UP uttarakhand News Highlights: कन्नौज कांड में नवाब सिंह के खिलाफ रेप की पुष्टि, पुलिस ने मुकदमे में रेप की धाराएं भी लगाई

प्रीति चौहान Aug 13, 2024, 21:31 PM IST

UP uttarakhand 13 August 2024 News Highlights: लखनऊ में आज बीजेपी की तिरंगा यात्रा है. देहरादून राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में 32 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. सीएम योगी आज प्रातः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व अन्य विभागों के 1,036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.

UP Uttarakhand News 13 August 2024 Highlights: देहरादून राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में 32 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. सीएम  योगी आदित्यनाथ  आज 5 कालिदास मार्ग से भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित भव्य " बाइक तिरंगा यात्रा" को झंडी दिखाई. तिरंगा यात्रा में 13 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ तथा राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह मुरादाबाद में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज तिरंगा रैली में भाग लेंगे. शाम को रुड़की में तिरंगा रैली में होंगे शामिल. रुड़की के नेहरू स्टेडियम से होकर महाराणा चौक शताब्दी द्वारा तक रहेंगे शामिल भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया है कार्यक्रम. सीएम योगी आज प्रातः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व अन्य विभागों के 1,036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP Uttarakhand News LIVE: नवाब सिंह मामले में सबसे बड़ा अपडेट
     
    नवाब सिंह यादव प्रकरण में हुई रेप की पुष्टि. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया. दुष्कर्म सामने आते ही पुलिस ने बढ़ाई दुष्कर्म की धारा. एसपी अमित कुमार आनंद बोले मामले में धारा बढ़ाकर की जाएगी विधिक कार्यवाही. किशोरी की बुआ पर भी दर्ज हुआ मुकदमा. किशोरी के बयान के बाद बढ़ सकती आरोपी पूर्व सपा नेता की मुश्किलें.
     
  • UP uttarakhand News LIVE:निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर निकाय चुनाव को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई

    नैनीताल : निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर निकाय चुनाव को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी हाईकोर्ट ने सरकार से पूरा चुनाव कार्यक्रम पेश करने और चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्य चुनाव आयुक्त को नियुक्त करने की भी जानकारी देने को कहा चुनाव कराने संबंधी अन्य याचिकाओं को भी एक साथ लिस्ट कराने के आदेश सरकार के महाधिवक्ता ने अक्टूबर महीने तक निकाय चुनाव संपन्न कराने की बात कही

  • UP uttarakhand News LIVE: छेड़छाड़ मामला पीड़िता का मेडिकल हुआ

    कन्नौज छेड़छाड़ मामला पीड़िता का मेडिकल हुआ पुलिस ने पहले दर्ज किया है छेड़छाड़ का मुकदमा पॉक्सो एक्ट के तहत भी दर्ज है मुकदमा पीड़िता के मेडिकल टेस्ट के बाद और भी बढ़ेंगी धाराएं पीड़िता के बयान के आधार पर दर्ज हो सकता है रेप का मुकदमा

  • UP uttarakhand News LIVE: तिरंगा यात्रा परिवर्तन चौक चौराहे से शुरू होगी

    लखनऊ अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा परिवर्तन चौक चौराहे से शुरू होगी यात्रा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा परिवतर्न चौक चौराहे से अटल चौक तक निकलेगी तिरंगा यात्रा लखनऊ के सभी मदरसों के करीब 8 से 10 हजार बच्चे होंगे शामिल मदरसों के बच्चों के साथ मदरसों में पढ़ाने वाले मौलाना व हाफिज होंगे शामिल 14 अगस्त सुबह 7 बजे निकलेगी तिरंगा यात्रा

  • UP Uttarakhand News LIVE: संभल में सपा के पालिका सभासद की ई कचरा फैक्ट्री पर रेड

