Uttar Pradesh Weather Forecast and Monsoon Update 2024: यूपी में मॉनसूनी बारिश के बारे में बड़ा अलर्ट आया है. दरअसल, धूप और भीषण गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों को अभी मॉनसूनी फुहारों का अभी और इंतजार करना होगा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धरती पर सूरज आग ही आग उगल रहा है, लू मार ने भी बहुत परेशान किया है. ऐसे में राहत की बारिश का हर कोई इंतजार कर रहा है. गोरखपुर से लेकर लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद तक लोगों को बारिश का इंतजार है लेकिन भीषण गर्मी से बेहाल लोगों के लिए इस बारे में कुछ खास अच्छी खबर नहीं है क्योंकि यूपी में मॉनसून के लिए अभी और इंतजार करना होगा. फिलहाल गर्मी और सताएगी.
भीषण लू की चेतावनी
अभी अगले तीन से चार दिन लोगों को भीषण गर्मी और लू से दो चार होना पड़ेगा. बुधवार को कानपुर देहात सबसे गर्म जगह रहा जहां पर अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री रहा और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. पिछले दो दिनों से प्रयागराज भी देश में सबसे गर्म रहा और बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 47 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान यहां पर 32 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले 16 जून तक भीषण लू की चेतावनी जारी की है. दूसरी ओर पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में 15 जून से तेज हवा, गरज, चमक और हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है. बाद में इन पूर्वी इलाकों में लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
यूपी में मॉनसून का प्रवेश कब
जहां तक यूपी में मॉनसून के प्रवेश की बात है तो बंगाल की खाड़ी से आने वाला मॉनसून फिलहाल पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर के करीब ही है. दूसरी ओर अरब सागर से आने वाला मॉनसून समूचे दक्षिण भारत में फैल चुका है. महाराष्ट्र होते हुए मध्य प्रदेश के सीमाई इलाकों में पहुंच चुका है. ऐसे में इसके यूपी में पहुंचने के आसार 20 से 25 जून तक हैं.
मॉनसून स्थिर
देश में 1 जून को मॉनसून सबसे पहले केरल में आया है और दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु लेकर तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी प्रवेश कर चुका है. इन राज्यों में बारिश का दौर चल रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र इस्लामपुर तक पहुंचे मॉनसून हवा का दबाव न बनने से एक मई से मॉनसून यहीं स्थिर है. टर्फ लाइन शिफ्ट होने पर यूपी में मॉनसून के प्रवेश की तारीख का अनुमान लगाया जा सकता है.
रेड अलर्ट
इस जगहों पर गर्म हवा और भीषण लू के साथ ही तापमान बहुत अधिक रहने का रेड अलर्ट है-
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी
प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात
कानपुर नगर और पास के इलाके.
और पढ़ें- Sawan 2024 Date: 2 रुपये के खर्च में होंगे ये 11 उपाय, करते ही महादेव प्रसन्न होकर करेंगे विशेष कृपा
आरेंज अलर्ट
इन जगहों पर ताप लहर चलने के आसार हैं जिसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है-
प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी
संत रवि दास नगर, जौनपुर, गोरखपुर
संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा
श्रावस्ती, बहराइच, उन्नाव
लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली
अमेठी, अयोध्या, मथुरा
आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी
इटावा, औरैया, जालौन
हमीरपुर, महोबा, झांसी
ललितपुर और आसपास के इलाके.
येलो अलर्ट
जिन जगहों पर लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है वो जगह हैं-
सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़
मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर
महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर
बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई
फर्रुखाबाद, कन्नौज, सुल्तानपुर
अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर
बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़
गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़
हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर
अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर
संभल, बदायूं और पास के इलाके.