UP LIVE News: अखिलेश यादव के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 19 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...
Uttar Pradesh Live News 19 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
नवीनतम अद्यतन
ज्ञानवापी व मां श्रृंगार गौरी मामला
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ने बताया कि ज्ञानवापी परिसर में सील वजूखाने एरिया की ASI जांच का मामले को लेकर दाखिल याचिका पर जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा. 21 अक्टूबर को मामले में जिला कोर्ट फैसला सुनाएगी. मुस्लिम पक्ष ने बहस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वजुखाने का एरिया सील है.अखिलेश यादव के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं
सीतापुर: सपा मुखिया अखिलेश यादव के बोल बिगड़ गए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं है. इंडिया के बारे में और गठबंधन के बारे में जानते ही क्या है. कांग्रेस दूसरे दलों को बेवकूफ बना रही है. सीतापुर में डिवाइडर पर सांड घूम रहे हैं. धान खरीद की कोई तैयारी नहीं है. बीजेपी आजम के साथ अन्याय कर रही है.कानपुर: मेडिकल कॉलेज में कुपोषित बच्चों के लिए बनाया अमृत आहार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ पेटेंट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं माताओं तथा किशोरी बालिकाओं को पूरक पोषाहार के साथ-साथ सप्ताह में 3 दिन दूध उपलब्ध कराने की मुख्यमंत्री आहार अमृत योजना की घोषणा की थी. अमृत आहार योजना को अमल में लाते हुए गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज द्वारा अमृत आहार बनाकर करीब 1200 बच्चों को खिलाया गया. जिसका सुखद परिणाम भी सामने आया. अमृत आहार से करीब 80 प्रतिशत बच्चे स्वस्थ हुए. डेढ़ साल पहले अमृत आहार का पेटेंट कराने के लिए भेजा गया था, अब दक्षिण अफ़्रीकी सरकार की पहल पर अमृत आहार का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट हो गया है. जिसका प्रमाण पत्र कॉलेज को मिल गया है.- INDIA गठबंधन पर बोले अखिलेश यादवनेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि "अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है INDIA का तो कभी मिलने नहीं जाते हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को। गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा."
WATCH: सलमान खान की हीरोइन रिमी सेन ने यूपी फिल्म सिटी पर कही बड़ी बात
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, योगी सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए लिखा, "न्यायाधीशों के ख़िलाफ़ अपराध करनेवालों को क्या उप्र सरकार की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ वाली सूची में विशेष छूट मिली हुई है, जो उनके हौसले राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण इलाके में सरेआम माननीय न्यायाधीश जी को गाड़ी से उतारकर उनका गला दबा रहे हैं. ये कैसे अपराधी हैं, जिनसे सरकार दब रही है और सवाल ये भी है कि क्यों? "मेरठ: पवन बन नदीम ने युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया अरेस्ट
मेरठ में लव जिहाद का एक और मामला देखने को मिला, जहां नदीम ने खुद को पवन बातकर पहले युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया. उसके बाद होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए आईपीसी की धारा 376 में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.झांसी: विधायक के बेटे समेत पांच लोगों पर केस दर्ज
झांसी के ककरबई थाना में विधायक के बेटे राहुल ने थाने में खड़े होकर थानेदार को हड़काने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने विधायक के बेटे राहुल राजपूत समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है. वायरल हो रहे वीडियो में विधायक का बेटा थाने में खड़े होकर थानेदार से कह रहा है कि साला अवैध खनन कराता है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.- Rampur News: अब्दुल्लाह आजम के दो पासपोर्ट मामले में सुनवाई टलीरामपुर: अब्दुल्लाह आजम के दो पासपोर्ट मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी. पीठासीन अधिकारी की छुट्टी पर होने की वजह से मामले में अगली सुनवाई 4 नवंबर लगाई गई है.
