UP News 13 June 2024 Highlights: अमेठी, रायबरेली की जीत के बाद अब विधानसभा की इन सीटों पर कांग्रेस की नजर, सपा से सांठगाठ

पद्मा श्री शुभम् Thu, 13 Jun 2024-7:57 pm,

UP Uttarakhand updates 13 June 2024 Highlights​​: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों के साथ ही शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. जहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

UP Uttarakhand updates 13 June 2024 Highlights​​: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk लाइव टीवी अपडेट पर आपको प्रदेश की सभी खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 13 June 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा. (UP Election News)


और पढ़ें- UP Monsoon Update 2024: गोरखपुर से नोएडा तक अभी मॉनसून का इंतजार है लंबा, बांदा से कानपुर तक लू का रेड अलर्ट


और पढ़ें- UP Petrol Diesel Prices: यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमते बदलीं, जानें लखनऊ से नोएडा तक के नये दाम

नवीनतम अद्यतन

  • UP News 13 June 2024 Live: लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव

    लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 तारीख को होगा

  • UP News 13 June 2024 Live: विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा

    विधानसभा की सदस्यता से चंदन चौहान ने दिया इस्तीफा

  • UP News 13 June 2024 Live: मध्य प्रदेश को पानी देगा उत्तर प्रदेश 

    मध्य प्रदेश को पानी देगा उत्तर प्रदेश 
    सीएम मोहन यादव ने की थी अपील 
    सीएम योगी ने अपील को किया स्वीकार

  • UP News 13 June 2024 Live: अग्निपथ स्कीम की समीक्षा की जा रही 

    न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर 
    अग्निपथ स्कीम की समीक्षा की जा रही 
    स्कीम को और अधिक बेहतर बनाने पर विचार 
    सचिवों का समूह कर रहा है विचार 

     

  • UP News 13 June 2024 Live: नगीना के नए सांसद चंद्रशेखर का बयान

    नगीना के नए सांसद चंद्रशेखर का बयान
    पुलिसवालों के वर्किंग आवर को मुद्दा उठाया
    'धूप में 24 घंटे काम कर रहे हैं पुलिसकर्मी'
    'सप्ताह में दी जाए एक दिन की छुट्टी'

  • UP News 13 June 2024 Live: अल्मोड़ा के बिनसर से बड़ी खबर 

    अल्मोड़ा के जंगल की आग में जलकर 4 की मौत. वन विभाग के कर्मी बताए जा रहे हैं सभी लोग

  • UP News 13 June 2024 Live: उत्तराखंड के दो विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव 

    बीजेपी को टक्कर देने की तैयारी में कांग्रेस. बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर उपचुनाव 

  • UP News 13 June 2024 Live: नोएडा से बड़ी खबर 

    सेक्टर-58 में 800 किलो गांजा बरामद किया गया है. गांजा तस्करी करने वाले तीन लोग अरेस्ट हुए. दिल्ली सप्लाई करने जा रहे थे गांजा

  • UP News 13 June 2024 Live: न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर 

    अग्निपथ स्कीम की समीक्षा की जा रही है. 17 या 18 जून को पीएम के सामने प्रजेंटेशन समिति दे सकती है बदलाव के सुझाव 

  • UP News 13 June 2024 Live: NEET में याचिका कर्ता के वकील का बड़ा बयान

    क्या NTA ने पूरे मामले में लीपापोती की?
    67 टॉपर्स के मामले में चुप क्यों है NTA?
    1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा

  • UP News 13 June 2024 Live: NEET में गड़बड़ी पर घिरा NTA

    क्या NTA ने पूरे मामले में लीपापोती की?
    ग़लती छिपाने के लिए दिए गए ग्रेस मार्क्स?

     

  • "UP News 13 June 2024 Live: कुख्यात अपराधी सुशील के खिलाफ एक्शन

    करीब 4 करोड़ की खेत की ज़मीन कुर्क. ज़मीन पर प्रशासन ने लगाया कब्जे का बोर्ड

  • "UP News 13 June 2024 Live: अकबरनगर में बुलडोजर एक्शन

    300 से ज्यादा अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर. अवैध मकान और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स ध्वस्त. आगे भी एलडीए जारी रखेगा ताबड़तोड़ कार्रवाई

  • "UP News 13 June 2024 Live: बांके बिहारी मंदिर के गेट पर ड्रामा

    नशे में धुत मंदिर के कर्मचारी ने की गाली गलौज

     

  • "UP News 13 June 2024 Live: कमाल राशिद खान उर्फ KRK के खिलाफ FIR

    सोशल मीडिया X पर मायावतीके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में इंद्रपुर के सुशील कुमार ने कमाल राशिद खान के ऊपर एफआईआर दर्ज की है. 