    प्रशाशन, पुलिस और प्रदूषण विभाग की संयुक्त टीम की सपा के पालिका सभासद की ई कचरा फैक्ट्री पर रेड. NOC के बिना मानकों की धज्जियां उड़ाई कर किया जा रहा था ई कचरे का निस्तारण. भारी मात्रा में प्रतिबंधित एसिड, 61 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद. 8 बाल मजदूर भी ई कचरा फैक्ट्री पर मजदूरी करते मिले. ई कचरा फैक्ट्री के संचालक सपा के पालिका सभासद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही में जुटी प्रशासन की टीम. सदर कोतवाली इलाके के विछोली गांव का मामला. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: कुशीनगर में धर्मांतरण का मामला

    दलित नाबालिग का धर्मांतरण कर किया निकाह
    मौलाना ने भगाकर नाबालिग से किया निकाह
    दलित नाबालिग का नाम बदलकर रखा रानी खातून

  • UP Uttarakhand News LIVE: ग्रेटर नोएडा में मिलावटखोरों पर एक्शन

    ग्रेटर नोएडा में मिलावटखोरों पर एक्शन
    कई रेस्टोरेंट और दुकानों में छापेमारी
    त्योहारों को लेकर दुकानों में छापेमारी
    खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी

  • UP Uttarakhand News LIVE: विकासनगर में भारी बारिश से नुकसान

    कुंजा ग्रांट गांव में तबाही
    कई घरों की दीवारें गिरी

     

  • UP uttarakhand News LIVE: पीड़िता का हुआ जिला अस्पताल में मेडिकल
    कन्नौज अपडेट नवाब सिंह मामला - भारी पुलिस फोर्स के बीच पीड़िता का हुआ जिला अस्पताल में मेडिकल। पीड़िता के माता-पिता भी रहे साथ । माता-पिता मीडिया को दिए बयान कहा कि उसके साथ हुआ है गलत काम और हम पर नहीं है किसी का कोई दबाव । पीड़िता के पिता ने अपनी बहन पर लगाए गंभीर आरोप बहन के करैक्टर पर भी उठाए सवाल ।

  • UP uttarakhand News LIVE: मौलाना पर नाबालिग का धर्मपरिवर्तन कराने का आरोप
    कुशीनगर - दलित नाबालिग को बहलाकर भगा ले गया मस्जिद का मौलाना - भागकर कराया धर्म परिवर्तन - धर्म परिवर्तन कर किया निकाह - दलित नाबालिग का नाम बदलकर रखा रानी खातून - जबरदस्ती संबंध बनाकर किया प्रेगनेंट - 9 माह बाद जानकारी होने के बाद मां ने पुलिस से लगाई गुहार - पुलिस ने आरोपी मौलाना को किया गिरफ्तार - नाबालिग को भी मौलाना के कब्जे से किया बरामद - बांग्लादेश की सीमा से सटे दिनाजपुर का रहने वाला है मौलाना - कई संदिग्ध स्थानों पर मिला है मौलाना का लोकेशन - जटहा के खेसिया गांव में मस्जिद में पढ़ा रहा था मौलाना - मस्जिद में पढ़ाने के दौरान दलित नाबालिग को लेकर हुआ था फरार - जटहा बाजार थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • UP uttarakhand News LIVE: उन्नाव में निकली तिरंगा यात्रा
    उन्नाव, सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ निकाली गईं तिरंगा यात्रा। चंद शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद निकाली तिरंगा यात्रा । सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में हुए शामिल। भगवंत नगर से भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला,जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने भी की शिरकत। भारत माता की जय घोष के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा।

  • UP uttarakhand News LIVE: आरएलडी बढ़ा रहा कुनबा
    NDA का सहयोगी दल RLD बढ़ा रहा है अपना कुनबा विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने आरएलडी की ली सदस्यता. कांग्रेस,सपा और बसपा के नेताओं के साथ कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोकदल में हुए शामिल. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक राज सपा राष्ट्रीय सचिव छात्रसभा अवनीश त्यागी बसपा नेता विकास सागर सपा नेता बाबूराम प्रजापति,सपा नेता महक सिंह यादव, रमेश चन्द्र कुशवाहा पूर्व पार्षद अनिल प्रजापति ,संजीव प्रधान,विनोद प्रजापति,लियाकत अली राष्ट्रीय लोकदल में हुए शामिल. प्रधान संघ के उपाध्यक्ष शक्ति प्रताप चौधरी भी आरएलडी में हुए शामिल. आरएलडी राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने दिलाई सदस्यता इस मौके पर विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए।.

