्ष पर प्रहार
सीएम योगी का विपक्ष पर प्रहार
'विपक्ष में मुस्लिमों को आरक्षण देने की होड़'
'हाईकोर्ट ने मामले में दखल दिया'
गैर बीजेपी शासित राज्यों में हुआ-सीएम- Lok Sabha Elections 2024 Live: भाजपा के नीरज शेखर मैदान मेंबलिया लोकसभा सीट से भाजपा के नीरज शेखर मैदान में है तो सपा से सनातन पांडेय मैदान में है।तीन सेगमेंट में हैपहला टाउन हॉल से (ओपनिंग)दूसरा भृगु मंदिर परिसर से(close)
Lok Sabha Elections 2024 Live: पुलिस चेकिंग के दौरान फायरिंग गाजीपुर:
पीएम मोदी की जनसभा से पहले पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग, पीएम मोदी की सभा में जा रहे एक जनप्रतिनिधि को मारने की फिराक में लगे 4 बदमाश पुलिस गिरफ्त में खानपुर थाना और स्वाट टीम की संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान मिली बड़ी सफलता एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने प्रेस आज कांफ्रेंस कर बदमाशों को मीडिया के सामने पेश कर किया खुलासा पकड़े गए बदमाशो के पास से एसयूवी वाहन, हथियार, जिंदा कारतूस के साथ चार शातिर बदमाश गिरफ्तार.
Lok Sabha Elections 2024 Live: गोरखपुर में सीएम योगी
गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने पास बुलाकर बात की और चाकलेट भी दिए। वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री जी का अभिवादन किया और बाद में गोशाला में गायों और बछड़ों को गुड़ भी खिलाया।Lok Sabha Elections 2024 Live: शीनगर, बलिया और वाराणसी में होंगे भूपेन्द्र सिंह चौधरी
माननीय प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी जी सोमवार 27 मई 2024 को कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में आयोजित माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की जनसभाओं में सम्मिलित रहेंगे। माननीय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी दोपहर 12ः30 बजे उदित नारायण डिग्री कॉलेज, कुशीनगर तथा दोपहर 02 बजे लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज मैदान, हल्दीरामपुर, बेल्थरा रोड, बलिया में आयोजित माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की जनसभाओं में सम्मिलित रहेंगे। इसके पश्चात् सायं 04 बजे ब्रह्म बाबा मंदिर के पास, गोसांईपुर (पलही पट्टी चौराहे से बाबतपुर रोड की तरफ, बाबतपुर, बलुआ रोड) वाराणसी में आयोजित माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की चंदौली लोकसभा की जनसभा में सम्मिलित रहेंगे।Lok Sabha Elections 2024 Live: बलिया के प्रवास पर केशव प्रसाद मौर्य
प्रवास कार्यक्रम-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार 27 मई को बलिया के प्रवास पर रहेंगे। माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 02:45 बजे बांसडीह, इंटर कॉलेज, बलिया में आयोजित सलेमपुर लोकसभा की जनसभा को संबोधित करेंगे।Lok Sabha Elections 2024 Live: कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में अमित शाह
माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी सोमवार 27 मई को कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी दोपहर 12ः30 बजे उदित नारायण डिग्री कॉलेज, कुशीनगर मे आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा दोपहर 02 बजे लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज मैदान, हल्दीरामपुर, बेल्थरा रोड, बलिया में आयोजित सलेमपुर लोकसभा की जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् सायं 04 बजे ब्रह्म बाबा मंदिर के पास, गोसांईपुर (पलही पट्टी चौराहे से बाबतपुर रोड की तरफ, बाबतपुर, बलुआ रोड) वाराणसी में आयोजित चंदौली लोकसभा की जनसभा को सम्बोधित करेंगे।Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रवास कार्यक्रम- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार 27 मई को मीरजापुर के प्रवास पर रहेंगे। माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक सायं 07 बजे मिलन पैलेस, लालडिग्गी, मीरजापुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।Lok Sabha Elections 2024 Live: Breaking - गृह मंत्री अमित शाह का कुशीनगर दौरा आज
कुशीनगर - गृह मंत्री अमित शाह का कुशीनगर दौरा आज - चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह - भाजपा प्रत्याशी विजय दूबे के समर्थन में करेंगे जनसभा अमित शाह - जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम - पड़रौना के यूएनपीजी कॉलेज के ग्राउंड में होगी जनसभा - सुबह 11:30 मिनट पर जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह - 12:30 पर बलिया के लिए रवाना हो जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह.Lok Sabha Elections 2024 Live: सीएम योगी आज गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाकें में
सीएम योगी आज गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाकें में रैली करेंगे ये पहला मौका होगा जब मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सीएम की कोई रैली ग़ाज़ीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में हो रही है मुख्तार अंसारी का कभी गढ़ रहा है मुहम्मदाबाद इलाका.Lok Sabha Elections 2024 Live: बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
वाराणसी सातवें चरण के मतदान के लिए बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत। वाराणसी में कई मंत्री और वरिष्ठ नेता है मौजूद।विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर,एमपी सीएम डॉक्टर मोहन यादव,प्रदेश लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,सांसद मनोज तिवारी समेत कई मोर्चे के नेता और नेत्री मौजूद। कल सोमवार को अमित शाह और सीएम योगी भी पहुचेंगे वाराणसी।