     

  • "UP News 13 June 2024 Live: योगी सरकार का बड़ा फैसला 

    फैमिली प्लानिंग के लिए सरकार कराएगी सम्मेलन. 27 जून से 10 जुलाई तक चलेगा अभियान 

  • UP News 13 June 2024 Live:  सीतापुर में ब्रेक साइबर थाना पुलिस को मिली सफलता

    साइबर ठगो से वापस कराया रुपया. 9,30,217 रुपये की थी धनराशि. आठ लोगो ने की गई थी ठगी.

  • UP News 13 June 2024 Live: फर्रुखाबाद सपा नेता जग्गू यादव को पुलिस नें गिरफ्तार

    फर्रुखाबाद सपा नेता जग्गू यादव को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है. उसके ऊपर कई गंभीर मामलों में मुकदमें पहले से भी दर्ज है. इसी के साथ आज पुलिस नें गैंगेस्टर के मुकदमें में उसकी गिरफ्तारी की है. देवेन्द्र यादव उर्फ जग्गू सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे चुके है.

  • "UP News 13 June 2024 Live: मौसम विभाग ने यूपी में जारी किया अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में जबरदस्त गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. अगले 4 दिनों तक गर्मी से बचने की हिदायत गर्मी से होने वाली मरीजों की बीमारियों बढ़ रही है

     

  • "UP News 13 June 2024 Live:  तीसरे बार PM बनने के बाद पहला दौरा

    18 जून को पीएम मोदी जाएंगे काशी. किसान संवाद और गंगा आरती में होंगे शामिल 

  • UP News 13 June 2024 Live: वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान 

    गडकरी के फिर मंत्री बनने से मिलेगा फायदा

  • UP News 13 June 2024 Live:  कानपुर मे एमबीबीएस छात्रा की मौत

    कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम की बिल्डिंग से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी एमबीबीएस छात्रा की हुई मौत. दोस्तो के साथ पार्टी करते समय हुआ हादसा.

     

  • UP News 13 June 2024 Live:  नोएडा में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ 

    दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.पुलिस ने उन बदमाशों से 3 लाख रुपये कैश बरामद किए है .तीसरा बदमाश कॉबिंग के दौरान पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.  

     

  • "UP News 13 June 2024 Live: NEET परीक्षा पर छात्रों को सुप्रीम कोर्ट से 'राहत' 

    छात्रों के लिए NEET पर सबसे जरुरी खबर . 23 जून को 1563  छात्रों की फिर से परीक्षा 

     

  • UP News 13 June 2024 Live: यमुनोत्री धाम में बिगड़ी व्यवस्थाएं लोग हुए परेशान 

    गंगोत्री यमुनोत्री की व्यवस्थाएं दिन प्रतिदिन खराब होती नजर आ रही है. यमुनोत्री धाम की यात्रा कर वापस लौटे रहे यात्रियों का कहना है कि यमुनोत्री पैदल मार्ग में घोड़े खच्चर, डंडी कंडी के कारण पैदल यात्रा करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. जब यात्री यमुनोत्री मन्दिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है तो मन्दिर में व्यवस्थाएँ काफी खराब हो रही है. यहां तक कि यात्री ठीक से दर्शन भी नहीं कर पा रहे है.

  • UP Uttarakhand live updates: बिजनौर से सांसद चुने गए RLD के चंदन चौहान भी विधानसभा की सदस्यता से देंगे इस्तीफा। कल विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर सौंप सकते हैं अपना इस्तीफा। 2022 में मीरापुर से आरएलडी के टिकट पर विधायक बने थे चंदन चौहान। इस बार बिजनौर सीट आरएलडी के कोटे में गयी और वहां से पार्टी ने चंदन चौहान को लोकसभा चुनाव में उतारा था.
     
  • UP Uttarakhand live updates: मेरठ- मुज़फ्फरनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां संगीत सोम पर मानहानि का नोटिस जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश की मुज़फ्फरनगर सीट से चुनाव हारने के बाद पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा . इन विवादों के बीच संगीत सोम के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. जहां संगीत सोम पर मानहानि का नोटिस जारी किया गया है. 

