Uttar Pradesh Uttarakhand Highlights News: उत्तराखंड विधानसभा सत्र 21 अगस्त से शुरू, अनुपूरक बजट पेश करेंगी धामी सरकार

अमितेश पांडेय Sun, 11 Aug 2024-5:42 pm,

Uttar Pradesh News Highlights News Updaets: बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान को पूरे देश में शुरू करने जा रही है. 11 अगस्‍त से 14 अगस्‍त तक बीजेपी पूरे देश में इस अभियान की शुरुआत करेगी.

Uttar Pradesh News 11 August 2024 Highlights Updates: यूपी बीजेपी की ओर से हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर दी गई है. अब भाजपा इस अभियान को देश भर में चलाने की तैयारी में है. देशभर में 14 अगस्‍त तक इस अभियान को चलाया जाएगा. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती भी उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. रविवार को यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मायावती बड़ी बैठक हो गई हैं. इसमें उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई. वहीं, आज नीट पीजी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. पेपर लीक से बचने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. बरेली साइको किलर को लेकर पुलिस एक के बाद एक खुलासे कर रही है. zeeupuk वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, रामपुर कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बस्ती, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल की खबर का अपडेट यहां है. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 11 August 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: शाहजहांपुर-बरेली बॉर्डर पर बड़ा हादसा 

    हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में आग की अफवाह 
    12 से ज्यादा यात्री नीचे कूदे 
    6 यात्री गंभीर रुप से घायल

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: हमीरपुर में नवोदय विद्यालय के पांच बच्चों को हुआ चिकन पॉक्स

    नवोदय विद्यालय के पांच बच्चे चिकन पॉक्स की बीमारी से हुए ग्रसित. स्कूल के और भी बच्चों को चिकन पॉक्स होने की आशंका. पांचों बीमार बच्चों को CHC राठ में कराया गया भर्ती. बीमार बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी. नवोदय विद्यालय के बच्चों के बीमार होने से परेशान हुए परिजन. चिकित्सक ने बीमार बच्चों को आइसोलेशन में रहने की दी सलाह. राठ कस्बे के नवोदय विद्यालय का मामला.

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: सोनभद्र में  मालगाड़ी डी रेल
    शक्ति नगर से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी कृष्ण शिला रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पर हुई डी रेल इंजन समेत मालगाड़ी की दो बोगी हुई डी रेल शक्ति नगर से अनपरा कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ी हुई डि रेल सूचना के बाद अनपरा परियोजना के अधिकारी जांच में जुटे सुबह तकरीबन 11:00 बजे की है डी रेल होने की घटना शक्ति नगर थाना क्षेत्र के बांसी रेलवे लाइन की घटना. 

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: देहरादून से बड़ी खबर
    कई जिलों में भारी बारिश की आशंका
    आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट किया गया
    NDRF-SDRF को भी अलर्ट किया गया

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: देहरादून से बड़ी खबर
    तिरंगा यात्रा को लेकर जोश में BJP
    तिरंगा लगाने घर-घर जांएगे कार्यकर्ता
    हर विधानसभा क्षेत्र में जाएगी तिरंगा यात्रा

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: सुभासपा संगठन में होगा बदलाव
    कल ओमप्रकाश राजभर ने बुलाई बड़ी बैठक
    नई कार्यकारिणी का ऐलान करेंगे राजभर
    नए पदाधिकारी घोषित करेंगे ओपी राजभर

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: सुभासपा संगठन में होगा बदलाव
    कल ओमप्रकाश राजभर ने बुलाई बड़ी बैठक
    नई कार्यकारिणी का ऐलान करेंगे राजभर
    नए पदाधिकारी घोषित करेंगे ओपी राजभर

     

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: देहरादून विधानसभा का 21 अगस्त से शुरू होगा सत्र

    देहरादून विधानसभा का 21 अगस्त से शुरू होगा सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा सत्र. विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ला सकती है अनुपूरक बजट विधानसभा सत्र को लेकर की जा रही है तैयारी 21 अगस्त तक चलेगा विधानसभा का सत्र

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: लखनऊ में तीन आईपीएस अफसर के तबादले
    यूपी के लखनऊ में तीन आईपीएस अफसर के तबादले. यूपी में कमिश्नरेट में तीन डीसीपी की तैनाती. पंकज डीसीपी प्रयागराज, नीरज कुमार पांडेय डीसीपी प्रयागराज, आशुतोष द्विवेदी एसपी अभिसूचना मुख्यालय. 