- गाजियाबाद में कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑनलाइन चलेगी क्लासगाजियाबाद में प्रधानमंत्री कार्यक्रम के मद्देनजर कल स्कूल कॉलेज को बंद रखा जाएगा. आरटीएस के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कल 11:00 बजे पीएम गाजियाबाद पहुंचेंगे. साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन ट्रैफिक जाम और रूट डायवर्जन को देखते हुए जिला प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्णय लिया. पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए कक्षाएं ऑनलाइन चलाई जाएंगी. प्रधानमंत्री दौरे को देखते हुए भारी यातायात और लोगों के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.
Watch: ललितपुर के गांव में आ घुसा 15 फुट का 'शैतान', देखकर उड़े गांव वालों के होश
टीम इंडिया प्लेइंग 11
Varanasi: व्यास जी के तहखाना से जुड़े मामले पर जिला जज का अहम फैसला
Varanasi: वाराणसी ज्ञानवापी मामले में व्यास जी के तहखाना से जुड़े मामले में जिला जज द्वारा अहम निर्णय दिया गया. व्यास जी के तहखाना मामले में ट्रांसफर एप्लीकेशन आया है. व्यास जी के तहखाना वाले मामले में अब वाराणसी के जिला न्यायालय में होगी सुनवाई. हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने इस निर्णय का किया स्वागत.
lucknow: लखनऊ सहित कई शहरों में आएंगी नई आवासीय योजनाएं
lucknow: आवास विकास के निदेशक मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 9000 एकड़ में नई आवासीय योजना का विकास विकास किया जाएगा. सुल्तानपुर रोड मोहनलालगंज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और किसान पथ पर विकास की सहमति बनी है. बोर्ड बैठक में 2094 एकड़ अधिग्रहण की मंजूरी भी मिल गई है. लखनऊ के अलावा प्रयागराज गोरखपुर वृंदावन उन्नाव और वाराणसी में योजनाओं पर काम होगा.
Noida: नोएडा के निठारी कांड का आरोपी आज हो सकता है रिहा...
Noida: नोएडा की लुक्सर जेल में बंद है आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर नोएडा के निठारी कांड का मुख्य आरोपी है. वह आज रिहा हो सकता है. कोर्ट का लैटर ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल पहुंचा है.
- Varanasi News: वाराणसी-तहखाने मामले आज आ सकता है फैसलाज्ञानवापी व मां श्रृंगार गौरी मामला मामले में आज जिला जज की अदालत में होगी सुनवाई. वादिनी राखी सिंह की प्रार्थना पत्र पर होगी सुनवाई. प्रार्थना पत्र में वजूखाने में मिले शिवलिंग नुमा आकृति का एएसआई सर्वे करने की कही गई है बात. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सील है वजुखाने का एरिया. मामले में दोपहर लगभग 2:00 बजे होगी सुनवाई. तहखाने मामले आज आ सकता है फैसला.
- Lucknow News: रिटायर्ड IAS अफ़सर के ख़िलाफ़ FIR दर्जलखनऊ-रिटायर्ड IAS अफ़सर ख़िलाफ़ FIR दर्ज . UP में विजलेंस ने रिटायर्ड IAS सुरेश चंद्र गुप्ता सहित 4 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि अफ़सर ने VRS लेकर पहले पूरा वित्तीय आर्थिक लाभ लिया, बाद में फ़िर फर्जीवाडा कर उसी विभाग में नौकरी करने लगे. विभाग का नाम- श्री ट्रान इंडिया लिमिटेड. FIR में MD, मैनेजर, मैनेजर फाइनेंस, मैनेजर कार्मिक बनाये गये आरोपी...
IT Raid: नारायण दास सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर IT रेड जारी
40 घंटे की छापेमारी में कई दस्तावेज बरामद
कारोबारी के वित्तीय लेनदेन खंगाले गए
IT टीम ने बैंक खातों को भी खंगाला- Lucknow News: शाहजहांपुर दौरे पर अखिलेश यादवसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शाहजहांपुर दौरा 19 और 20 अक्टूबर को प्रशिक्षण शिविर में होंगे शामिल. बूथ स्तर पर 4 हजार पदाधिकारी प्रशिक्षण में बुलाए गए.पूर्व MLC जयेश प्रसाद के आवास परिसर में होगा कार्यक्रम.