     

  • "UP uttarakhand News LIVE:  कानपुर के बिल्हौर से बड़ी खबर
    कानपुर में भी सामने आया हिजाब विवाद
    22 छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंची
    टीचर्स ने छात्राओं को समझाया
    एक छात्रा अड़ी, बाकी मान गईं

  • "UP uttarakhand News LIVE: स्कूल में 2 दर्जन से ज्यादा छात्र बेहोश हुए
    अचानक बेहोश होकर गिरने लगे छात्र
    बच्चों के बेहोश होने से मचा हड़कंप
    छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

  • "UP uttarakhand Newas LIVE: यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान
    कन्नौज की घटना पर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ये सरकार की मिलीभगत से सब हो रहा है. यूपी मे बीजेपी की सरकार है और वो जानबूझ कर ये सब कर रही है.

  • "UP uttarakhand News LIVE: सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
    सीतापुर के सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें  500 से अधिक जवानों का चेकअप किया गया. इस कैंप का शुभारंभ ADG APTC रामकृष्ण स्वर्णकार नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने किया. 

  • UP uttarakhand Newas LIVE:  यूपी में स्वास्थ्य विभाग के अभ्यर्थियों को सौगात 
    CM ने 1036 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र 
    मन में अच्छा करने की ललक होनी चाहिए- CM 
    तेजी के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं- CM 
    शिक्षण संस्थानों में सुविधा बढ़ाई गई- CM 

  • UP uttarakhand Newas LIVE:  कन्नौज मामले में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    अपराधी को कवर फायर देती है सपा- BJP 

  • UP uttarakhand Newas LIVE: हल्द्वानी में बम की खबर से हड़कंप
    सूचना पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा
    पुलिस ने ट्रैफिक रोककर ली बैग की तलाशी
    नगर निगम के पास मिला लावारिस बैग

  • UP uttarakhand Newas LIVE: विशेष दिनों नहीं बिजली नहीं होगी गुल

    लखनऊ: यूपी में विशेष आयोजनों के दिन  निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं. किसी विशेष दिन पर एक भी मिनट के लिए बिजली नहीं कटेगी. यूपीपीसीएल चेयरमैन ने ये निर्देश दिया है. आपको बता दें, आने वाले दिनों में स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी समेत कई महत्वपूर्ण त्योहार हैं. जिसके मद्देनजर ये निर्देश दिए गए हैं. ताकि लोगों को परेशानी न हो.

  • UP uttarakhand Newas LIVE: भादरसा कांड मामले की रेप पीड़िता पहुंची घर

    अयोध्या भादरसा कांड मामले की रेप पीड़िता पहुंची घर, जिला महिला अस्पताल से मिली छुट्टी, पीड़िता की हालत सही होने के बाद डॉक्टरों ने दी छुट्टी, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची अपने घर, घर पर भी रहेगा पुलिस का पहरा, बीते दिनों पीड़ित परिवार के लोगों को मिली धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

  • UP uttarakhand News LIVE: योगी सरकार का 'मिशन रोजगार'
    स्वास्थ्य विभाग के अभ्यर्थियों को सौगात
    सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र
    1036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 

  • UP uttarakhand News LIVE: बांग्लादेश का हीरो...अब सरेंडर नियाजी? 
    मुजीबुर्रहमान की मूर्ति तोड़ी 
    बांग्लादेश का इतिहास कुचल रहे कट्टरपंथी 
    राष्ट्रीय धरोहर तहस-नहस 
    1971 का सच दिखाना चाहते कट्टरपंथी 
    उपद्रवियों ने इतिहास मिटाया 

  • UP uttarakhand News LIVE: हल्द्वानी में नगर निगम के पास लावारिस बैग मिलने से हड़कंप
    हल्द्वानी में नगर निगम के पास लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. इस बैग की सूचना मिलने के तूरंत बाद पुलिस टीम बस निरोधक दस्ते के साथ पहुंची. पुलिस ने ट्रैफिक रोककर बैग की पूरी तलाशी ली. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे से बैग रखने वाले डूंडा जा रहा है. पुलिस स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट है. 