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: तेज रफ्तार दो मोटर साइकिलों की जोरदार भिड़ंत 

    तेज रफ्तार दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई. हादसे में दोनो मोटर साइकिलो में सवार 3 लोग घायल. दो की हालत गंभीर. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस. जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने सभी घायलों को भेजा अस्पताल. गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती बजार का मामला.

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: मुजफ्फरनगर के मीरापुर से बड़ी ख़बर 
    स्कूल में बच्चों से धुलवाए जा रहे बर्तन 
    स्कूल में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़!

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र से बड़ी ख़बर 
    दो सिपाहियों की शर्मनाक करतूत 
    पुजारी को हनी ट्रैप में फंसाने की रची साजिश 
    दोनों आरोपी सिपाही सस्पेंड 

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News:  बस्ते में तमंचा लेकर स्कूल में पहुंचा छात्र
    बागपत : बस्ते में तमंचा लेकर स्कूल में पहुंचा कक्षा आठ का छात्र. पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर तमंचा बरामद किया. अध्यापिका की तहरीर पर पुलिस की जांच-पड़ताल शुरू. कक्षा में छात्र ने बस्ते से साथियों को तमंचा निकालकर दिखाया. छात्र का स्कूल में किसी से झगड़ा नहीं था.  तमंचा दिखाने के लिए ले गया था.  छपरौली कस्बे में उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: युवक को ऑफिस से जबरदस्ती ले गए दबंग 
    दबंगों ने पीड़ित को जान से मारने की दी धमकी 
    पीड़ित की शिकायत पर अबतक नहीं हुई कार्रवाई 

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: 12 अगस्त को लखनऊ में अन्य पदाधिकारियों का ऐलान

    यूपी लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने नए सिरे से संगठन का ढांचा तैयार कर लिया है. 12 अगस्त को लखनऊ के रविंद्रालय हॉल में पार्टी अध्यक्ष और मंत्री ओम प्रकाश राजभर यूपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी के साथ अन्य पदाधिकारियों का ऐलान करेंगे. संगठन के इस नए ढांचे में पार्टी नेताओं का पद और कद उनके द्वारा सदस्यता अभियान में निभाई गई जिम्मेदारी के आधार पर तय किए गए हैं.

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: मायावती का कांग्रेस पर हमला
    कल कांग्रेस अध्यक्ष का बयान आया- मायावती
    'आरक्षण अंबेडकर जी की देन है'
    'बाबा साहेब के खिलाफ षड्यंत्र रचे गए'
    'कांग्रेस SC में क्रीमी लेयर के पक्ष में है'

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: मुरादाबाद की 'मुराद' हो गई पूरी
    मुरादाबाद-लखनऊ फ्लाइट सेवा शुरू
    7 घंटे का सफर सवा घंटे का रह गया
    वाटर कैनन से फ्लाइट का स्वागत

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News:  जालौन में मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा

    जालौन में मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ 2 की मौत हो गई. छत गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्य मलवे में दबे, मौके पर पहुंची दमकल और कोच पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबे लोगों को निकाल कर अस्पताल पहंचाया. डॉक्टरों की टीम ने मां और बेटे को मृत  घोषित किया. कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेलहुआ की घटना है. 

