UP Uttarakhand News Highlights: भारत की संस्‍कृति दुनिया में सबसे प्राचीन, गोरखपुर में महंत अवैद्यनाथ की पुण्‍यतिथि पर बोले सीएम योगी

अमितेश पांडेय Sep 15, 2024, 19:36 PM IST

सीएम योगी आज बहराइच जाएंगे. यहां आदमखोर भेड़‍िये के प्रभावित वाले क्षेत्रों का दौरा करेंगे. साथ ही सीएम योगी भेड़‍िये के हमले में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. वहीं, पीएम मोदी 6 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे.

UP Uttarakhand News Highlights Updates: सीएम योगी आज बहराइच जाएंगे. यहां आदमखोर भेड़‍िये के प्रभावित वाले क्षेत्रों का दौरा करेंगे. साथ ही सीएम योगी भेड़‍िये के हमले में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. वहीं, पीएम मोदी 6 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से मलबे में दबकर मरने वालों की संख्‍या 6 हो गई है. दूसरे दिन रविवार को भी रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी रहा. यूपी समेत देशभर में आज इंजीनियर्स डे (Engineering Day 2024) मनाया जा रहा है. 


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मीरजापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • UP-Uttarakhand News LIVE: बारावफात के जुलूस को लेकर एसपी का रूट मार्च

    संभल में बारावफात के जुलूस को लेकर एसपी कृष्ण कुमार ने पुलिस फोर्स और पी ए सी के जवानों के साथ शहर में रूट मार्च किया. संवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण. एसपी कृष्ण कुमार ने माहोल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों को कानूनी कार्यवाही की सख्त चेतावनी दी. संभल सदर कोतवाली इलाके का मामला.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज महाकुंभ 2025 से जुड़ी बड़ी खबर

    पुलिस विभाग का मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड में भूमि पूजन कल. पुलिस विभाग के शिविर के लिए कल होगा भूमि पूजन. भूमि पूजन में पुलिस महकमें के साथ ही अन्य विभाग भी रहेगें शामिल.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: फर्जी ईडी टीम के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

    मथुरा में फर्जी ईडी गैंग मामले में गिरफ्तारी. पुलिस ने फर्जी ईडी टीम के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार. महिला सहित 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. नरेश,गोविंद, जितेश, देवेश और एक महिला गिरफ्तार. व्यापारी के घर फर्जी ईडी अधिकारी बनकर डाली थी रेड. डकैती की योजना के तहत फर्जी ईडी अधिकारी बनकर गए थे 6 लोग. थाना गोविंद नगर पुलिस ने की गिरफ्तारी.

  • UP Uttarakhand News LIVE: नाग के साथ देव पसवा का नृत्य 
    गले में नाग डालकर नृत्य 
    जिसने देखा वो रह गया दंग 
    वायरल हो रहा वीडियो 

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड में लोकपाल नियुक्ति की कवायद तेज
    लोकपाल नियुक्ति समिति की बैठक हुई 
    सीएम धामी की अध्यक्षता में बैठक हुई 

  • UP Uttarakhand News LIVE: बारिश के बाद बढ़ा खतरा 
    खतरे की जद में चिकित्सालय 
    कभी भी हो सकता है हादसा 
    भूस्खलने से प्रभावित भवन 

  • UP Uttarakhand News LIVE: जंगली जानवर के हमले में दो लोग घायल
    पथार रंगधार पूरवा में मासूम पर हमला
    खजूरी टेपरा गांव में मजदूर पर हमला

  • UP Uttarakhand News LIVE: पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में मिला शव
    पिछले 5 दिनों से पंप पर खड़ा था ट्रक
    ट्रक से बदबू आने पर दी पुलिस को सूचना

  • UP Uttarakhand News LIVE: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
    25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली
    1 पिस्टल, कारतूस, बाइक बरामद

  • UP Uttarakhand News LIVE: बारावफात को लेकर निगरानी
    टीले वाली मस्जिद के पास निगरानी
    ड्रोन से निगरानी की जाएगी
    ताकि कोई टकराव ना हो

  • UP Uttarakhand News LIVE: महंत अवैद्यनाथ की 10वीं पुण्यतिथि पर सम्मेलन
    सम्मेलन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
    'भारत की संस्कृति दुनिया में सबसे प्राचीन'
    'हमारी परम्परा जियो और जीने दो'
    'गुलामी की मानसिकता हम पर हावी'
    'गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना है'

  • UP Uttarakhand News LIVE: कन्नौज में 'सर तन से जुदा' की साजिश!
    2 हिंदू युवकों की गर्दन काटने की कोशिश
    चांद मियां नाम के युवक पर हमले का आरोप
    दोनों युवकों पर अलग-अलग जगहों पर हुए हमले

  • UP Uttarakhand News LIVE: पिथौरागढ़ के घाट से बड़ी खबर
    400 लोगों का SDRF ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
    लैंडस्लाइड के कारण फंस गए थे 400 यात्री

