UP Uttarakhand News Highlights: कानपुर में फ‍िर ट्रेन पलटाने की कोशिश, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

अमितेश पांडेय Sep 22, 2024, 23:17 PM IST

UP Uttarakhand News Highlights Updates: पितृपक्ष का आज पांचवां दिन है. आज अविवाहित मृत लोगों का श्राद्ध किया जाएगा. वहीं, योगी आदित्‍यनाथ हरियाण में आज कई चुनावी जनसभा करेंगे.

UP Uttarakhand News Highlights Updates: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज हरियाणा जाएंगे. सीएम योगी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जींद, सोनीपत, करनाल में रैली करेंगे. इसके अलावा वह नरवाना और राय विधानसभा में भी चुनावी जनसभा कर बीजेपी प्रत्‍याशियों के लिए वोट मांगेंगे. वहीं, आज पितृपक्ष का पांचवां दिन है. आज कुंवारा पंचमी का श्राद्ध है.   


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मीरजापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • UP Uttarakhand News LIVE: एक करोड़ 31 लाख की अफीम बरामद
    शाहजहांपुर। एक करोड़ 31 लाख की अफीम बरामद। दो अफीम तस्कर गिरफ्तार। कई जनपदों में करते थे अफीम की सप्लाई। थाना काँट पुलिस ने की कार्यवाही।

  • UP Uttarakhand News LIVE: एक करोड़ 31 लाख की अफीम बरामद
    शाहजहांपुर। एक करोड़ 31 लाख की अफीम बरामद। दो अफीम तस्कर गिरफ्तार। कई जनपदों में करते थे अफीम की सप्लाई। थाना काँट पुलिस ने की कार्यवाही।

  • UP Uttarakhand News LIVE: अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश
    कुशीनगर - अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश - एक पीकप वाहन से 24 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद - वाहन सहित बरामद शराब कि कीमत 9 लाख से अधिक - पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार - पड़रौना कोतवाली अंतर्गत बांसी पुलिस चौकी के पास का मामला।

  • UP Uttarakhand News LIVE:  ढोल नगाड़ों के साथ अपराधी की प्रॉपर्टी कुर्क करने पहुंची पुलिस 

    आगरा: ढोल नगाड़ों के साथ अपराधी की प्रॉपर्टी कुर्क करने पहुंची पुलिस लोहामंडी निवासी कुख्यात अपराधी है अलीशेर कुरैशी अपराधी की एक करोड़ 20 लाख की प्रॉपर्टी कुर्क गंभीर धाराओं में दर्ज थे अलग अलग थानों में 22 मुकदमे बलवा, फिरौती, लूट, आम्स एक्ट, गुंडा एक्ट, ग्रह वेधन के दर्ज थे मुकदमे दो बार गुंडा एक्ट और गैंगस्टर भी लग चुकी है अभियुक्त पर थाना लोहामंडी, ताजगंज, जगदीशपुरा, हरिपर्वत शाहगंज में दर्ज थे मुकदमे पुलिस द्वारा 7 सीएलए भी लग चुकी है अभियुक्त पर एसीपी लोहामंडी सहित सर्किल का फोर्स रहा मौजूद थाना जगदीशपुरा बोदला सैक्टर.

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: सपा सांसद अवधेश प्रसाद का आया बयान

    सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर मुकदमा दर्ज होने का मामला. सपा सांसद अवधेश प्रसाद का आया बयान. कहा बेटे पर लगा आरोप निराधार बेबुनियाद. राजनीति से प्रेरित है मुकदमा. अखिलेश यादव ने मेरे बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में दिया है टिकट. मिल्कीपुर विधानसभा में सपा जीत रही है. इसलिए भाजपा बेचैन है. मेरे बेटे पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है. थाना रौनाही क्षेत्र के हाजीपुर बरसेंडी गांव में रौनाही पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार से एक आवेदक दुखीराम की मौत हो गई. इस आंदोलन को दबाने के लिए भाजपा साजिश कर रही है.