- Lucknow News: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमरलखनऊ-आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन में कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक. आज दोपहर 12.00 pm से शुरू होगी पदाधिकारियों की बैठक. प्रदेश के सभी 18 मंडलों में संगठन समीक्षा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और संगठन को लेकर होगी बैठक. इसमें प्रदेश पदाधिकारी सहित जिला और शहर अध्यक्ष भी रहेगें मौजूद .
- Varanasi News: सराफा कारोबारी के वाराणसी स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारीमंगलवार की सुबह से आयकर की टीमों ने वित्तीय लेनदेन की फाइल और बैंक खातों को खंगाल रही है. 40 घंटे की जांच में तमाम दस्तावेज कब्जे में लिए गए सराफा कारोबारी के सगे-संबंधियों को भी आयकर विभाग की टीम ने लिया रडार पर. कारोबारी के गोरखपुर, वाराणसी और पटना के 20 ठिकानों पर एक साथ छापा. वित्तीय लेनदेन की फाइल, बैंक खातों को खंगाला, कंप्यूटर व लैपटॉप से गोपनीय डाटा को पैन ड्राइव में लिया.
- Varanasi News: ज्ञानवापी परिसर में आज से एएसआई सर्वे का समय बदला.वाराणसी-रोजाना सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्वे किया जाएगा. सर्वे का काम पूरा कर रिपोर्ट पेश करने के लिए चार और सप्ताह की मोहलत दी थी. समय सीमा खत्म होने की तिथि नजदीक. एएसआई की टीम सर्वे के साथ ही रिपोर्ट तैयार करने पर जुटी.
Kanpur News: कानपुर देहात में डबल मर्डर
प्रेम प्रसंग प्रॉपर्टी के लालच के चलते कानपुर देहात में डबल मर्डर हुआ. इलाक़े में फैली सनसनी, प्रेम प्रसंग प्रॉपर्टी के लालच के चलते कानपुर देहात में हुआ डबल मर्डर, इलाक़े में फैली सनसनी. एक परिवार के लोगों में हुआ विवाद. विवाद के चलते आरोपियों ने सोते समय परिवार के तीन लोगो पर धारदार हथियार से किया हमला. दो लोगों की मौके पर हुई मौत, एक की हालत नाजुक, कानपुर के हैलट में चल रहा है इलाजPrayagraj News: पति पत्नी के बीच दरार पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की महत्वपूर्ण टिप्पणी
कोर्ट ने कहा पति पत्नी नाखुश हैं तो उन्हें साथ रहने के लिए विवश करना क्रूरता होगी. लंबे समय से अलग रह जोड़े को एक साथ लाने के बजाय उनका तलाक करना हित में होगा. लंबे समय से अलग रह जोड़े को एक साथ लाने के बजाय उनका तलाक करना हित में होगा. फैमिली कोर्ट गाजियाबाद द्वारा पति की तलाक अर्जी खारिज करने के आदेश को हाईकोर्ट ने रद्द किया.लखनऊ: अब एक फोन कॉल पर मिलेगी जरूरत की हर सेवा. विश्वकर्म योजना के तहत प्रशिक्षित कामगारों को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार की नई पहल प्रदेश में 18 ट्रेड के 2 लाख से ज्यादा कुशल कामगारों के लिए सरकार तैयार कर रही पोर्टल पोर्टल में कामगारों का नाम, पता, कौशल सहित पूरा विवरण होगा पोर्टल की सेवा की एवज में कामगारों से किसी तरह की नहीं ली जाएगी फीस कामगारों को ऑनलाइन मिलेगा काम, लोगों को उचित मूल्य पर सेवा पोर्टल का नाम जल्द ही हो जाएगा तय.
शाहजहांपुर: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शाहजहांपुर दौरा 19 और 20 अक्टूबर को प्रशिक्षण शिविर में होंगे शामिल बूथ स्तर पर 4 हजार पदाधिकारी प्रशिक्षण में बुलाए गए पूर्व MLC जयेश प्रसाद के आवास परिसर में होगा कार्यक्रम.