  • UP Uttarakhand News LIVE: ग्रीन होम रेजिडेंसी कॉलोनी पानी-पानी
    फ्लैट से निकलना हो गया दुश्वार
    दो से तीन फीट तक भरा पानी

  • UP Uttarakhand News LIVE: हरदोई रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर
    रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही
    टूटी ट्रैक से गुजरी दो ट्रेनें
    हजारों रेलयात्रियों की जान खतरे में डाली
    रेल अधिकारियों को थी टूटी ट्रैक की जानकारी

  • UP Uttarakhand News LIVE: नोएडा DM का एक्स हैंडल हैक करने वाला गिरफ्तार
    यूपी के गौतमबुद्ध नगर के DM का आधिकारिक एक्स हैंडल हैक करने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नोएडा थाना सेक्टर- 20 पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. बता दें कि डीएम का अकाउंट हैक करके आरोपी ने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इसका स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद DM ने मामला दर्ज कराया था.  

  • UP Uttarakhand News LIVE: फतेहपुर में युवती की हत्या से मचा हड़कंप
    सिर कुचलकर उतारा गया मौत के घाट
    मामले की जांच में जुटी पुलिस  
    20 से 21 साल बताई जा रही मृतका की उम्र
    शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
    बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जफराबाद गांव के बाईपास की घटना

  • UP Uttarakhand News LIVE: मेरठ में फर्जी प्रमाणपत्र से एडमिशन!
    दूसरे जिले से बनाए गए फर्जी सर्टिफिकेट!
    पैसे लेकर किया गया एडमिशन!

  • UP Uttarakhand News LIVE: हमीरपुर में जंगली जानवरों का आतंक
    जंगली जानवर ने पशुबाड़े में घुसकर दो दर्जन से अधिक भेड़ों को उतारा मौत के घाट
    1 दर्जन के आसपास भेड़ों के बच्चे लापता होने की आशंका
    भेड़ों की गर्दन और पेट में मिले हैं जंगली जानवरों के पंजों के निशान
    जंगली जानवर के हमले की खबर से इलाके में दहशत का माहौल
    ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
    हमले में मारी गयी 26 भेड़ों का कराया जा रहा है पोस्टमार्टम
    वन विभाग जंगली जानवर की शिनाख्त करने में जुटा
    बिवांर थानाक्षेत्र के पाटनपुर गांव का मामला

  • UP Uttarakhand News LIVE: पिथौरागढ़ हाईवे पर लैंडस्लाइड
     पथौड़ागढ़ टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैतलकोट के पास लैंडस्लाइड
    लैंडस्लाइड के कारण फिलहाल मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया हैं

  • UP Uttarakhand News LIVE: पर्यटक द्वारा ताजमहल में पेशाब करने का मामला गरमाया
    आगरा में ताजमहल पर गंगाजल और गाय का गोबर लेकर पहुंची हिंदूवादी
    पुलिस ने युवक को पश्चिमी गेट वैरियर पर रोका
    प्रदेश संयोजक हिन्दू महासभा का पदाधिकारी हैं गोपाल चाहर
    ताजमहल में गंगाजल और गाय का गोबर ले जाने को लेकर जिद्द पर अड़े
    पेशाब करने वाली जगह को गाय के गोबर और गंगाजल से किया जाएगा शुद्ध - गोपाल चाहर
    अधिकारियों के आदेश कोई गंगाजल और गाय का गोबर नहीं जायेगी अन्दर
    ताजमहल पश्चिमी गेट का पूरा मामला

  • UP Uttarakhand News LIVE: मेरठ बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी
    अब तक बच्ची समेत 9 लोगों की मौत 
    मलबे में परिवार के 14 लोग दबे थे 

  • UP Uttarakhand News LIVE: महोबा में गणेश प्रतिमा के विर्सजन के दौरान विवाद
    दो  समुदाय के बीच जमकर मारपीट
    पटाखा मकान में गिरने पर मारपीट
    पूरे मामले की एसपी ने दी जानकारी 

  • UP Uttarakhand News LIVE: शारदा की बाढ़ में फंसा युवक
    मौत के मुंह से निकला युवक!
    आधा घंटे तक तेज धार में फंसा रहा युवक

  • UP Uttarakhand News LIVE: गाजीपुर में गंगा का रौद्र रूप!
    गंगा नदी का बढ़ रहा जलस्तर
    फिलहाल गंगा का जलस्तर 61.860 मीटर

  • UP Uttarakhand News LIVE: नर्मदा नदी का जलस्तर और बढ़ा
    लगातार बारिश से मचा हाहाकार
    नदी के किनारे गांवों में अलर्ट