     

  • UP Uttarakhand live updates: NEET मामले पर sc में हुई सुनवाई 
    कॉउन्सलिंग पर रोक लगाने से इंकार किया
    8 जुलाई को होगी अगली सुनवाई 

  • UP Uttarakhand live updates: मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग दिन निकलते ही पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ मुठभेड़ मे बदमाश वसीम को लगी गोली गोली लगने से घायल हुआ बदमाश वसीम हथियार बरामद करने के लिये रिमांड पर लायी थी पुलिस हथियार बरामद कराते ही पुलिस को चकमा देकर हो रहा था फरार पुलिस पर बदमाश वसीम ने किये कई राउंड फायरिंग जवाबी फायरिंग के दौरान घायल हुआ वसीम मोटा ट्रिपल मर्डर लूट रंगदारी समेत कई मुकदमे है वसीम मोटे पर दर्ज थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड का मामला
  • UP Uttarakhand live updates: NEET counselling: NEET परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज 3 याचिकाओं पर सुनवाई हुई. NEET रिजल्ट के बाद दाखिल की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई  हुई जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच  ने मामले की सुनवाई की.  SC ने एक बार फिर कॉउन्सलिंग पर रोक लगाने से इंकार किया है.  कोर्ट ने 4 जून को NEET के रिजल्ट के बाद दाखिल याचिकाओं पर NTA को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा - कि इन याचिकाओ पर पहले से लंबित याचिकाओं के साथ 8 जुलाई को सुनवाई होगी.  NTA ने बताया कि इन 1563 छात्रों के लिए दोबारा एग्जाम 23 जून को होगा.

    23 जून को दोबारा एग्जाम
    SC ने कहा  कि हर किसी को फिर से एग्जाम का मौका नहीं मिल सकता.  जिन कैंडिडेट्स के टाइम में कटौती हुई है , उन्हें ही ये मौका दिया जा सकता है. NTA की ओर से फिर से साफ किया गया कि इन 1563 की दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. जो लोग इस पुन: परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उन्हें बिना ग्रेस मार्क्स के नया स्कोरकार्ड जारी होगा.  NTA ने बताया कि इन 1563 छात्रों के लिए दोबारा एग्जाम 23 जून को होगा. 

     

  • UP Uttarakhand live updates: भ्रष्टाचार, लापरवाही पर 30 पुलिसकर्मी सस्पेंड
    पासपोर्ट रिश्वत केस 16 पुलिसकर्मी सस्पेंड
    ऑटो चालक से मारपीट केस में 6 सस्पेंड
    न्यायिक कार्य में लापरवाही पर 2 सस्पेंड

  • UP Uttarakhand live updates: आतंकी हमले में घायल गोंडा लाए गए
    दो मृतकों के शव भी गोंडा लाए गए 
    अमरनाथ एक्सप्रेस से लाए गए 

     

  • UP Uttarakhand live updates: कांग्रेस की नजर यूपी विधानसभा उपचुनाव पर
    9 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव
    कांग्रेस सपा से मांग सकती है 3 से 4 सीट
    कांग्रेस ने यूपी से 6 लोकसभा सीट जीती है

  • UP Uttarakhand live updates: नए बिजली कनेक्शन के संबंध में नया आदेश
    बिजली कनेक्शन के लिए समय सीमा तय
    गांवों में अधिकतम 15 दिन में कनेक्शन
    यूपी पॉवर कारपोरेशन का नया आदेश लागू

     

  • UP Uttarakhand live updates: संगीत सोम व संजीव बालियान के शीतयुद्ध में आया नया मोड़

    मुजफ्फरनगर: संगीत सोम व संजीव बालियान के शीतयुद्ध में आया नया मोड़ संगीत सोम के आरोपों पर मानहानि का नोटिस जारी प्रेस वार्ता कर संगीत सोम ने संजीव बालियान पर लगाए थे गंभीर आरोप संजीव द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया मे जमीन लेने का लगाया था आरोप संजीव बालियान पर संजीव सहरावत के साथ जमीन लेने का आरोप संजीव सहरावत के जमीन के सौदा होने मे गवाह होने का भी आरोप संजीव सहरावत आरोप लगने से हुआ आहात संजीव सहरावत ने संगीत सोम को भेजा 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस 7 दिन मे अगर जवाब नहीं दिया तो संजीव सहरावत करेगा कानूनी कार्यवाही.