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: दो शिफ्ट में NEET PG परीक्षा 
    पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे  
    सॉल्वर गैंग पर नजर, अलर्ट पर एजेंसीज 
    2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: चमोली के गौचर से बड़ी खबर
    बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुल गया
    गौचर के पास रास्ता खुला
    लैंडस्लाइड के बाद रास्ता था बंद

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: डोलिया देवी में टूटा पहाड़
    पहाड़ टूटने से गिरे बड़े-बड़े बोल्डर
    इलाके में रात से मूसलाधार बारिश जारी
    डोलिया देवी के पास भारी लैंड स्लाइड

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: बच्चों के मामूली विवाद को लेकर मारपीट
    दबंगों ने पीड़ित परिवार के साथ की मारपीट
    मां-बेटी समेत तीन लोगों को किया लहूलुहान

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर
    दो सिपाहियों की शर्मनाक करतूत
    पुलिस ने दोनों आरोपी सिपाही को रंगेहाथ पकड़ा
    सीओ सिविल लाइन को सौंपी गई जांच

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: 25% परिषदीय विद्यालयों में 50 से कम छात्र
    50 से कम छात्र वाले स्कूल किये गए चिन्हित
    50 से कम छात्र वाले स्कूलों को नोटिस
    स्पष्टीकरण नहीं दे पाए प्रधानाध्यापक

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: IS आतंकी रिजवान को रिमांड पर लेगी एटीएस 
     
    लखनऊ : एटीएस आईएस आतंकी रिजवान को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस आतंकी रिजवान हाजी को गिरफ्तार किया था. यूपी एटीएस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुणे माड्यूल के सदस्य रिजवान को एटीएस भी कई दिनों से तलाश रही थी. बीते वर्ष अक्‍टूबर में दिल्ली पुलिस की ओर से उसके साथी शहनवाज की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में चल रहे आईएस माड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए करीब 15 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. एटीएस की जांच में इस माड्यूल का नेटवर्क अलीगढ़ के अलावा संभल, प्रयागराज, लखनऊ, रामपुर, कौशांबी आदि जिलों में भी होने के पुख्ता सुराग मिले थे.
  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: पहली बार उपचुनाव लड़ेगी बसपा  

    लखनऊ : यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. पहली बार बहुजन समाज पार्टी भी उपचुनाव लड़ने जा रही है. इसको लेकर आज मायावती सुबह 11 बजे बैठक करेंगी.    

     

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: मां-बेटी पर टूटा दबंगों का कहर

    अमेठी में बच्चों के मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. यहां दबंगों ने मां-बेटी समेत तीन लोगों को लहूलुहान कर दिया. बताया जा रहा है कि गांव के आधा दर्जन से अधिक दबंग लाठी-डंडे से लैस होकर आए और पीड़ित के घर जाकर मारपीट की. इस मारपीट में मां-बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: डोलिया देवी में टूटा पहाड़, बड़े-बड़े बोल्डर गिरे

    रूद्रप्रयाग - गौरीकुण्ड राजमार्ग 107 पर डोलिया देवी के पास जबरदस्त लैंडस्लाइड हुई है. जिसकी तस्वीरें सामने आई है. कल देर रात हुई बारिश के बाद यहां पहाड़ टूटकर गिर गया. जिससे रास्ते पर बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए.

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: जौनपुर में चोरों के हौसले बुलंद

    जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के नगर के बाजार में मेन रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने नगदी समेत हजारों के गहने चोरी की. दुकान के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए. जिसका वीडियो वारयल हुआ है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: बंदायू में कांवड़‍ियों पर पथराव, आधा दर्जन कांवड़‍िये घायल 

    बंदायू : बंदायू के बिसौली थाना क्षेत्र के पैगा भीकमपुर गांव में कांवडियों पर असामाजिक तत्‍वों ने हमला बोल दिया. आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्‍वों ने कांवड़‍ियों पर पथराव कर दिया. इसमें आधा दर्जन कांवड़‍िये घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 

  • "Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया बांग्‍लादेशी नागरिक

    लखनऊ : लखनऊ एयरपोर्ट से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम बंगाल से फर्जी दस्‍तावेज बनाकर बैंकॉक जाने की फ‍िराक में बांग्‍लादेशी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. इसे टर्मिनल 3 के इमिग्रेशन काउंटर से दबोच लिया गया. बांग्लादेशी नागरिक आशीष राय के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया गया था. पूछताछ में उसने अपना सही नाम शिमुल बरुवा बताया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link