UP News Live Update: प्रदेश भाजपा में हार की समीक्षा का दौर जारी, कल सीएम करेंगे कैबिनेट की बैठक

पद्मा श्री शुभम् Mon, 24 Jun 2024-4:52 pm,

Uttar Pradesh Hindi News Live: 18वीं लोकसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा आज का दिन गौरवमय है. कहा कि देश चलाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है. हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. जहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

UP Uttarakhand Live updates 24 June 2024: 18वीं लोकसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा आज का दिन गौरवमय है. कहा कि देश चलाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, रामपुर कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बस्ती, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 23 June 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.


और पढ़ें-UP Rain Alert: लखनऊ समेत इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, पूर्वांचल में इस पॉइंट से यूपी में मॉनसून देगा दस्तक


और पढ़ें- UP Petrol Diesel Prices: यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा उछास, जानें प्रयागराज से नोएडा तक जारी दाम


 

नवीनतम अद्यतन

  • UP News Live Update: सीएम की अध्यक्षता में होगी बैठक

    सीएम योगी की अध्यक्षता में कल प्रातः 11 बजे कैबिनेट की बैठक लोकभवन में होगी

  • UP News Live Update: बीजेपी में हार की समीक्षा का दौर अंतिम दौर में

    आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर विस्तारकों की बैठक बुलाई गई. बैठक में अवध, काशी व गोरखपुर क्षेत्र के विस्तारकों की बुलाया गया. हार के कारणों की समीक्षा बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह रहे मौजूद. बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ क्षेत्रीय प्रभारी भी रहे मौजूद.

  • UP News Live Update: नोएडा में फिर फंसी लिफ्ट 

    नोएडा में फिर फंसी लिफ्ट 
    घंटे भर लिफ्ट में फंसी रही दो महिलाएं 
    नोएडा के सेक्टर-134 की घटना 

     

  • UP News Live Update: संतकबीरनगर मानसून ने दी दस्तक

    संतकबीरनगर मानसून ने दी दस्तक, गरज और चमक के साथ जिले में शुरू हुई झमाझम बारिश भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत, किसानों में खुशी की लहर झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना.

  • UP News Live Update: होटल इंडस्ट्री पर सीएम योगी ने की बैठक

    होटल इंडस्ट्री पर सीएम योगी ने की बैठक
    प्रदेश में पर्यटन लगातार बढ़ रहा है-सीएम
    'होटल इंडस्ट्री के विकास के लिए अवसर'
    'बिल्डिंग बाइलॉज में परिवर्तन की जरूरत'

  • Uttarakhand News Live Update: सिटी मजिस्ट्रेट और ड्रग विभाग की सयुंक्त छापेमारी

    बनभूलपुरा के इंदिरानगर में मेडिकल स्टोरों में मारा छापा. छापेमारी से मेडिकल स्टोर स्वामियों में मचा हड़कंप. अनियमितताएं पाए जाने पर 2 मेडिकल स्टोर और 3 क्लिनिक किए सील. लम्बे समय से प्रशासन को मिल रही थी शिकायतें. सिटी मजिस्ट्रेट को ताज मस्जिद के पास मिला पॉलीथिन का जखीरा. पॉलीथीन सीज कर कार्यवाही में जुटी टीम.

  • UP News Live Update: CM पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा 

    CM पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा 
    सीएम धामी मुंबई से आज पहुंचेंगे दिल्ली 
    कई केंद्रीय मंत्रियों से भी हो सकती है मुलाकात

  • UP News Live Update: विधान परिषद की एक सीट के उपचुनाव के लिए मंगलवार से होंगे नामांकन 

    स्वामी प्रसाद मौर्य के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई विधान परिषद की एक सीट के उपचुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू होंगे. नामांकन पत्र दो जुलाई तक भरे जा सकेंगे. यह सीट विधानसभा क्षेत्र कोटे की है. इसमें विधानसभा के सदस्य ही वोट डालते हैं. ऐसे में विधायकों के संख्याबल के हिसाब से यह सीट भाजपा के खाते में जानी तय है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के साथ ही इस वर्ष 20 फरवरी को विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था. उनका कार्यकाल छह जुलाई, 2028 तक था. इस रिक्त सीट के उपचुनाव की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है.

