14 साल बाद महिला T20 WC फाइनल में ये टीम, साउथ अफ्रीका से 20 अक्टूबर को खिताबी मैच
Advertisement
trendingNow12478663

14 साल बाद महिला T20 WC फाइनल में ये टीम, साउथ अफ्रीका से 20 अक्टूबर को खिताबी मैच

NZ vs WI Semi Final: न्यूजीलैंड ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने चार विकेट लिए और 33 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सकीं. 

14 साल बाद महिला T20 WC फाइनल में ये टीम, साउथ अफ्रीका से 20 अक्टूबर को खिताबी मैच

NZ vs WI, Womens T20 World Cup Semi Final 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की दोनों फाइनलिस्ट टीमों के नाम सामने आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम की टक्कर 20 अक्टूबर को दो बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड से होनी है. जी हां, न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मैच में 2016 की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया और फाइनल का टिकट कटाया. न्यूजीलैंड की टीम 2010 के बाद से पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है. इस बार दुनिया को नई टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम मिलने वाली है, क्योंकि ये दोनों ही फाइनलिस्ट टीमें अब तक विजेता नहीं बनी हैं.

14 साल बाद फाइनल में कीवी टीम

स्पिनर एडेन कारसन और एमेलिया केर के शानदार प्रदर्शन की मदद से न्यूजीलैंड ने कम स्कोर वाले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब तक 2009 और 2010 में उपविजेता रही न्यूजीलैंड टीम का सामना रविवार को फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन आस्ट्रेलिया को हराया था. 

ऐसा रहा मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड टीम 9 विकेट पर 128 रन ही बना सकी थी, जिसमें डिएंड्रा डोटिन ने 22 गेंद में 33 रन का योगदान दिया. इसमें 16वें ओवर में लिया ताहुहू को लगाये तीन छक्के शामिल हैं. वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी. ऑफ स्पिनर कारसन ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि केर ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये, जिसमें डोटिन का कीमती विकेट शामिल था.

आखिरी ओवर में चाहिए थे 15 रन

कारसन ने टूर्नामेंट में आठ और केर ने 12 विकेट ले लिये हैं. बीजिंग ओलंपिक खेल चुकी सूजी बेट्स ने आखिरी ओवर डाला जब वेस्टइंडीज को 15 रन की जरूरत थी. बेट्स ने सिर्फ सात ही रन दिये. बेट्स, कप्तान सोफी डेवाइन और ताहुहू का यह आखिरी टी20 टूर्नामेंट हो सकता है, जिसे वे जीत के साथ यादगार बनाना चाहेंगी. इससे पहले वेस्टइंडीज के लिये ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली डोटिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट लिये.

Trending news