  • UP uttarakhand News LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर
    जगद्गुरु रामभद्राचार्य को नोटिस जारी
    विवादित बयान पर HC ने मांगा जवाब
    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान का बयान
    बिहार में भी आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

  • UP uttarakhand News LIVE: आरोपी नबाव सिंह यादव की जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम
    आरोपी नबाव सिंह यादव के विद्यालय जांच करने देर रात पहुंची फोरेंसिक टीम. जिस बेड पर नबाव लेते थे वह बेडशीट और साक्ष्य एकत्रित किए गए. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जांच करने पहुंची थी टीम. कन्नौज के चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय है घटना स्थल.

  • UP uttarakhand News LIVE: मुस्लिम शिक्षक की 'जिहादी' सोच
    प्राइमरी स्कूल में मीट परोसने का मामला
    BSA ने आरोपी शिक्षक को निलंबित किया
    शिक्षक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
    आरोपी शिक्षक निलंबित किया 

  • UP uttarakhand News LIVE: BJP की तिरंगा यात्रा 
    CM योगी ने दिखाई हरी झंडी 
    तिरंगा यात्रा देशप्रेम का संदेश देगी- CM
    भारत तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा- CM 
    140 करोड़ देशवासी खुशहाल होंगे- CM

  • UP uttarakhand News LIVE: सहारनपुर से बड़ी ख़बर 
    भीड़ ने पुलिस टीम पर किया हमला 
    ड्रग तस्करों को पकड़ने गई थी पुलिस 

  • UP uttarakhand News LIVE: कांवड़ यात्रा के स्वागत का विरोध 
    मुस्लिम युवक को जान से मारने की धमकी 
    मुस्लिम समाज के लोगों ने किया विरोध

  • UP uttarakhand News LIVE: डेरा प्रमुख को 21 दिन की फरलो मिली
    गुरमीत राम रहीम आश्रम पहुंचा
    डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा पहुंचा
    रोहतक की सुनारिया जेल से बागपत पहुंचा

  • UP uttarakhand News LIVE: बुलंदशहर के कचहरी परिसर में पानी
    नगर पालिका के दावे फेल
    VIP एरिया में जलभराव

  • UP uttarakhand News LIVE: अचानक धंस गई मकान की फर्श
    तख्त पर बैठा शख्स जमीन की नीचे पहुंचा
    20 फीट नीचे धंस गया फर्श
    मकान के नीचे गुजर रही है मैट्रो टनल

  • UP uttarakhand News LIVE: ट्रक और बस की टक्कर
    बस में सवार कई यात्री हुए घायल
    घायलों को CHC में कराया भर्ती

  • UP uttarakhand News LIVE: सहारनपुर
    नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर हमला
    पुलिस के साथ मारपीट एवं गाड़ी में तोड़फोड़ की भी सूचना
    भारी पुलिस फोर्स गांव में कर रही है सर्च ऑपरेशन
    थाना नकुड के घाटमपुर की घटना

  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ:  उत्तर प्रदेश को जल्द कई नेशनल हाईवे की सौगात मिल सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग की समीक्षा बैठक में नेशनल हाईवे के विस्तार की मांग रखी. सीएम योगी ने प्रदेश में 10 नए राष्ट्रीय मार्गों (कॉरिडोर) को बनाने का भी प्रस्ताव रखा. जिनमें कुछ राजस्थान, झारखंड, नेपाल, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ेंगे. 

    सीएम योगी ने कहा प्रदेश में ज्यादातर हाईवे पूरब से पश्चिम को जोड़ने वाले हैं. उन्होंने यूपी में उत्तर से दक्षिण नेशनल हाईवे बनाने की बात कही. सीएम ने साथ ही केंद्र को यूपी में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लागू करने में आने वाली दिक्कतों का समय पर समाधान करने का भी आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार के लिए विभागीय भूमि मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा, राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार नहीं रुकेगा.