  • UP News Live Update: शाहजहांपुर को सीएम योगी की बड़ी सौगात

    शाहजहांपुर को सीएम योगी की बड़ी सौगात
    अब शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण बनेगा 
    शाहजहांपुर को पहले बनाया था नगर निगम 
    अधूरे पड़े निर्माण कार्यों पूरा करें-योगी 

  • UP News Live Update: बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा यूपी

    2027 तक 10 थर्मल पावर स्टेशन बनेंगे
    बिजली उत्पादन 5,255 मेगावाट बढ़ेगा

  • UP News Live Update: UGC NET पेपरलीक मामले में बड़ी खबर

    निखिल सोनी से होगी दिल्ली में पूछताछ
    सीबीआई ने निखिल सोनी को भेजा नोटिस

  • UP News Live Update: अखिलेश यादव ने की बड़ी बैठक

    सत्र से पहले सांसदों संग बनाई रणनीति
    बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी पहुंचे थे

  • UP News Live Update: शिक्षा मंत्री की शपथ के दौरान हंगामा

    NEET,NEET की नारेबाजी हुई
    विपक्ष ने शपथ के दौरान की नारेबाजी
    NEET परीक्षा को लेकर हंगा

  • UP News Live Update: 18वीं लोकसभा के सदस्य के लिए शपथ का दौर जारी

    रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
    राज्य मंत्री सुकांता मजूमदार ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली

  • UP News Live Update: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग पर होटल भवन निर्माण भत्ते के मुद्दे पर बैठक की अध्यक्षता की. 

  • UP News Live Update: 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ जारी है

    केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. 
    केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली

     

  • UP News Live Update: चिराग पासवान ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
    केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली

  • UP News Live Update: सदस्य के रूप में शपथ का सिलसिला जारी

    केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
    केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली

  • UP Uttarakhand live updates: सत्र से पहले पीएम मोदी का संबोधन
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "संसद का ये गठन भारत के सामान्य मानवी के संकल्पों की पूर्ति का है। नए उमंग नए उत्साह के साथ नई गति प्राप्त करने के लिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। श्रेष्ठ भारत के निर्माण और विकसित भारत का लक्ष्य ये सारे सपने लेकर आज 18वीं लोकसभा का प्रारंभ हो रहा है। विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार तरीके से, बहुत ही गौरवमय तरीके से संपन्न होना, ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। करीब 65 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।"

     

  • UP Uttarakhand live updates: सीएम योगी की समीक्षा बैठक
    सीएम योगी आज करेंगे विभिन्न बैठकें शाम 6 बजे कुम्भ मेला की तैयारियों की समीक्षा सीएम योगी आदित्यनाथ आज होटल भवन निर्माण के नए नियमों में बदलाव की समीक्षा करेंगे। सुबह 11 बजे भू संपदा नियमावली का प्रेजेंटेशन, मुख्यमंत्री शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण में होने वाले विकास कार्यों, संस्कृति स्कूल के निर्माण का भी प्रेजेंटेशनदेखेंगे।

  • UP Uttarakhand live updates: सर्प दंश से बालिका की मौत
    चंदौली: सर्प दंश से 13 वर्षीय पायल की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, चारपाई पर सोई थी बालिका, इस दौरान जहरीले सर्प ने बनाया शिकार, आनन फानन में बालिका को लेकर सीएचसी नौगढ़ पहुंचे परिजन, नौगढ़ सीएचसी पर डॉक्टर ने बालिका को मृत किया घोषित, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगाई गांव की घटना.