  • UP Uttarakhand News LIVE: ढोल नगाड़ों के साथ अपराधी की प्रॉपर्टी कुर्क

    आगरा में ढोल नगाड़ों के साथ अपराधी की प्रॉपर्टी कुर्क करने पहुंची पुलिस. लोहामंडी निवासी कुख्यात अपराधी है अलीशेर कुरैशी. अपराधी की एक करोड़ 20 लाख की प्रॉपर्टी कुर्क. गंभीर धाराओं में दर्ज थे अलग अलग थानों में 22 मुकदमे. बलवा, फिरौती, लूट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट, ग्रह वेधन के दर्ज थे मुकदमे. दो बार गुंडा एक्ट और गैंगस्टर भी लग चुकी है अभियुक्त पर. थाना लोहामंडी, ताजगंज, जगदीशपुरा, हरिपर्वत शाहगंज में दर्ज थे मुकदमे. पुलिस द्वारा 7 सीएलए भी लग चुकी है. अभियुक्त पर एसीपी लोहामंडी सहित सर्किल का फोर्स रहा मौजूद. थाना जगदीशपुरा बोदला सैक्टर.

  • UP Uttarakhand News LIVE: कानपुर घटना में ATS कर रही जांच

    कानपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पर सिलेंडर रखने का मामला. घटना स्थल पर पहुंचे ADG रेलवे. मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है. तो वहीं मामले की जांच कमिश्नरी पुलिस और रेलवे पुलिस कर रही है. इसके साथ ही घटना स्थल पर पहुंची ATS की टीम. घटना स्थल का किया मुयायना. लोगों से ATS कर रही है पूछताछ. प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर 5 kg का सिंलेडर रखा गया था.

  • UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में मत्सय पालकों के लिए वेबसाइट लांच

    मत्स्य पालकों के लिए वेबसाइट लांच हुई. यूपी के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने लांच की वेबसाइट. अब मत्स्य पालन की योजनाओं के क्रियान्वयन में होगी आसानी. निदेशालय तक दौड़ लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत. बहुउद्देशीय मत्स्य पालक समितियों के गठन का भी रास्ता साफ हुआ. मंत्री संजय निषाद ने गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. तालाबों का ठेका पट्टा स्थानीय समितियों को ही मिलेगा. समितियों के पंजीकरण का कार्य अब ऑनलाइन हो सकेगा. निषादराज वोट योजना में भी बदलाव लाया गया. कोई भी मल्लाह अपनी खुद की नाव बनाकर योजना का लाभ ले सकेगा. ऑनलाइन फोटो अपलोड करके डीबीटी से योजना का लाभ ले सकेंगे. ठेकेदारों द्वारा नाव सप्लाई करने में शिकायतें आई थीं.

  • UP Uttarakhand News LIVE: श्रावस्ती में धार्मिक झंडे तो लेकर बवाल

    श्रावस्ती में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर बीती रात हुए बवाल. पुलिस ने मामले में दोनो पक्षों के 44 लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज. पुलिस ने 23 लोगों को हिरासत में लिया. मौके पर काफी संख्या में बीती रात से पुलिस फोर्स तैनात. एसपी ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

  • UP Uttarakhand News LIVE: अयोध्‍या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे के खिलाफ FIR

    अयोध्‍या : अयोध्‍या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह एफआईआर नगर कोतवाली में रवि कुमार तिवारी की तहरीर पर दर्ज की गई है. 

  • UP Uttarakhand News LIVE:  श्रावस्‍ती में धार्मिक झंडा लगाने को बवाल, पथराव के बाद इलाके में फोर्स तैनात 

    श्रावस्ती : श्रावस्‍ती में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय के बीच बवाल हो गया. दोनों समुदायों के बीच जमकर पत्‍थरबाजी की गई. सूचना पर इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई. भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भंगहा की घटना बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों समुदाय के 44 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 23 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. 

  • UP Uttarakhand News LIVE:  केदारनाथ पैदल मार्ग पर फंसे यात्रियों को रेस्‍क्‍यू किया जा रहा 

    रुद्रप्रयाग : केदारनाथ पैदल मार्ग पर शनिवार देर रात चिरवाशा भैरवनाथ मंदिर के पास 15 मीटर पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया. इसके चलते पैदल आवाजाही एक बार फ‍िर ठप हो गई. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,  एसडीआरएफ, एनडीआरफ फंसे लोगों को रेस्‍क्‍यू कर रहा है. 

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: कानपुर में माल गाड़ी पलटाने की साजिश

    कानपुर : कानपुर में रविवार सुबह एक और ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई. रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास की घटना बताई जा रही है. लूप लाइन से कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. घटना के बाद रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगी ट्रेन की पटरी से नीचे उतर गए थे. उस समय भी ट्रैक पर सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई थी. 