  • UP Uttarakhand News LIVE: यूपी में एक दर्जन पीसीएस अफसरों के तबादले
     
    लखनऊ : यूपी में योगी सरकार ने एक दर्जन PCS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. PCS अंजू कटियार को ओएसडी राजस्व परिषद बनाया गया है. वहीं, PCS संजीव ओझा को ADM प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाया गया है. PCS महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को MD राज्य चीनी निगम मुंडेरवा बनाया गया है. PCS अरुण कुमार को एडीएम E बदायूं बनाया गया है. PCS देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया है. PCS शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मडल बनाया गया है. PCS सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बनाया गया है. PCS अजय कुमार तिवारी को CRO वाराणसी बनाया गया है. PCS भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है. PCS रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया है. PCS प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है. PCS शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया है. PCS राकेश कुमार गुप्ता को आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है. UP में सीनियर और जूनियर PCS अफसर का और तबादला होगा
  • UP Uttarakhand News LIVE:  कानपुर सबसे फ‍िसड्डी, बीजेपी सदस्‍यता अभियान में अवध क्षेत्र पहले स्‍थान पर 

    लखनऊ : भाजपा की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में कानपुर क्षेत्र सबसे फिसड्डी रहा है. अवध क्षेत्र पहले स्थान पर रहा. दो सितंबर से शुरू हुए अभियान में अभी तक यूपी में 65 लाख से अधिक सदस्य बने. भाजपा ने प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: दो मुख्‍य अभियंता समेत बिजली विभाग के 9 अफसरों पर गिरी गाज 

    लखनऊ : योगी सरकार ने भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त दो मुख्‍य अभियंताओं समेत बिजली विभाग के 9 अफसरों को निलंबित कर दिया है. अलीगढ़ में इंजीनियरों ने फर्म से मिलीभगत कर खराब गुणवत्ता की सामग्री की सप्लाई लेने का काम किया. मेरठ में पार्कों के सुंदरीकरण के काम में अधीक्षण अभियंता पर 2.5 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: कन्‍नौज हाईवे पर ब्रेजा कार और ट्रक की टक्‍कर में दो की मौत 

    कन्नौज : कन्‍नौज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक ब्रेजा कार और ट्रक की टक्‍कर में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने दोनों शव कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिला कारतूस, यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया 

    लखनऊ : लखनऊ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया. यात्री की पहचान शोएब अहमद के रूप में हुई है जो बहराइच से लखनऊ एयरपोर्ट आया था. कारतूस संबंधित कागज ना दिखा पाने के करण सरोजनी नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सरोजनी नगर पुलिस ने शोएब अहमद को हिरासत में ले लिया है. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में तैनात इंस्‍पेक्‍टर का प्रयागराज में मिला शव, हड़कंप 
     
    प्रयागराज : लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा का बस के अंदर शव मिलने से हड़कंप मच गया. बीती रात लखनऊ से मीरजापुर जाने वाली बस में वह सवार हुए थे. सुबह बस प्रयागराज के जीरो रोड़ बस स्टेशन पहुंची तो सीट पर वह मृत हालत में पाए गए. कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज द‍िया है. इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. वह मूल रूप से पश्चिमी यूपी के रहने वाले थे.  इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा ने हाल ही में प्रयागराज से ट्रांसफर होकर लखनऊ गए थे. प्रयागराज में माफिया के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन में भी अहम भूमिका निभाई थी.
  • UP Uttarakhand News LIVE: महोबा में गणेश प्रतिमा विर्सजन के दौरान बवाल, पथराव 

    महोबा : महोबा में गणेश प्रतिमा के विर्सजन के दौरान बवाल हो गया. मूर्ति विसर्जन में जा रहे श्रद्धालुओं पर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पथराव कर दिया गया. पानी की बाल्टियां फेंकी गईं. घटना से आक्रोशित हिंदू संगठन ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा किया. हिंदू संगठन के पदाधिकारी कोतवाली में डेरा डाले हुए हैं. कोतवाली क्षेत्र के कसौराटोरी इलाके की घटना बताई जा रही है. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी आज बहराइच दौरे पर रहेंगे

    बहराइच : सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज बहराइच जाएंगे. यहां आदमखोर भेड़‍िये के हमले से मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: हफ्ते में 6 दिन चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन, मंगलवार का रहेगी निरस्‍त 

    लखनऊ : 16 सितंबर से नई वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन होने लगेगा. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. गाड़ी संख्या-22500 कैंट स्टेशन से सुबह 6.20 बजे चलकर 7 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 8.15 बजे सासाराम, 9.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, पूर्वाह्न 11.30 बजे किउल, दोपहर 1.15 बजे जसीडीह स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1.40 बजे देवघर पहुंचेगी. 

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: देवघर से वाराणसी के लिए नई वंदे भारत ट्रेन का ये होगा रूट 

    लखनऊ : देवघर से वाराणसी के लिए चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन जसीडीह, किउल, नवादा, गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्‍शन होते हुए रात 9 बजे वाराणसी पहुंचेगी. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: देवघर से वाराणसी के लिए नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात 

    लखनऊ : पीएम मोदी आज देवघर से वाराणी के लिए नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं. वह टाटानगर से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद कल यानी 16 सितंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से चलने लगेगी.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link