  • UP uttarakhand News LIVE: हिंदुओं का नामोनिशान मिटाने की साजिश?
    हिंदू बस्तियों में उन्मादी लगा रहे आग
    पंचगढ़ के दो गांवों में आगजनी 
    लक्ष्मीपाड़ा में की गई आगजनी  

     

  • UP uttarakhand News LIVE: आगरा-अज्ञात वाहन ने ली बाइक सवारों की जान
    एक बाइक पर सवार 3 युवक निवासी राहुल नगर बोदला कमल पुत्र ब्रह्मानंद उम्र करीब 24 वर्ष, दीपक पुत्र रामेश्वर सिंह 25 वर्ष , विमल पुत्र नरेश सिंह 23 वर्ष मथुरा से लौट रहे थे . आगरा लौटते समय रात्रि को रूनकता चौकी के सामने किसी अज्ञात वाहन से टकरा गए. क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक कमल व दीपक की मौके पर हुई मौत. विमल घायल बताया जा रहा है.राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के परिजनों को दी सूचना. परिजनों  सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंचे.पुलिस ने मौके पर हुई मौत कमल व दीपक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.विमल को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल. राहुल नगर बोदला क्षेत्र में छाई शोक की लहर.

     

  • UP uttarakhand News LIVE: सुभासपा ने बदला सिंबल 
    पार्टी ने बदला चुनाव चिह्न
    छड़ी के बदले अब चाबी चुनाव चिह्न  
    ओपी राजभर फिर पार्टी अध्यक्ष 

  • UP uttarakhand News LIVE: रायबरेली से बड़ी ख़बर 
    एक गांव में 7 घरों से 26 लोग बीमार 
    मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम 

  • UP uttarakhand News LIVE: पाकिस्तान में फंसा रामपुर का परिवार
    दो साल से फंसा..वापसी का इंतजार
    टूरिस्ट वीजा खत्म होने से फंसे 5 लोग
    पीएम मोदी से परिवार लगा रहा गुहार

     

  • UP uttarakhand News LIVE: मेरठ के लोहिया नगर से बड़ी ख़बर 
    अपहरण की गुत्थी 3 घंटे में सुलझी 
    अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद 

     

  • UP uttarakhand News LIVE: ADO समाज कल्याण सुल्तानपुर सस्पेंड 
    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली पर ADO को सस्पेंड किया गया. वहीं समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने सभी जिलों में सामूहिक विवाह के 10% मामलों के आकस्मिक परीक्षण के निर्देश जारी सामूहिक विवाह योजना जांच मामले में 31 आवेदक अपात्र मिले थे जिसके बाद ADO पर कार्यवाई की गई है.

  • UP uttarakhand News LIVE: हल्द्वानी : आज़ बंद रहेंगी OPD डॉक्टरों ने किया OPD बंद रखने का ऐलान स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ सकता है बड़ा असर कोलकाता कांड के बाद डॉक्टरों में आक्रोश
  • UP uttarakhand News LIVE: बिजनौर -ट्रक और बस की टक्करटक्कर से बस में सवार कई यात्री हुए घायलघायलों को सीएचसी में कराया भर्तीहरिद्वार से बरेली जाते समय हुआ हादसा. हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीथाना रेहड़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा.

     

  • UP uttarakhand News LIVE: LDA के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारि के ऊपर Anti corruption ने आय से अधिक संपत्ति की FIR दर्ज करा. निश्चित आय स्रोत से अधिक एक करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का है आरोप. एंटी करप्शन को LDA के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ शिकायत मिली थी इसके बाद एंटी करप्शन में कर्मचारी के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई.

     

  • UP uttarakhand News LIVE: प्रदेश में ईवी पॉलिसी के तहत हाइब्रिड वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी पंजीकरण शुल्क माफ करने की तैयारी प्रदेश में भी 8 से 10 फ़ीसदी पंजीकरण शुल्क आदेश जारी होने के बाद हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत ₹400000 तक कम हो जाएगी.