     

  • UP Uttarakhand News LIVE:  यूपी में एक अक्‍टूबर से धान खरीद शुरू 

    लखनऊ : एक अक्टूबर से पश्चिमी यूपी और 1 नवंबर से पूर्वी यूपी में धान खरीद शुरू होगी. 20 दिन में 18000 किसानों ने पंजीकरण कराया है. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये वहीं, धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है. सभी जिलों में धान बिक्री के लिए 3411 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: कानपुर देहात में गद्दा फैक्‍ट्री में अग्निकांड में मरने वालों की संख्‍या 6 हुई 

    कानपुर देहात : कानपुर देहात के रनियां क्षेत्र स्थित एक गद्दा फैक्‍ट्री में आग की चपेट में आकर मरने वालों की संख्‍या बढ़ गई है. अग्निकांड में मरने वालों की संख्‍या 6 हो गई है. वहीं, आधा दर्जन मजदूरों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरे दिन जांच में पता चला कि बिना फायर एनओसी के फैक्‍ट्री संचालित हो रही थी. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: नोएडा के सेक्टर 58 से बड़ी खबर 
    फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ 
    शिप में नौकरी दिलाने का देते थे झांसा 
    पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

  • UP Uttarakhand News LIVE: सरकारी दफ्तर में मसाज कराई जा रही
    बाबू साहब को मसाज पसंद है
    सेमरियावां ब्लॉक की तस्वीर 

  • UP Uttarakhand News LIVE:चंदौली के नागनपुर से बड़ी खबर 
    बैंक कर्मी से 4 लाख की लूट 
    बाइक सवार 3 बदमाशों ने की लूट 
    बीसी शाखा पर लेकर जा रहा था कैश 

  • UP Uttarakhand News LIVE: अजीत प्रसाद पर मारपीट के गंभीर आरोप 
    पैसे के लेनदेन, जमीन मामले में मारपीट
    युवक को अगवा कर मारपीट का आरोप 
    पीड़ित रवि तिवारी ने दर्ज कराई FIR 
    सपा सांसद अवधेश के बेटे हैं अजीत प्रसाद 

  • UP Uttarakhand News LIVE: मथुरा में मतांतरण के प्रयास में पांच गिरफ्तार
     ईसाई मिशनरी ब्रज क्षेत्र में भी मतांतरण की कोशिश में जुटी हैं. पुलिस ने शनिवार को छापा मारकर मतांतरण के कार्य में जुटे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक ताइवानी नागरिक सहित सात अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया था, लेकिन जांच में उनकी भूमिका न मिलने पर रिहा कर दिया. गिरफ्तार लोगों के पास से 250 बाइबिल, बैंक पासबुक व ईसाई धर्म से संबंधित साहित्य बरामद हुआ है.

  • UP Uttarakhand News LIVE:'जूस जिहाद' के खिलाफ 'हल्लाबोल'
    आज टीला गांव में महापंचायत का आयोजन 
    संत समाज के लोग करेंगे शिरकत 
    साध्वी निरंजन ज्योति करेंगी शिरकत 

  • UP Uttarakhand News LIVE:मासूम से रेप मामले में रामपुर से बड़ी खबर 
    कोर्ट ने सिर्फ 26 दिन में सुनाया फैसला 
    रेप करने वाले को 20 साल की कैद और 1 लाख का जुर्माना 

  • UP Uttarakhand News LIVE: प्रभारी मंत्रियों की सरकार अफसरों के साथ बैठक में जिला अध्‍यक्ष रहेंगे गायब 

    लखनऊ : प्रभारी मंत्रियों की सरकारी अफसरों के साथ होने वाली बैठकों में भाजपा के जिला या महानगर अध्यक्ष शामिल नहीं होंगे. सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले में संगठन के नेताओं और सरकारी अफसर से अलग-अलग बैठक करनी होगी. उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में चलेंगी 5 क्रूज 

    प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ 2025 में गंगा और यमुना में 5 क्रूज चलाने की तैयारी है. मेला प्राधिकरण ने दो क्रूज की मंजूरी दे दी. वहीं, तीन को लेकर मंथन जारी है. ये क्रूज अरैल, झूंसी और किलाघाट से संचालित किए जाएंगे. बाढ़ का पानी घटने के बाद जेटी के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. महाकुंभ के दौरान पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी.

  • UP Uttarakhand News LIVE: हरियाणा में सीएम योगी के चुनावी रैली को लेकर शेड्यूल जारी 

    लखनऊ : सीएम योगी हरियाणा चुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशियों के लिए वोट मांगेंगे. वह सुबह 11:45 बजे नरवाना विधानसभा में रैली करेंगे. इसके बाद 1:15 बजे राय विधानसभा में चुनावी जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम 3 बजे असंध विधानसभा में लोगों को संबोधित करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link