  • UP Uttarakhand live updates: आगरा एसटीएफ ने ठगी करने वाले शातिर बंटू चौधरी को किया गिरफ्तार
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सचिव के नाम से फर्जी कॉल करके प्रशासनिक अधिकारियों और लोगों से करता धौंस जमकर करता था ठगी, पकड़े गए शातिर ठग पर आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे है दर्ज, शातिर ठाकुर एसटीएफ आगरा ने बस्ती जिले से किया गिरफ्तार, आगरा के बाह क्षेत्र का रहने वाला है शातिर ठग विवेक शर्मा उर्फ बंटू चौधरी. 

     

  • UP Uttarakhand live updates: खेत पर काम कर रहे भाइयों पर गिरी बिजली ,एक की मौत
    उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐरा गांव में एक खेत पर मूंग की फसल काट रहे दो चचेरे भाइयों पर आकाशीय बिजली गिर गयी , जिसके चपेट में आकर दोनों भाई बुरी तरह से झुलस गये । घटना की सूचना पाकर आनन फानन में परिजनों ने दोनों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने एक भाई को मृत घोषित कर दिया ,वहीं दूसरे भाई का इलाज किया जा रहा है ।

     

  • UP Uttarakhand live updates: नए नियमों में बदलाव की समीक्षा 
    सीएम योगी आदित्यनाथ आज होटल भवन निर्माण के नए नियमों में बदलाव की समीक्षा करेंगे। सुबह 11 बजे भू संपदा नियमावली का प्रेजेंटेशन, मुख्यमंत्री शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण में होने वाले विकास कार्यों, संस्कृति स्कूल के निर्माण का भी प्रेजेंटेशनदेखेंगे।

  • UP Uttarakhand live updates: झमाझम बारिश
    जालौन जालौन में तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, बारिश के साथ तेज आंधी आने से सड़क पर टूटकर गिरे पेड़ सड़क पर पेड़ टूटकर गिरने से सड़क हुई जाम यातायात हुआ बाधित बीच सड़क पर पेड़ पड़े होने के कारण वाहनों की लगी लंबी लंबी कतारे जालौन के कोंच-नदीगांव रोड का मामला.

  • UP Uttarakhand live updates:जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐरा ग्राम की घटना 
    ललितपुर - खेत पर मूंग की फसल काट रहे दो भाइयों पर आकाशीय बिजली गिरी , आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दोनों भाई झुलसे । जिला अस्पताल में भर्ती एक भाई को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित , दूसरे की हालत गंभीर । जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐरा ग्राम की घटना ।

  • UP Uttarakhand live updates:लखनऊ से नागपुर के लिए उड़ान होगी शुरू 
    लखनऊ लखनऊ से नागपुर के लिए उड़ान होगी शुरू 2 जुलाई से इंडिगो की उड़ान सेवा होगी शुरू गोवा और औरंगाबाद भी जायगी फ्लाइट टर्मिनल T3 के तैयार होने के बाद सेवाओं में लगातार विस्तार.

  • UP Uttarakhand live updates: इंजीनियरो की संविदा पर होगी भर्ती 
    लखनऊ LDA में इंजीनियरो की संविदा पर होगी भर्ती 18 इंजीनियरो की होगी पहले चरण में भर्ती आउटसोर्सिंग से संविदा पर होगी भर्ती 133 पदों पर होना है LDA में खाली पदों पर भर्ती.

  • UP Uttarakhand live updates: कर्मचारी चयन आयोग की भर्तियों का विज्ञापन जल्द 
    लखनऊ: कर्मचारी चयन आयोग की भर्तियों का विज्ञापन जल्द इसी सप्ताह दो बड़ी भर्तियों के लिए शुरू होगा आवेदन सीजीएल एक्जाम 2024 के लिए विज्ञापन जल्द मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार के लिए 27 जून से विज्ञापन प्रस्तावित सीजीएल के लिए 24 जुलाई तक स्वीकार होंगे आवेदन एमटीएस के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link