     

  • UP uttarakhand News LIVE: चमोली : बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तीन जगहों पर बाधित , चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका , जोशीमठ मारवाड़ी , बद्रीनाथ कंचन नाला के पास मलबा आने से बाधित हो गया है । मार्ग बाधित होने के कारण बद्रीनाथ , हेमकुंड साहिब यात्रा अभी रुकी हुई है ,और यात्री यात्रा मार्ग में जगह जगह फसे हुए हैं ।
  • UP uttarakhand News LIVE: यूपी में अब एयरपोर्ट पर तैनात की जाएगी QRT प्रदेश के 10 एयरपोर्ट की सुरक्षा में नियुक्त उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की 10 कार्ट आधुनिक हथियारों व जांच उपकरणों से लैस होगी शासन ने इसके लिए 14 करोड रुपए मंजूर किया इस धनराशि से 10 LMG, 5 कॉर्नर शॉट गन 10 स्नाइपर राइफल 20 टैक्टिकल बैलिस्टिक शील्ड , 100 टैक्टिकल पाउच 90 टैक्टिकल होल्स्टर 140 एल्बो व नी पैड 140 स्प्लिंटर प्रूफ गॉगल्स 10 लाइटवेट पोर्टेबल जेनसेट और 100 मल्टीपल टूल किट खरीदे जाएंगे एयरपोर्ट पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कृत तैनात की गई है खतरों को देखते हुए QRT को आधुनिक हथियार दिए गए हैं

     

  • UP uttarakhand News LIVE: बेसिक शिक्षा महानिदेशक का निर्देश बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी BSA को निर्देश दिया कि स्कूलों में किसी भी स्थिति में बच्चों को शारीरिक और मानसिक दंड न दिया जाए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से तय गाइडलाइन का हर हाल में पालन करना होगा स्कूलों को खास तौर पर बताने को कहा गया कि बच्चों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए उनका मीडिया ट्रायल ना किया जाए महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से यह निर्देश सभी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया.
  • UP uttarakhand News LIVE: देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज तिरंगा रैली में लेंगे भाग शाम 5:00 बजे रुड़की में तिरंगा रैली में होंगे शामिल रुड़की के नेहरू स्टेडियम से होकर महाराणा चौक शताब्दी द्वारा तक रहेंगे शामिल भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया है कार्यक्रम.
  • UP uttarakhand News LIVE: देहरादून MDDA की बोर्ड बैठक आज 
    MDDA VC बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में होगी बैठक कई प्रस्ताव पर लगा सकती है मुहर. 279 करोड़ की बहुमंजिला पार्किंग का प्रस्ताव हो सकता है मंजूर. शेल्टर फंड के शासनादेश प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद. आड़त बाजार शिफ्ट करने का रास्ता हो सकता है साफ कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर भी लग सकती है मुहर .
  • UP uttarakhand News LIVE: मंगलवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी बाराबंकी, केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा, प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह औरैया, मोहित बेनीवाल नोएडा, प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य प्रतापगढ़, प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह बाराबंकी, प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर, दिनेश खटीक मेरठ, केपी मलिक बागपत, श्रीमती गुलाब देवी संभल, बलदेव ओलख रामपुर, सतीश शर्मा बाराबंकी, रजनी तिवारी हरदोई, सुरेश राही सीतापुर, संजय सिंह गंगवार पीलीभीत तथा योगेन्द्र उपाध्याय आगरा में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होगें।

     

  • UP uttarakhand News LIVE: देहरादून-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक सचिवालय में आयोजित होगी
    जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री हिस्सा लेंगे इस मौके पर शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन महिला बाल विकास के साथ कई विभागों के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।  विधानसभा के सत्र को लेकर भी कैबिनेट की बैठक पर चर्चा की जाएगी। सरकार कैबिनेट की बैठक में विधानसभा से संबंधित विधेयक पर भी मुहर लगा सकती है बताया जा रहा है कि तीन महत्वपूर्ण विधेयक इस बार सदन में आ सकते हैं.

     

  • UP uttarakhand News LIVE: मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  आज 5 कालिदास मार्ग से भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित भव्य " बाइक तिरंगा यात्रा" को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

     

  • UP uttarakhand News LIVE: तिरंगा यात्रा में 13 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ तथा राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह मुरादाबाद में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेंगे। 

     

  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ- सीएम योगी आज प्रातः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व अन्य विभागों के 1,036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link