Ayodhya News:
अयोध्या: हनुमानगढ़ी के 45 साल के साधु राम सहारे की हत्या. दो शिष्यों पर हत्या करने का शक. एक शिष्य ऋषभ शुक्ला मौके से फरार. मामले की हो रही है जांच.
APS Recruitment: इलाहाबाद HC ने दी 1047 अभ्यर्थियों को राहत
APS Recruitment: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad HC) ने उत्तर प्रदेश सचिवालय में अपर निजी सचिव (एपीएस 2013) पद पर नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन के तहत चयनित 1047 अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने चयन सूची और नियुक्ति संबंधी विज्ञापन रद्द करने के लोकसेवा आयोग (public service Commission) के आदेश को निरस्त कर दिया है.Prayagraj News: प्रयागराज अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद
प्रयागराज: प्रयागराज अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद से जुड़ी खबर. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जावेद मोहम्मद को दी एक हफ्ते की अंतरिम जमानत. बेटी आफरीन फातिमा की शादी में शामिल होने के लिए कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत. 24 अक्तूबर को जावेद मोहम्मद को देवरिया जेल में करना होगा सरेंडर. अंतरिम जमानत के दौरान जावेद मोहम्मद की सुरक्षा देने का भी प्रशासन को दिया निर्देश. 10 जून 2022 को अटाला में हुई हिंसा के बाद जावेद मोहम्मद की हुई थी गिरफ्तारी.Prayagraj: पति पत्नी के बीच दरार पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी
प्रयागराज: पति पत्नी के बीच दरार पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की महत्वपूर्ण टिप्पणी. कोर्ट ने कहा पति पत्नी नाखुश हैं तो उन्हें साथ रहने के लिए विवश करना क्रूरता होगी. लंबे समय से अलग रह जोड़े को एक साथ लाने के बजाय उनका तलाक करना हित में होगा. फैमिली कोर्ट गाजियाबाद द्वारा पति की तलाक अर्जी खारिज करने के आदेश को हाईकोर्ट ने रद्द किया. पति पत्नी के बीच हुए विवाह को भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द किया. कोर्ट ने स्थाई विवाह विच्छेद के एवज में पति को तीन महीने के अंदर पत्नी को एक करोड़ रुपए देने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा आदेश का अनुपालन नहीं हुआ तो छः फीसदी ब्याज के साथ देना होगा, अशोक झा की याचिका पर हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने पारित किया आदेश.हाथरस: जनपद हाथरस में ₹177.29 करोड़ की 214 विकास परिजोनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित तथा संवाद करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. 19 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे सेठ फूल चंद बांग्ला पीजी कॉलेज, हाथरस.
अलीगढ़: जनपद अलीगढ़ में ₹497 करोड़ की 208 विकास परिजोनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित तथा संवाद करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. 19 अक्टूबर, अपराह्न 1:30 बजे नुमाइश मैदान, अलीगढ़.
- Varanasi News: एएसआइ से सर्वे कराए जाने की मांगवाराणसी: ज्ञानवापी के सील क्षेत्र का एएसआइ से सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर होगी सुनवाई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से वो पूरा क्षेत्र सील है जिसे मुस्लिम पक्ष फवारा कहता है. व्यासजी तहखाने के ट्रांसफर एप्लीकेशन पर आ सकता है फैसला. ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाना की जिम्मेदारी जिला अधिकारी को सौंपने की थी मांग. व्यास परिवार की तरफ से तहखाने पर मुस्लिम पक्ष कब्जा का लगा रहा था आरोप.
CM Yogi in Aligarh: अलीगढ़ और हाथरस के दौरे पर सीएम योगी
अलीगढ़: सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी 19 अक्तूबर को अलीगढ़ और हाथरस के दौरे पर होंगे. सीएम योगी अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में अनुसूचित जाति सम्मेलन और जनसभा को अपना संबोधन देंगे. सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति होने तक शहर में यातायात व्यवस्था को बदला गया है.