Ground breaking ceremony in Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की जीबीसी 4.0 को धरातल पर उतारकर हजारों करोड़ों रुपये के निवेश को धरातल में उतारा है. 10 लाख करोड़ की 14 हजार से ज्यादा परियोजनाओं की शुरुआत हुई है. इसमें पूर्वांचल को 29 फीसदी, मध्यांचल को 14 फीसदी को निवेश मिला है.पश्चिमांचल को 52 और बुंदेलखंड में 5 प्रतिशत का निवेश हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की शुरुआत के साथ ही सरकार को यह सफलता मिली है. समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुई थी. जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने रात को उद्योगपतियों के साथ डिनर किया और निवेश को लेकर तमाम संभावनाओं पर बातचीत की.


इन बड़ी कंपनियों के निवेश का ऐलान


टोरंट पावर लिमिटेड: सोनभद्र में 22800 करोड़ का निवेश, रोजगार 4800


ग्रीनको ग्रुप- सोनभद्र में 17181 करोड़ का निवेश, रोजगार 300


IKEA ग्रुप- गौतमबुद्ध नगर में 4300 करोड़ का निवेश, रोजगार 500


लोढ़ा ग्रुप (Lodha Group) - अयोध्या में 3000 करोड़ का निवेश, रोजगार 100


सर्राफ ग्रुप- मुरादाबाद में 1250 करोड़ का निवेश, रोजगार 1250


अशोक लीलैंड (Ashok Leyland)- लखनऊ में 1000 करोड़ का निवेश, रोजगार 500


एडवर्ब टेक्नॉलीज (Adverb Rechnology) - गौतमबुद्ध नगर में 500 करोड़ निवेश, रोजगार 2000


जेएसडब्ल्यू एनर्जी(JSW Energy) - सोनभद्र में 8000 करोड़ का निवेश, रोजगार 840


टाटा टेक्नॉलाजी- लखनऊ में 4200 करोड़ का निवेश, रोजगार 450


वरुण वेबरेज- प्रयागराज, अमेठी, गोरखपुर और चित्रकूट में 3500 करोड़ का निवेश, 1500 रोजगार


सेंचुरी ग्रुप(Century Group) - मुरादाबाद में 4000 करोड़ का निवेश, रोजगार 800


डालमिया सीमेंट(Dalmia Cement)-मिर्जापुर में 3000 करोड़ का निवेश, रोजगार 2500