Agra Lok Sabha Chunav Result: आगरा में एस पी सिंह बघेल या सुरेश चंद कदम, लोकसभा चुनाव रिजल्ट में देखें कौन मारेगा बाजी
Agar Lok Sabha Chunav Result 2024: इस संसदीय क्षेत्र में मतदान 07 मई को हुआ, जिसमें कुल 54.08 प्रतिशत वोट पड़े. मंगलवार दोपहर दो बजे तक दिल्ली में बनने वाली सरकार की तस्वीर भी स्पष्ट हो जाएगी. आगरा लोक सभा चुनाव के सभी अपडेट्स के लिए देखते रहिए यह पेज.
Agra Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE:आगरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले गए. इस बार यहां 53.99 प्रतिशत फीसदी वोटिंग हुई. यह प्रतिशत 2019 की तुलना में कम रहा. आगरा लोकसभा सीट पर 2019 में 59.6 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह प्रतिशत घटकर 54% पर रह गया. बीजेपी ने एस पी सिंह बघेल और सपा ने सुरेश चंद कदम को प्रत्याशी बनाया. बसपा ने प्रत्याशी पूजा अमरोही को उतारा था.
2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Agra Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता- सत्यपाल सिंह बघेल (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी - मनोज कुमार सोनी (बसपा)
2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम
विजेता-रामशंकर कठेरिया
निकटतम प्रतिद्वंदी-नारायण सिंह सुमन (बसपा)
बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
आगरा सीट पर 2019 में बीजेपी ने कब्जा जमाया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह बघेल ने जीत दर्ज की. एसपी सिंह बघेल को करीब 646875 वोट मिले. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के मनोज कुमार सोनी को 435329 वोट मिले थे. बता दें कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी और बसपा का गठबंधन .
विधानसभा में किसका कब्जा
आगरा की 5 विधानसभा सीटों का हाल
आगरा लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें छावनी, आगरा उत्तर, आगरा दक्षिण, एत्मादपुर और जलेसर है. पांच विधानसभा पर करीब 1904698 वोटर हैं. इसमें 864520 महिला और 1040090 वोटर पुरुष हैं. छावनी की बात करें तो यहां वर्तमान में ये सीट भाजपा के कब्जे में है. यहां से जीएस धर्मेश विधायक हैं. इन्होंने सपा के कुंवर चंद को हराया था. आगरा उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी के पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक हैं. आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से वर्तमान में बीजेपी के योगेंद्र उपाध्याय विधायक हैं. एत्मादपुर विधानसभा सीट से भाजपा के धर्मपाल सिंह विधायक हैं. जलेसर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से भाजपा के संजीव कुमार दिवाकर विधायक हैं.
जातीय समीकरण
आगरा को दलित और मुस्लिम वोटरों का गढ़ माना जाता है. दलित वोटर होने के बाद भी यहां से बसपा को कभी फायदा नहीं मिला. आगरा में करीब 3.15 लाख वोटर वैश्य है, अनुसूचित जाति के करीब दो लाख 80 हजार वोटर हैं. मुस्लिम मतदाताओं की बात करें तो यहां करीब दो लाख 70 हजार है. वहीं 1 लाख 30 हजार बघेल वोटरों की संख्या है. वर्तमान में इस सीट से एसपी सिंह बघेल सांसद हैं.