  • UP Uttarakhand live updates: काम की रफ्तार और बढ़ा दी है

    लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब धामी सरकार ने अपने काम की रफ्तार और बढ़ा दी है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग में चयनित 31 सहायक कृषि अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में कृषि सचिव समेत आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग में नियुक्त हुए नए अधिकारियों का लाभ विभाग को मिलेगा किसानों के लिए राज्य सरकार जो विकास योजनाएं बना रही है उनको गति मिलेगी।

  • UP Uttarakhand live updates: बेकाबू रोड़वेज बस ने रोड क्रोस कर रहे दो राहगीरों को रौंदा

    बुलंदशहर: बेकाबू रोड़वेज बस ने रोड क्रोस कर रहे दो राहगीरों को रौंदा। मौके पर दोनों की मौत, पल्लेदारी करके गांव लौट रहे थे प्रीतम और देवेंद्र। ग्रामीणों ने दोनों के शव हाइवे पर रखकर नेशनल हाइवे किया जाम। ग्रामीणों का आरोप हाइवे पर बने अनावश्यक एक कट की वजह से 15 में गई कई जानें। कट बंद होने तक शव हाइवे से न उठाने की मांग पर अड़े ग्रामीण, चालक बस छोड़कर फरार। अधिकारी मौके पर, खुर्जा नगर के NH34 पर गांव नंगला-शेखू के पास हुआ हादसा।

  • UP Uttarakhand live updates: 1995 बैच के आईएएस मोहम्मद मुस्तफा

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के एक और आईएएस अफसर ने वीआरएस के लिए अप्लाई किया है 1995 बैच के आईएएस मोहम्मद मुस्तफा ने नियुक्ति एवं क्रमिक विभाग में वीआरएस के लिए अप्लाई किया है मोहम्मद मुस्तफा मौजूदा समय में प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम के पद पर तैनात हैं मोहम्मद मुस्तफा अगस्त 2020 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे.

  • UP Uttarakhand live updates: किशोरी लाल शर्मा का पहली बार ज़िले में

    अमेठी - लोकसभा चुनाव के बाद आज जिले में नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा का पहली बार ज़िले में आगमन आज अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा जिले के गौरीगंज, तिलोई, जगदीशपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओ और जनता से मुलाकात कर आभार धन्यवाद करेंगे अमेठी से इस बार लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं व गंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर उनका आभार प्रकट करेंगे -सांसद किशोरी लाल शर्मा.

  • UP Uttarakhand live updates: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर

    प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, आप के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे को बड़ी राहत, पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले में हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक, नोएडा के फेज वन थाने में अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अमानतुल्लाह ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी, हाईकोर्ट ने अमानतुल्लाह और उनके बेटे को राहत देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, जस्टिस सौमित्र दयाल और जस्टिस शैलेंद छितिज की डिविजन ने दिया आदेश।

  • UP Uttarakhand live updates: सीएम योगी का सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट

    सीएम योगी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, कुशल और लोकप्रिय राजनेता, माननीय केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! भगवान श्री गणेश से आपके लिए सुयशपूर्ण-सुदीर्घ जीवन और आरोग्यता की प्रार्थना है।

  • UP Uttarakhand live updates: कर्मचारियों और पेंशनर्स का चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ गया

    लखनऊ।। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के 6000 कर्मचारियों और पेंशनर्स का चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ गया अब कर्मचारी एवं पेंशनर्स 50 फीसदी महंगाई भत्ता पाएंगे नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू माना जाएगा.

  • UP Uttarakhand live updates: जंगलों में भीषण आग

    नैनीताल: वनाग्नि पर फ़िलहाल कंट्रोल भवाली और मनोरा रेंज के जंगलों में लगी थी भीषण आग रुसी बाईपास और कैंची धाम के जंगलों में थी आग फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू.

  • UP Uttarakhand live updates: डीजीपी प्रशांत कुमार ने नाराज़गी जताई

    लखनऊ।।विवेचनाओं के समयबद्ध त्रुटिहीन एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होने पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने नाराज़गी जताई डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने निर्देश में कहा कि दोषपूर्ण विवेचना होने में जहां अभियुक्तों को उसका लाभ मिलता है वहीं पुलिस विभाग के प्रति प्रतिकूल धारणा बनती है ऐसा प्रतीत होता है कि पूर्व में मुख्यालय स्तर पर इस संबंध में जारी आदेशों का पालन भी नहीं किया जा रहा है.

  • UP Uttarakhand live updates: उपचुनाव में सपा से तीन या चार सीटें मांग सकती है कांग्रेस

    नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस सपा से तीन या चार सीटों की मांग कर सकती है. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के मुताबिक उपचुनाव में लखनऊ के पूर्वी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा था. जो नौ सीटों पर कांग्रेस भी मैदान में उतरेगी. सीटों पर सपा से बातचीत की जाएगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link